दिनांक 13 मई, 2021


अंक 781

मिलकर काम करेंगे तो मानवता जीतेगी और कोरोना हारेगा - मुख्यमंत्री श्री चौहान

प्रशासन, जन-प्रतिनिधि और स्वयंसेवी संस्थाएँ कोरोना के विरूद्ध मिलकर काम करें
शहडोल संभाग स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि, हम सब मिलकर काम करेंगे तो मानवता जीतेगी और कोरोना हारेगा। उन्होंने कहा कि आज एकजुट होकर कोरोना के विरूद्ध कार्य करने की आवश्यकता है। कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में सबको एकजुट होकर कार्य करना होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैं शहडोल इस तड़प और जुनून के साथ आया हूँ कि, कोरोना संक्रमण समाप्त करना हम सभी का उद्देश्य होना चाहिए। कोरोना संक्रमण को अकेला मुख्यमंत्री दूर नहीं कर सकता, यह कार्य जन-मानस के सहयोग के बिना संभव नही है। आज हम सब को राजनैतिक और वैचारिक मतभेद भुलाकर कोरोना संक्रमण के विरूद्ध कार्य करने की आवश्यकता है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण की लड़ाई में कई समाजसेवी संस्थाएँ बेहतर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़े बगैर हम इस महामारी से निजात नही पा सकते, हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ना है, इसमें प्रदेश के नागरिक सहयोग करें। उन्होंने कहा कि मैं शहडोल संभाग की जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि हम सब मिलकर कोरोना के विरूद्ध लड़ाई लड़ेंगे और लड़ाई जीतेंगे।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज शहडोल में संभाग स्तरीय कोरोना क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह, विधायक श्री जयसिंह मरावी, श्रीमती मनीषा सिंह, श्री शरद कोल, कमिश्नर शहडोल श्री राजीव शर्मा, कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह एवं अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि, कोरोना कर्फ्यू लोगों का जीवन बचाने का कर्फ्यू है, इस कर्फ्यू का पालन होना चाहिए। उन्होंने जन-प्रतिनिधियों से कहा कि, आज उनके जन-प्रतिनिधित्व के समक्ष चुनौती है कि वे अपनी जनता का जीवन कैसे बचायें। उन्होंने कहा कि सभी जन-प्रतिनिधि एवं स्वयंसेवी लोगों से सम्पर्क स्थापित करें तथा उन्हें कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करें। कोरोना टीकाकरण के प्रति भी लोगों को जागरूक किया जाये। उन्होंने कहा कि जन-प्रतिनिधि अपने क्षेत्र में जाकर लोगों को समझाएँ, लोगों का जीवन बचाने के लिए निकलें। उन्होंने कहा कि लोगों के सम्पर्क के दौरान भीड़ लेकर नही जायें, बल्कि प्रशासन की टीम के साथ जायें तथा लोगों तक यह संदेश पहुँचायें कि कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाना और कोरोना कर्फ्यू का पालन करना अति आवश्यक है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मई माह में किसी प्रकार की शादियाँ एवं सार्वजनिक आयोजन न हों, इसकी निरंतर मॉनिटरिंग होना चाहिये। उन्होंने कहा कि, मृतकों के अंतिम संस्कार भी कोरोना प्रोटोकाल के तहत होना चाहिये।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण को हराना है, तो उसे पहचानना होगा। इसके लिए घर-घर सर्वेक्षण का कार्य तेजी से होना चाहिये तथा सर्दी, जुकाम तथा बुखार से पीड़ित मरीजों की निरंतर टेस्टिंग और मॉनिटरिंग होनी चाहिये। शहडोल संभाग के सभी जिलों में राजनैतिक दलों के सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता सर्दी, जुकाम एवं बुखार से पीड़ित व्यक्तियों की जाँच एवं उपचार के लिए प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर कार्य करना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीनेशन सुरक्षा का चक्र है। यह संदेश गाँव के लोगो तक भी पहुँचायें।

शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे, सदस्य आपदा प्रबंधन समिति श्री कमल प्रताप सिंह, श्री आजाद बहादुर सिंह और विधायकों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिये। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल संभाग के सभी कलेक्टरों एवं जन-प्रतिनिधियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना से बचाव के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। साथ ही इन्हें और कैसे कारगर तरीके से प्रभावी बनाया जा सकता है, इस पर चर्चा की। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी, डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. मिलिंद शिरालकर सहित अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

राज्यपाल श्रीमती पटेल ने प्रदेशवासियों को ईद-उल-फितर की बधाई दी

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने प्रदेशवासियों को ईद-उल-फितर की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने प्रदेश की खुशहाली तरक्की और सबके मंगल की कामना की है।

राज्यपाल श्रीमती पटेल ने कहा है कि ईद का त्यौहार शांति, एकता और भाईचारे की भावना को मजबूत करने का संदेश देता है। अपने संदेश में उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण के संकट काल में शासन के बनाये नियमों का पालन करते हुए ईद का त्यौहार मनायें। उन्होंने कहा है कि संकट के दौर में त्यौहार की खुशियाँ गरीब और जरुरतमंद की मदद कर मनाएँ। साथ ही हम सब वर्तमान संकट से जल्द बाहर आये और ऐसी स्थिति फिर कभी पैदा न हो, इसकी दुआ करें।

कोरोना महामारी से जीविकोपार्जन का सहारा छिन चुके परिवारों को प्रदेश सरकार देगी पाँच हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन : मुख्यमंत्री श्री चौहान

नि:शुल्क राशन भी दिया जाएगा
काम-धन्धे के लिए मिलेगा बिना ब्याज का ऋण

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना महामारी से अनेक परिवारों में कोई भी कमाने वाला और पालन-पोषण करने वाला सदस्य जीवित नहीं बचा है। ऐसे परिवारों के सामने जीवन यापन का संकट पैदा हो गया है। बच्चों के पिता एवं अभिभावक और बुजुर्गों के बुढ़ापे की लाठी उनके युवा बेटे तथा परिवार के कमाने वाले सदस्य अब इस दुनिया में नहीं है। जीविकोपार्जन का सहारा छिन चुके ऐसे परिवारों को प्रदेश सरकार द्वारा पाँच हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जायेगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा अनाथ बच्चों, बुजुर्गों और परिवारों को जीवन यापन में कोई परेशानी नहीं होने नहीं दी जायेगी। प्रदेश सरकार पूरा ध्यान रखेगी। अनाथ बच्चों की शिक्षा का नि:शुल्क प्रबंध किया जाएगा, जिससे वे अपनी पढ़ाई बिना बाधा जारी रख सकें। अनाथ बच्चों, बुजुर्गों और परिवारों को पात्रता नहीं होने के बाद भी नि:शुल्क राशन दिया जाएगा। उनके भोजन की समस्या का समाधान होगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अनाथ बच्चों और बुजुर्गों के परिवार और अनाथ हुए परिवार का कोई सदस्य यदि काम-धंधा करना चाहता है तो उसको प्रदेश सरकार की गारंटी पर बिना ब्याज का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। ऐसे दु:खी परिवार जिनका कोई सहारा नहीं है उनका सहारा प्रदेश की सरकार है। अनाथ बच्चे हमारे प्रदेश के बच्चे हैं। इनकी देखभाल प्रदेश करेगा, प्रदेश सरकार करेगी। राज्य सरकार किसी भी बच्चे को बेसहारा नहीं छोड़ सकती है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना महामारी ने कई परिवारों को तोड़ कर रख दिया है। अनेक बच्चों के सिर से उनके माता-पिता, अभिभावक और उनका पालन-पोषण करने वाले परिवार जनों का साया छिन गया है। बच्चों के जीवन यापन की समस्या खड़ी हो गई है। परिवार में कोई कमाने वाला नहीं है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान का कोविड प्रबंधन पर संबोधन

प्रसारण 14 मई को शाम 7 बजे

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कोविड-19 के प्रबंधन के संबंध में प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे। यह संबोधन शुक्रवार 14 मई, 2021 को शाम 7 बजे सभी रीजनल चैनल्स के माध्यम से प्रसारित किया जायेगा। इसी के साथ आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इसका प्रसारण होगा। एनआईसी के वेबकॉस्ट लिंक https://webcast.gov.in/mp/cmeventsके माध्यम से लाखों लोग जुड़ेंगे।

हर कीमत पर बचाना है कोरोना से नागरिको की जिंदगी - मुख्यमंत्री

मुखिया की कोरोना से मृत्यु होने पर परिवार को दी जाएगी 5 हजार रूपये पेंशन
शहडोल मेडिकल कॉलेज, उमरिया एवं अनूपपुर स्वास्थ्य केन्द्रो में आक्सीजन बेड् और आईसीयू बेड् की संख्या बढाने की मुख्यमंत्री ने की घोषणा

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना काल में हर हाल में और हर कीमत पर लोगों की जिंदगी बचाना मध्यप्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। इस दिशा में मध्यप्रदेश सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि इसके सकारात्मक परिणाम भी आने लगे हैं, मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रकरणों में तेजी से कमी आ रही है। उन्होंने कहा कि मैं इस संकल्प के साथ शहडोल आया हूँ कि कोरोना का संक्रमण हम सबको मिलकर समाप्त करना है तथा जो संक्रमित हो गये हैं, उन कारोना मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मिलें, यह सुनिश्चित करना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना को भगाने के लिए हम सबको मिलकर अंतिम प्रहार करना है और कोरोना को सदा के लिए भगाना है। इसके लिए हम सबको मिलकर कोरोना कर्फ्यू का पालन करना होगा, टीकाकरण में सहजता से भाग लेना होगा तथा कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना टीकाकरण के प्रति लोगों में कई भ्रांतियाँ फैली हुई हैं, लोगों की भ्रांतियों को दूर करने के लिए सतत अभियान चलायें। इस अभियान में जन-प्रतिनिधियो की भागीदारी भी सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि किसी परिवार के मुखिया की मौत कोरोना से हो जाती है, तो ऐसे परिवार को प्रदेश सरकार 5 हजार रूपये की पेंशन देगी तथा मुखिया की पत्नी अगर कोई रोजगार स्थापित करना चाहे, तो सरकार उसकी मदद करेगी, ऐसे परिवार के बच्चों का भरण-पोषण एवं शिक्षा का भार प्रदेश सरकार उठायेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज शहडोल में कोरोना से बचाव के लिए किये जा रहे प्रयासों की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में जन-प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण को चिन्हित करने के लिए सैम्पलिंग बढायें। मुख्यमंत्री ने किल कोरोना अभियान की जिलेवार समीक्षा करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण पूरी तरह समाप्त करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। आपदा प्रबंधन समिति, जनपद पंचायत स्तर पर तथा ग्रामों में भी सक्रियता से काम करे, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करायें। बैठक में किल कोरोना अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि किल कोरोना अभियान का उद्देश्य लोगों की सुरक्षा करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अभियान के तहत घर-घर जाकर सर्वें होना चाहिये। सर्दी, जुकाम एवं बुखार वालों का समुचित उपचार होना चाहिये तथा कोरोना की स्थिति पाये जाने पर ऐसे मरीजों का आइसोलेशन होना चाहिये। मुख्यमंत्री ने शहडोल, अनूपपुर एवं उमरिया जिले के कलेक्टरों से किल कोरोना अभियान की प्रगति की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शहडोल संभाग के जिन क्षेत्रों में कोरोना कर्फ्यू नही लगा है, वहाँ कोरोना कर्फ्यू लगाना सुनिश्चित किया जाये। बैठक में शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने सुझाव दिया कि तेंदूपत्ता संग्रहण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित किया जाये तथा संग्रहण केन्द्रों में मास्क पहनना अनिवार्य किया जाये। इसी प्रकार अध्यक्ष नगरपालिका श्रीमती उर्मिला कटारे ने सुझाव दिया कि राशन की दुकानों से राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करायें। विधायक श्री शरद कोल ने सुझाव दिया कि ग्रामीण क्षेत्रो में कोरोना कर्फ्यू का पालन सुनिश्चित किया जाये तथा टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक किया जाये। बैठक में विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह ने सुझाव दिया कि ग्रामीण क्षेत्रो में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जाये। आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री कमल प्रताप सिंह ने सुझाव दिया कि कोरोना पॉजिटिव लोगों की जानकारी समय पर मुहैया कराने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के सूचना तंत्र को सक्रिय किया जाये। सदस्य श्री आजाद बहादुर सिंह ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिये।

समीक्षा के दौरान कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने बताया कि कोरोना मरीजों के उपचार के लिये शहडोल मेडिकल कॉलेज, उमरिया और अनूपपुर में ऑक्सीजन सिलेण्डरों की समुचित व्यवस्था है, वर्तमान में शहडोल संभाग में ऑक्सीजन सिलेण्डर की कहीं कमी नही है। बैठक में कमिश्नर ने बताया कि मेडिकल कॉलेज शहडोल में 123 नर्सों की भर्ती की गई है तथा 4 डॉक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ की भी भर्ती की गई है।

मेडिकल कॉलेज शहडोल में बढ़ायी जायेगी सीटी स्केन और एमआरआई मशीन

बैठक में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि मध्यप्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 5 करोड 29 लाख डोज के ऑर्डर दिए गये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेज शहडोल में सीटी स्केन मशीन, एमआरआई मशीन तथा 180 ऑक्सीजन के बेड्स बढ़ाये जायेंगे तथा अनूपपुर जिले में 30 ऑक्सीजन बेड्स एवं 10 आईसीयू बेड्स बढाये जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उमरिया में 40 ऑक्सीजन बेड्स तथा 30 आईसीयू बेड्स बढाये जायें तथा शहडोल, उमरिया एवं अनूपपुर में 6-6 वेंटीलेटरयुक्त बेड्स बढाये जायेंगे।

बैठक में विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी, कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी, डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. मिलिंद शिरालकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने कोरोना वॉलिंटियर को संकेतिक रूप से वितरण किया किट

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज शहडोल भ्रमण के दौरान कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में 'मैं कोरोना वॉलिंटियर्स'' अभियान के प्रगति की समीक्षा की तथा संकेतिक रूप से वॉलेंटियर्स को किट का वितरण किया तथा वालेंटियर्स से कोरोना संक्रमण बचाओ संबंधी किये जा रहे जन-जागरूकता के संबंध में पूछताछ की।

मुख्यमंत्री की उपस्थिति में किया गया एंबुलेंस को रवाना

मुख्यमंत्री श्री चौहान की उपस्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ब्यौहारी को विधायक ब्योहारी द्वारा विधायक निधि से दी गई एंबुलेंस को विधायक ब्यौहारी श्री शरद कोल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

किल कोरोना अभियान जारी रहा तो टूटेगी संक्रमण की चेन - मुख्यमंत्री श्री चौहान

रीवा में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किल कोरोना अभियान जारी रखने से कोरोना संक्रमण की चेन टूटेगी। रीवा संभाग में कोरोना की पॉजिटिविटी दर में लगातार कमी हो रही है। सब मिलकर प्रयास करेंगे तो मई माह में ही विन्ध्य क्षेत्र से कोरोना को पराजित करने में सफल होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज रीवा में जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मेडिकल कॉलेज रीवा तथा संजय गांधी हॉस्पिटल में वेंटिलेटर एवं 100 ऑक्सीजन सप्लाई बेड की वृद्धि की जायेगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी ऑक्सीजन सप्लाई बेड की संख्या बढ़ायें। रीवा में प्रशासन और जन-प्रतिनिधियों के साथ मिलकर सामाजिक संगठन तथा आमजन कोरोना को हराने के लिये सराहनीय प्रयास कर रहे हैं। हमने 15 दिनों तक जनता कर्फ्यू के निर्देशों का पालन किया तो कोरोना की चेन अवश्य टूटेगी। शादी-विवाह तथा अन्य बड़े समारोहों से कोरोना संक्रमण के बढ़ने का खतरा रहता है, इसलिये मई माह में शादियाँ न करें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उत्तरप्रदेश की सीमा से जुड़े क्षेत्र पर विशेष ध्यान दें। जिले में गंभीर रोगों के लिये पर्याप्त बेड तथा ऑक्सीजन उपलब्ध है। कोविड केयर सेंटरों में भी कम संक्रमित रोगियों के लिये व्यवस्था की गई है। संक्रमण रोकने के साथ कोरोना टीकाकरण के लिये भी जागरूकता अभियान चलायें। ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण जागरूकता के लिये जन-प्रतिनिधि, सामाजिक संगठन, कोरोना वालेंटियर तथा स्व-सहायता समूह मिलकर प्रयास करें। विधायक खण्डस्तरीय आपदा प्रबंधन समिति में कोरोना संक्रमण रोकने के उपायों की समीक्षा करें। ग्राम स्तर का भी आपदा प्रबंधन दल सक्रिय प्रयास करेगा तो हम शीघ्र ही कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण प्राप्त कर लेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कोविड कल्याण योजना से गरीब और मध्यम वर्ग के कोरोना पीडि़तों को नि:शुल्क उपचार की व्यवस्था करायें। इसमें जिले के रोगियों की उपचार सुविधा वाले सभी निजी अस्पतालों को जोड़ें।

जन-प्रतिनिधियों ने दिये सुझाव

विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने सब्जी एवं फल बिक्री के लिये किसानों तथा व्यापारियों को सुविधाजनक समय में बिक्री की व्यवस्था का सुझाव दिया। रीवा के लिये कोरोना मामलों के प्रभारी मंत्री श्री रामखेलावन पटेल ने कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं एवं लॉकडाउन के संबंध में विचार रखे। सांसद श्री जनार्दन मिश्र ने कहा कि होम आइसोलेशन के 99 प्रतिशत रोगी ठीक हो रहे हैं। होम आइसोलेशन रोगियों के लिये शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है। सांसद ने आपदा से निपटने के लिये पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराने का सुझाव भी दिया। पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि अस्पतालों में बेडों की संख्या में लगातार वृद्धि की जा रही है। बैठक में विधायकों ने कोरोना मरीजों के उपचार के लिये व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के सुझाव दिये।

कमिश्नर श्री अनिल सुचारी तथा कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कोरोना संक्रमण को रोकने के उपायों तथा उपचार व्यवस्थाओं की जानकारी दी। बैठक में बताया गया कि रीवा में कोरोना पॉजिटिविटी की दर 30 से गिरकर 16.8 प्रतिशत पर पहुँच गई है। जिले में ऑक्सीजन की आपूर्ति की समुचित व्यवस्था की गई है। जेपी सीमेंट प्लांट के सहयोग से 400 बिस्तरों का कोविड सेंटर तथा 50 ऑक्सीजन सप्लाई बेड का हॉस्पिटल शुरू किया गया है। संजय गांधी हॉस्पिटल में बेडों की संख्या एक माह में 350 से बढ़कर 1033 की गई है। निजी अस्पतालों में भी कोरोना उपचार की व्यवस्था की गई है।

सबके सहयोग से मई माह में ही कोरोना संक्रमण मिटाने का प्रयास होगा सफल - मुख्यमंत्री श्री चौहान

आपदा प्रबंधन दलों को कोरोना नियंत्रण के निर्देश

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा मुख्यालय से संभाग के सभी जिलों की विकासखण्ड एवं ग्राम स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों से वर्चुअल चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विन्ध्य क्षेत्र के निवासी जो मन में ठान लेते हैं उसे कर गुजरते हैं। अब सबने मिलकर कोरोना की चेन को तोड़ने का संकल्प लिया है। सबके सहयोग से मई माह में ही कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में हमे सफलता मिलेगी। विन्ध्य क्षेत्र में बहुत जल्दी कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाया जा सकेगा। सदियों के बाद कोरोना संकट जैसी विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। यह हम सबके लिये कठिन परीक्षा है। हम सब अपने प्रयासों से इस परीक्षा में अवश्य सफलता प्राप्त करेंगे।

जनता कर्फ्यू के निर्देशों का सख्ती से पालन करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना की संक्रमण चेन तोड़ने का एक मात्र उपाय है कि जनता कर्फ्यू के निर्देशों का कठोरता से पालन करें। भीड़ न तो एकत्रित होने दें और न ही भीड़-भाड़ में जायें। शहर के हर मोहल्ले और हर गाँव की आपदा प्रबंधन समिति कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिये प्रयास करे। किल कोरोना अभियान के दौरान हर घर का सर्वे करें। सर्दी-खाँसी अथवा कोरोना के लक्षणों को छुपायें नहीं। तत्काल टेस्ट कराकर उचित दवायें लें। समय पर दवा लेने से कोरोना पूरी तरह से ठीक हो जाता है। सबके प्रयासों से मध्यप्रदेश में एक महीने में पॉजिटिविटी रेट 23 प्रतिशत से घटकर 13 प्रतिशत पहुँच गई है। कुछ जिलों में यह 5 प्रतिशत से नीचे हो गई है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कम संक्रमित रोगियों को होम आइसोलेशन में रखें। जहाँ इसकी सुविधा नहीं है, वहाँ कोविड सेंटर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों में इसकी व्यवस्था करें। मनरेगा के कार्य कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों के साथ चलायें। गाँव में ही कोरोना की चेन तोड़ने का प्रयास करें। होम आइसोलेशन के रोगी यदि गंभीर होते हैं तो तत्काल अस्पताल में भर्ती करायें। रीवा संभाग में पर्याप्त बेड, ऑक्सीजन तथा रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध हैं। संभाग में पॉजिटिविटी रेट लगातार घट रहा है। हमने अगले 15 दिनों तक यदि जनता कर्फ्यू का ठीक से पालन किया और सावधानी बरती तो विन्ध्य क्षेत्र से मई माह में ही कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण हो जायेगा। इसके लिये हमें व्यवहार में सुधार करना आवश्यक है। सभी जन-प्रतिनिधि, सामाजिक संगठन तथा आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य मिलकर प्रयास करेंगे तो हमे सफलता अवश्य मिलेगी।

कोरोना से बचाव का सबसे कारगर साधन है टीकाकरण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना से बचाव का सबसे कारगर साधन टीकाकरण है। टीकाकरण के लिये वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध कराने के प्रयास किये जा रहे हैं। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण जागरूकता के प्रयास करें। लोगों के मन में टीकाकरण की आशंकाओं को दूर करने के लिये लगातार प्रयास करें। हमने मई माह में सावधानी बरती तो जून माह से व्यवस्थायें सामान्य होनी शुरू हो जायेंगी। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम, सांसद श्री जनार्दन मिश्र, विधायक, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। वर्चुअल माध्यम से संभाग के सभी जिलों के विकासखण्ड स्तरीय तथा ग्राम पंचायत स्तरीय आपदा प्रबंधन दल इससे जुड़े रहे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बरगद का पौधा लगाया

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मुख्यमंत्री निवास परिसर में बरगद का पौधा लगाया। मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रतिदिन अपने संकल्प के तहत एक पौधा लगाते हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रीवा में की संभाग के जिलों की कोविड-19 नियंत्रण उपायों की समीक्षा

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा एनआईसी केन्द्र से संभाग के सतना, सीधी एवं सिंगरौली जिलों में कोविड-19 नियंत्रण के उपायों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित जिलों के कलेक्टर से कोरोना संक्रमण नियंत्रण की जानकारी ली तथा क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों, जन-प्रतिनिधियों से संवाद स्थापित कर सुझाव प्राप्त किये।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि सीधी, सतना व सिंगरौली जिला अस्पतालों सहित ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्रों में ऑक्सीजन युक्त बेड के साथ आईसीयू बेड बढ़ाने की कार्ययोजना बनायें, ताकि आपदा के समय में कोरोना संक्रमितों को नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्रों में ही उपचार की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी को सक्रिय करते हुए कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने का कार्य प्राथमिकता से हो। गाँववासी स्वत: ही कोरोना कर्फ्यू का पालन करायें, ताकि इस महामारी से जल्दी निजात मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि विन्ध्य अंचल के रहवासी पूरी दृढ़ता से कोरोना संक्रमण के विरूद्ध लड़ाई में प्रशासन का सहयोग देंगे, तभी हम मई माह में ही 5 प्रतिशत से कम पॉजटिविटी रेट में आ पायेंगे व कोरोना को हटाने में सफल होंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संभाग के जिलों में कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार हुआ है तथा पॉजटिविटी रेट कम हुआ है। जरूरत इस बात की है कि कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से जनता के सहयोग से पालन हो। किल कोरोना अभियान के तहत गांवों के घर-घर में सर्दी, खांसी, जुकाम के मरीजों की पहचान कर उन्हें प्राथमिक उपचार की दवाई की किट दी जाय। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की उचित देखभाल व स्वास्थ्य की नियमित जानकारी ली जाय। उन्होंने टीकाकरण कार्य में गति लाने के निर्देश भी दिये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिलों में शिशु आईसीयू स्थापित करने की बात कही ताकि बच्चों के संक्रमण का इलाज बेहतर ढंग से हो सके।

आईसीयू बेड बढ़ाने के निर्देश

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सतना के जिला अस्पताल में 20 अतिरिक्त आईसीयू बेड, सीधी में 10 आईसीयू बेड तथा सिंगरौली में प्रथम चरण में 30 सहित कुल 50 अतिरिक्त आईसीयू बेड स्थापित करने की कार्ययोजना बनाने के निर्देश संबंधित कलेक्टर्स को दिये। उन्होंने जिलों में ऑक्सीजन की उपलब्धता बेड की स्थिति तथा कोविड केयर सेंटर के विषय में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। श्री चौहान ने अपेक्षा की कि सभी जनप्रतिनिधि व क्राइसेस कमेटी के सदस्य पूरी सक्रियता से कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने व संक्रमितों को समय पर इलाज दिलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करायें।

सतना सांसद श्री गणेश सिंह ने सतना जिला अस्पताल में वेंटिलेटर संचालन का मेडिकल स्टाफ की प्रशिक्षण देने, ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त दवाईयों की उपलब्धता तथा निर्माणधीन मेडिकल कालेज में अस्पताल स्थापना का सुझाव दिया। कलेक्टर सतना अजय कटेसरिया ने बताया कि जिले में पॉजिटिविटी दर घटकर 10 प्रतिशत पर आ गई है। कोरोना नियंत्रण के सभी उपाय सुनिश्चित कराये जा रहे हैं। सीधी जिले की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी से पॉजटिविटी दर व किल कोरोना अभियान की विस्तार से जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि जिले में पॉजटिविटी दर घटकर 17 प्रतिशत पर आ गयी है। विधायक केदार शुक्ल ने 300 अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेण्डर प्रदाय करने का सुझाव दिया। विधायक शरदेन्दु तिवारी ने सीधी जिला अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन सेपरेशन संयंत्र लगाने तथा आईसीयू बेड बढ़ाने एवं विधायक निधि से थर्मामीटर व ऑक्सीमीटर क्रय किये जाने की अनुमति संबंधी प्रस्ताव दिया। सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने बताया कि पॉजटिविटी दर 12 प्रतिशत पर है। ग्रामीण क्षेत्रों में क्वारेंटीन सेंटर बनाये गये हैं। इस दौरान विधायक रामलल्लू वैश्य व रामचरित वर्मा ने ऑक्सीजन की उपलब्धता के साथ अतिरिक्त रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराने की बात कही। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आश्वस्त किया कि शासन स्तर से कोरोना इलाज के लिए सभी संसाधन प्राथमिकता से उपलब्ध कराये जायेंगे। सभी के सहयोग से कोरोना को हटाकर हम सब सामान्य ढंग से जीवन जीने लगेंगे।

रीवा स्थित एनआईसी में इस दौरान पिछड़ावर्ग राज्यमंत्री एवं अल्प संख्यक कल्याण व जिले के कोरोना नियंत्रण हेतु नियुक्त प्रभारी मंत्री श्री रामखेलावन पटेल, कमिश्नर श्री अनिल सुचारी, आईजी उमेश जोगा, कलेक्टर रीवा डॉ. इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह, डीन मेडिकल कालेज डॉ. मनोज इंदुरकर, अपर कलेक्टर इला तिवारी, आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा और सीईओ जिला पंचायत स्वप्निल वानखेड़े उपस्थित रहे।

'मैं कोरोना वालेंटियर'' अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं से मिले मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मोहन सभागार रीवा में आयोजित कोरोना नियंत्रण बैठक के पूर्व 'मैं कोरोना वालेंटियर'' अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों के संबंध में चर्चा की । जन-अभियान परिषद के जिला समन्वयक प्रवीण पाठक ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को जिले में अभियान के अंतर्गत संचालित सामुदायिक सेवा गतिविधियों व कुल पंजीकृत वालेंटियर के संबंध में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने बारी-बारी से कोरोना वालेंटियर से उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों पर चर्चा की। कोरोना वालेंटियर तमन्ना अंसारी ने कोविड मरीजों व जरूरतमंदों को घर-घर भोजन पहुँचाने, सुनीता साकेत ने किल कोरोना अभियान के माध्यम से घर-घर सर्वे करने व संक्रमितों को आइसोलेट कराने में सहयोग करने, सीता सिवते ने घर मे आइसोलेट मरीजों से सम्पर्क कर उन्हें आवश्यक सामग्री पहुँचाने की जानकारी दी। अमर भारती ने घर-घर मे संपर्क कर 45 वर्ष से अधिक आयु के छूटे हुए व्यक्तियों के टीकाकरण कराने व मास्क लगाने हेतु रोको-टोको अभियान संचालित करने की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने सभी से चर्चा उपरांत अच्छे कार्यों के लिए सभी को शुभकामनाएँ दीं। कोरोना वालेंटियर द्वारा सम्मान स्वरूप मुख्यमंत्री को अभियान की कैप भेंट की गई।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ईद-उल-फितर पर दी शुभकामनाएँ एवं बधाई

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ईद-उल-फितर पर्व की सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ और बधाई दी हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह पर्व भाईचारे, प्रेम, शांति, सौहार्द्र, त्याग तथा करूणा की भावना को बढ़ाता है। हम सब न्यायपूर्ण, समरसतापूर्ण और एक समावेशी समाज के निर्माण के लिए प्रेरित होते हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोविड-19 महामारी से मुकाबला करने के लिए सभी नियमों, उपाय, सावधानी और दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील भी की।

रेमडेसिविर इंजेक्शन एवं ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वाले 75 आरोपियों को जेल भेजा

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन और आवश्यक दवाओं की कालाबाजारी और मिलावट करने वालों को बख्शा नहीं जाये। ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाहीं कर जेल भेजा जाये। मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्देशानुसार जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाज़ारी के प्रकरणों में अब तक 75 व्यक्तियों के खिलाफ एनएसए की कार्यवाही कर जेल भेजा गया है। साथ ही चोरबाज़ारी निवारण अधिनियम एवं आवश्यक वस्तु प्रदाय अधिनियम में भी 6 आरोपियों को गिरफ़्तार कर जेल भेजा गया।

गृह विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाज़ारी के एनएसए(रासुका) प्रकरणों में इंदौर के 9, उज्जैन के 9, ग्वालियर के 4, जबलपुर के 4, शहडोल के 4, भोपाल के 2, धार के 2, मंदसौर के 1, छिन्दवाड़ा के 1, और रतलाम जिले के 1 प्रकरण में, इस प्रकार कुल 37 प्रकरण गृह विभाग ने कन्फ़र्म किए।

इनके अलावा रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाज़ारी में इंदौर में 30 और भोपाल में 8 एनएसए आदेश सम्बंधित जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी किए जाकर कुल 38 आरोपियों को गिरफ़्तार कर जेल भेजा गया है।

चोरबाज़ारी निवारण और अत्यावश्यक वस्तु प्रदाय अधिनियम में रेमडेसिविर इंजेक्शन कालाबाज़ारी क़े सम्बंध में जबलपुर में 2, उज्जैन में 2 और सागर में 1 तथा ऑक्सीजन कालाबाज़ारी में सतना में 1 आदेश जारी कर कुल 6 आरोपी गिरफ़्तार कर जेल भेजे गए हैं। एनएसए में 12 माह के लिए और चोरबाज़ारी निवारण अधिनियम में 6 महीने के लिए आरोपी को प्रतिबंधात्मक रूप से गिरफ़्तार कर जेल में रखे जाने के प्रावधान है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर गृह विभाग द्वारा रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन और अन्य आवश्यक दवाओं की कालाबाज़ारी करने वालों पर एनएसए में सख़्त और त्वरित कार्यवाही के निर्देश कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों को दिये गए हैं।

सर्दी, जुखाम, खाँसी, बुखार का कोई मरीज छूटे नहीं, सबकी पहचान कर इलाज करें

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मध्यप्रदेश के कोरोना नियंत्रण मॉडल की प्रति मंगवाई
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना की ‍स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण समाप्त करने के लिए चलाए जा रहे किल कोरोना अभियान के अंतर्गत घर-घर किए जा रहे सर्वे में इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए कि सर्दी, जुखाम, खाँसी, बुखार का कोई मरीज छूटे नहीं। हर मरीज को खोज निकालना है तथा नि:शुल्क मेडिकल किट देकर तुरंत इलाज प्रारंभ करना है। अधिक से अधिक कोरोना टेस्ट कराएं तथा एक-एक मरीज का इलाज करें। सर्वोत्तम इलाज के द्वारा मृत्यु दर को न्यूनतम किया जाए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश के कोरोना नियंत्रण के मॉडल की प्रति मँगाई है। मध्यप्रदेश का मॉडल अन्य राज्यों को भिजवाया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मध्यप्रदेश में कोरोना नियंत्रण के लिए मंत्रीगणों, जन-प्रतिनिधियों, अधिकारीगणों सहित पूरी टीम को बधाई दी है तथा जनता का आभार माना है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वे 14 मई को शाम 7 बजे सभी मंत्रीगणों, जन-प्रतिनिधियों, अधिकारीगण, कोरोना कार्य में लगे हुए पूरे अमले तथा प्रदेश की जनता को सीधे संबोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना‍ नियंत्रण कोर ग्रुप के सदस्यों से चर्चा की तथा प्रदेश के जिलों में कोरोना की‍ स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की। बैठक में कोर ग्रुप के सदस्य, जिलों के प्रभारी मंत्री और अधिकारी उपस्थित थे।

8,419 नए प्रकरण

प्रदेश में 8,419 नए प्रकरण आए हैं, 10,157 मरीज स्वस्थ हुए हैं तथा एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर एक लाख 8 हजार 716 हो गई है। ग्रोथ रेट 1.5% तथा 7 दिन की औसत पॉजिटिविटी 15.6% रह गई है। आज की पॉजिटिविटी 12.7 प्रतिशत है।

कोविड से अनाथ हुए बच्चों के लिए विशेष योजना

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोविड से अनाथ हुए बच्चों के लिए प्रदेश में विशेष योजना बनाई गई है। इसमें ऐसे बच्चों को प्रति परिवार प्रतिमाह 5 हजार रूपए की राशि पेंशन के रूप में दी जाएगी। साथ ही इनकी नि:शुल्क पढ़ाई की व्यवस्था सरकार करेगी, इन्हें नि:शुल्क राशन भी दिया जाएगा। बच्चों के पिता की मृत्यु पर माता को काम-काज के लिए सरकार जीरो प्रतिशत ब्याज पर ऋण दिलवाएगी।

बारिश का अंदेशा, कोविड केयर सेंटर्स व उपार्जित गेहूँ की सुरक्षा करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में बारिश का अंदेशा है, अत: हर जिले में उपार्जित किए गए गेहूँ की सुरक्षा तथा अस्थाई कोविड केयर सेंटर्स की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए।

टेस्टिंग बढ़ाएं

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवाड़ी एवं श्योपुर जिलों की समीक्षा के दौरान दोनों जिलों में टेस्टिंग बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। श्योपुर अस्पताल में आई.सी.यू. बेड्स बढ़ाए जाएं। निवाड़ी जिले में 50 प्रकरण औसत प्रतिदिन आ रहे हैं, ग्रोथ रेट 1.6% तथा साप्ताहिक पॉजिटिविटी 11.9% है। श्योपुर जिले में 61 प्रकरण प्रतिदिन आ रहे हैं, ग्रोथ रेट 1.8% तथा साप्ताहिक पॉजिटिविटी 12.7% है। श्योपुर में 'योग से निरोग' का प्रयोग अच्छा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी जिलों में इसका अधिक से अधिक प्रयोग किए जाने के निर्देश दिए।

2280 मरीजों का मुख्यमंत्री कोविड कल्याण योजना में नि:शुल्क इलाज

प्रदेश में हाल ही में प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री कोविड कल्याण योजना के अंतर्गत आज तक संबद्ध 419 निजी अस्पतालों में 2280 कोविड मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है। शासकीय अस्पतालों एवं अनुबंधित अस्पतालों को मिलाकर कुल 26 हजार 970 कोविड मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने योजना के त्वरित क्रियान्वयन के लिए सभी संबंधितों को बधाई दी।

मंत्री श्री सखलेचा ने किया जावद क्षेत्र के कोविड केयर केंद्रों का निरीक्षण

सरवानिया महाराज में बनेगा 50 बेड वाला कोविड केयर सेंटर
डॉक्टर तथा अस्थाई नर्सिंग स्टाफ की तत्काल व्यवस्था की जाए -श्री सखलेचा

सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी एवं नीमच जिले के कोविड नियंत्रण के प्रभारी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने गुरुवार को नीमच जिले की जावद विधानसभा क्षेत्र के सरवानिया महाराज, डिकेन, रतनगढ़ और सिंगोली में संचालित कोविड केयर केंद्रों का निरीक्षण कर उपचार व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

सरवानिया महाराज के कोविड केयर सेंटर मे वर्तमान में 15 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था है तथा 10 मरीज उपचाररत है इस कोविड- केयर सेंटर से

प्रतिदिन मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे हैं। सरवानिया महाराज के निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री सखलेचा ने उपचार व्यवस्थाओं के साथ ही भोजन व्यवस्था की भी जानकारी ली।उन्होंने डॉ संदीप शर्मा से चर्चा कर मरीजों की संख्या और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की उपलब्धता के बारे में चर्चा की।

मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि इस कोविड केयर सेंटर में जल्द ही तीन और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए जाएंगे।

उन्होंने सरवानिया महाराज में तुरंत कन्संट्रेटर भेजने की व्यवस्था करने और अस्थाई स्टाफ की व्यवस्था करने के निर्देश दिए

सरवानिया महाराज में बनेगा 30 लाख की लागत का स्थाई कॉविड केयर सेंटर

मंत्री श्री सखलेचा ने गुरुवार को सरवानिया महाराज के नगर परिषद परिसर स्वास्थ्य केंद्र के पास प्रस्तावित 30 लाख लागत के 50 बेडेड स्थाई कॉविड केयर सेंटर का निरीक्षण भी किया। उन्होंने नवीन प्रस्तावित कोविड केयर सेंटर के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि कोविड केयर सेंटर का निर्माण जल्द ही शुरू किया जाए ।उन्होंने कहा कि क्षेत्र के रतनगढ़ सिंगोली और जावद डिकेन में भी 50 बेड के स्थाई कोविड- सेंटर बनाए जा रहे हैं जो एक माह में तैयार हो जाएंगे।

प्रवासी मजदूरों को राशन किट वितरित

नीमच के कोविड नियंत्रण के प्रभारी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने सरवानिया महाराज में 10 प्रवासी मजदूरों के परिवार को राशन किट वितरित की ।उन्होंने कहा कि यदि किसी के पास बीपीएल कार्ड या पात्रता पर्ची नहीं है और वह गरीब है तो नगर परिषद उसे भी राशन दिलवाए।

अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही होगी: गृह मंत्री डॉ. मिश्रा

विदिशा विधायक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि वैश्विक आपदा के समय लोगों को भ्रमित करने और अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि लोगों को भ्रमित करने और अफवाह फैलाने वाले वीडियो को जारी करने के एक प्रकरण में विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा है कि भ्रम और अफवाह फैलाने वाला व्यक्ति कितना भी रसूखदार क्यों न हो, किसी प्रकार की रियायत नहीं बरती जाएगी। डॉ. मिश्रा ने बताया कि श्री शशांक भार्गव, विधायक विदिशा द्वारा वॉट्सऐप ग्रुप (विदिशा टूडे कलम का हमला) में विदिशा मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाओं के संबंध में वीडियो जारी किया गया था। जाँच-पड़ताल में पाया गया कि वह तस्वीर मेडिकल कॉलेज विदिशा की नहीं हैं। उन्होंने बताया कि श्री सुरेन्द्र चौहान की शिकायत पर थाना सिविल लाईन, विदिशा में अपराध क्रमांक 350/2021 धारा 188, 505 भादंवि व 54 आपदा अधिनियम 2005 के अंतर्गत दिनांक 12 मई 2021 को कायम कर विवेचना में लिया गया।

कोविड-19 के चलते करें दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना का बेहतर संचालन

- मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने सभी नगर निगम आयुक्तों और मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोविड-19 संक्रमण के चलते दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना का संचालन और भी बेहतर ढंग से किया जाये। प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर 100 दीनदयाल रसोई केन्द संचालित हैं। श्री सिंह ने कहा है कि रसोई केन्द्र अभी भी संतोषप्रद ढंग से काम कर रहे हैं, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में इन्हें और अधिक सुदृढ़ करने की जरूरत है।

श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 महामारी के कारण जिला प्रशासन द्वारा शहरों में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। इस कारण निर्धन वर्ग के परिवार, जो दैनिक मजदूरी और फुटपाथ व्यवसाय इत्यादि करते हैं, उनकी आजीविका प्रभावित हुई है। अत: रसोई केन्द्रों की उपयोगिता ओर अधिक बढ़ गयी है। उन्होंने कहा है कि दीनदयाल रसोई केन्द्रों को निरंतर चालू रखा जाये। इस व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाये। ऐसे निर्धन परिवार, जिन्हें भोजन की व्यवस्था करने में कठिनाई हो, उनको जिला स्तरीय समिति द्वारा निर्धारित सस्ती दरों पर भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाये। वर्तमान परिस्थिति में निकाय पके हुए भोजन के पैकेट के साथ-साथ सूखे राशन के पैकेट भी उपलब्ध कराने पर विचार कर सकते हैं।

दीनदयाल रसोई योजना में जन-भागीदारी को बढ़ाने के लिये योजना के पोर्टल पर ऑनलाइन दान देने की व्यवस्था भी प्रारंभ की गई है। इसका प्रचार-प्रसार कर आम नागरिकों, सामाजिक संस्थाओं और कॉर्पोरेट संस्थाओं से सहयोग प्राप्त किया जा सकता है। केन्द्रों के संचालन के लिये राज्य शासन द्वारा भी अनुदान उपलब्ध कराया जाता है। इस प्रकार से वितरित किये जा रहे फूड पैकेट/सूखे राशन के पैकेट का विवरण एवं प्राप्त सहयोग का विवरण दीनदयाल रसोई केन्द्र के पोर्टल पर भी अवश्य नियमित दर्ज करें।

अधिवक्ताओं के उपचार के लिये को 5 करोड़ रूपये की चिकित्सा सहायता राशि स्वीकृत : डॉ. मिश्रा

अधिवक्ता कल्याण-निधि न्यास समिति की बैठक में लिए महत्वपूर्ण निर्णय

गृह एवं विधि-विधायी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि  अधिवक्ताओं के उपचार के लिए  5 करोड़ रूपये तक की चिकित्सा सहायता राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने बताया कि गत दिवस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई अधिवक्ता कल्याण-निधि न्यास समिति की बैठक में अधिवक्ताओं के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

डॉ. मिश्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश अधिवक्ता सहायता योजना 2021 के तहत कोरोना से गंभीर रूप से संक्रमित अधिवक्ताओं के उपचार के लिए राज्य अधिवक्ता परिषद को 5 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत करने का निर्णय लिया गया हैं। कोरोना से गंभीर रूप से संक्रमित अधिवक्ताओं को राज्य अधिवक्ता परिषद के निर्धारित प्रपत्र प्रस्तुत करने के बाद ईलाज करने वाले अस्पताल के खाते में राशि अंतरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि कोरोना के अतिरिक्त अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित अधिवक्ताओं के उपचार के लिए भी एक करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

डॉ. मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री अधिवक्ता कल्याण स्कीम 2012 के तहत 43 दिवंगत अधिवक्ताओं के परिवार को एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि दिए जाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी 303 दिवंगत अधिवक्ताओं को उक्त योजना के तहत एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की जा चुकी है। 

वर्चुअली आयोजित इस बैठक में प्रमुख सचिव विधि श्री सत्येंद्र सिंह, सचिव न्यायिक श्री गोपाल श्रीवास्तव,  अध्यक्ष राज्य अधिवक्ता कल्याण परिषद जबलपुर डॉ. विजय कुमार चौधरी, सचिव श्री प्रसाद दुबे, महाप्रबंधक एसबीआई सुश्री भावना और अन्य मौजूद रहे।

किसानों के साथ धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी : मंत्री श्री पटेल

नकली खाद बीज का व्यापार करने वालों के विरुद्ध एफआईआर के निर्देश 

किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि  नकली खाद बीज का व्यापार कर किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा है कि  किसानों के साथ धोखाधड़ी  किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। श्री पटेल ने नकली खाद बीज का व्यापार करने वाले व्यापारियों के विरुद्ध फायर करने के निर्देश दिए हैं।

मंत्री श्री पटेल ने बताया हैं कि 12 मई को धार जिले में कृषि विभाग के एक दल ने छापामार कार्यवाही करते हुए  गुजरात के रास्ते नकली बीजों की तस्करी करने वाले एक रैकेट को धर दबोचा है। उन्होंने बताया कि नकली बीजों की खरीद-फरोख्त की लगातार सूचना मिल रही थी। श्री पटेल ने बताया कि जैसे ही विभाग को धार जिले के कुक्षी औऱ मनावर में नकली बीजों के कारोबार संबंधी गोरखधंधे का पता चला विभाग ने त्वरित कार्यवाही कर लगभग 5 क्विंटल कपास के 4 जी अमानक बीज पकड़े। मंत्री श्री पटेल ने बीज बेचने वाली गुजरात की दो कंपनियों और उनसे माल खरीदने वाले व्यापारियों के खिलाफ तकाल एफआईआर दर्ज करवाने के आदेश दिए है।

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने दी ईद-उल-फितर की बधाई

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ईद-उल-फितर पर्व पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। श्री तोमर ने कहा है कि यह पर्व भाईचारे और सौहार्द्र का पर्व है। उन्होंने इस पर्व को कोविड-19 गाइड-लाइन का पालन करते हुए मनाने का आग्रह भी किया है।

मरीज की पहचान कर उसे समय पर इलाज मिले - मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह

दमोह जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में व्ही.सी. के माध्यम से शामिल हुये मंत्री श्री सिंह

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री तथा जिले के कोविड प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कोविड-19 मरीज की समय पर पहचान कर उसे इलाज मिल जाये। उन्होंने कहा अप्रशिक्षित इलाज कर रहे लोगों पर नजर रखी जाये, जिनके इलाज से मरीज की स्थिति खराब हो जाती है। श्री सिंह आज व्ही.सी. के माध्यम से दमोह जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में शामिल होकर दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा ग्राम, जनपद और नगर स्तर पर आपदा प्रबंधन समिति गठित कर सक्रिय कर ली जायें।

 मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जहाँ स्टाफ की आवश्यकता हो, भर्ती कर ली जायें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्देशानुसार हर पात्र व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बन जाये। श्री सिंह ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत कोविड मरीजो को भी निजी और सरकारी अस्पतालों में इलाज दिया जा रहा है, यह स्थानीय स्तर पर भी सुनिश्चित किया जाये।

 मंत्री श्री भूपेन्द सिंह ने जिले के कोविड केयर सेंटर, सामुदायिक और जिला अस्पताल तथा जिले के निजी अस्पतालों में एवं होम आइसोलेट मरीजों को दिये जा रहे, उपचार और ऑक्सीजन की उपलब्धता तथा ऑक्सीजन कॉसेन्ट्रेटर की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में बताया गया ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और प्रतिदिन आपूर्ति हो रही है।

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि छोटे-छोटे कस्बों में लोगों का जमावड़ा होता हैं, वहाँ सख्ती बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा सभी धार्मिक आयोजन, सामाजिक आयोजन एवं शादी-विवाह पर सरकार द्वारा रोक लगाई गई हैं, इस पर सख्ती करने की जरूरत हैं। उन्होंने कहा जिला टीम बहुत अच्छी है, प्रयास करें कोरोना कर्फ्यू का पालन सुनिश्चित हो और दमोह की पॉजिटिवटी रेट कम हो।

श्री सिंह ने कहा कि आयुष्मान कार्ड योजना के तहत सभी पात्र हितग्राहियों के कार्ड बन जायें। सभी बीएमओ की एक बार व्हीसी कर लें, उन्हें स्पष्ट निर्देश दिये जायें कि कोई भी गरीब परिवार में किसी एक का भी आयुष्मान कार्ड है, तो पूरे परिवार का कार्ड उस आधार पर बन सकता है।

  मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सभी उचित मूल्य राशन दूकानों में राशन समय पर पहुँच जाये और लोगों को 5 माह का राशन नि:शुल्क वितरित हो जाये।

  कलेक्टर श्री एस. कृष्ण चैतन्य ने कोविड-19 के तहत कोविड केयर सेंटर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और होम आइसेलेट मरीजो के उपचार की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने ऑक्सीजन सिलेण्डर तथा उसकी नियमित उपलब्धता की जानकारी दी।

दो ऑक्सीजन प्लांट बनेंगे : एक एमपीआरडीसी और दूसरा बीपीसीएल द्वारा

कलेक्टर श्री एस. कृष्ण चैतन्य ने बताया कि जिला मुख्यालय में दो ऑक्सीजन प्लांट बनने हैं, उन पर कार्यवाही चल रही है। उन्होंने बताया एमपीआरडीसी और बीपीसीएल के द्वारा प्लांट लगाए जायेंगे।

इस अवसर पर विधायक हटा पी.एल. तंतुवाय ने पटेरा-हिण्डोरिया में एक्स-रे टेक्नीशियन की पदस्थापना और हटा में ई.सी.जी. व्यवस्था प्रारंभ कराने की बात रखी। इसी क्रम में व्ही.सी. के माध्यम से जुड़कर विधायक जबेरा धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने ऑक्सीजन फ्लोमीटर की माँग रखी। व्ही.सी. के माध्यम से जुड़कर वेयरहाउसिंग लॉजिस्टिक एवं कॉपोरेशन अध्यक्ष श्री राहुल सिंह ने कहा दमोह में ऑक्सीजन प्लांट लगने है। श्री राहुल सिंह ने सब्जी मण्डी वालों की बात रखी और उनका निराकरण करने के लिए कहा।

आई.सी.यू. में 3 मरीज उपचाररत

दमोह जिला अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिये आईसीयू चल रहा है। यहाँ अभी तीन मरीज भर्ती हैं। यह जानकारी सिविल सर्जन डॉ. ममता तिमोरी ने देते हुए बताया कि प्रोटोकॉल के तहत यहाँ मरीज रखे जाते हैं। उन्होंने बताया यहाँ ऑक्सीजन आदि उपलब्ध है। आईसीयू में किसी तरह की समस्या नहीं है।

नोवल कोरोना वायरस (COVID-19) मीडिया बुलेटिन

प्रदेश में तेन्दूपत्ता संग्रहण 15 मई से होगा प्रारंभ

वन मंत्री डॉ. शाह ने की वन विभाग की समीक्षा

वन मंत्री डॉ. कुँवर विजय शाह ने कहा है कि प्रदेश में तेन्दूपत्ता संग्रहण का कार्य 15 मई से प्रारंभ होगा। तेन्दूपत्ता संग्रहण में लगे मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा काम मिले, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। वन मंत्री डॉ. शाह खण्डवा जिला मुख्यालय से वेब लिंक के जरिये विभाग की समीक्षा कर रहे थे।

वन मंत्री ने निर्देश दिये कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि तेन्दूपत्ता संग्रहण कार्य से मजदूरों की रोजी-रोटी चलती है। तेन्दूपत्ता अच्छी क्वालिटी का मिलने की स्थिति में यह कार्य रोका नहीं जाये। वन मंत्री ने बताया कि तेन्दूपत्ता संग्रहण के टारगेट को बढ़ाया जाकर विभाग द्वारा अन्य गोडाउन को किराये पर लिया जायेगा।

वन मंत्री ने कहा कि जंगली जानवर पानी के अभाव में शहर-गाँव की तरफ आ रहे हैं। इसलिये ट्रेक्टर के माध्यम से जंगलों में पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाये। इससे वन्य-प्राणियों की सुरक्षा के साथ आम लोगों का जीवन सुरक्षित किया जा सकेगा।

वन मंत्री ने बताया कि विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि वन अपराधों में जिन वाहनों को राजसात किया गया है, अब उनको टेंडर के माध्यम से नीलामी की प्रक्रिया निर्धारित की गई है। जो राजसात वाहन चलने की स्थिति में होंगे, उनका उपयोग विभाग द्वारा किया जायेगा। वन अपराधों में राजसात किय गये वाहनों को ऑनलाइन नीलाम किये जाने की प्रक्रिया 6 महीने के अंदर पूर्ण की जायेगी।

वन मंत्री कुँवर शाह ने कहा कि जो कार्य माह जून तक प्रस्तावित हैं, उन्हें कोविड प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित करते हुए समय पर पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि तेन्दूपत्ता फड़ों पर पानी और थर्मल गन की व्यवस्था के साथ ही बिना मास्क के फड़ पर कोई संग्राहक न आये, यह सुनिश्चित किया जाये। वन मंत्री ने कहा कि वनों की सुरक्षा प्रभावी रूप से की जाये। इसके लिये यदि नियमों में किसी बदलाव या संशोधन की जरूरत हो, तो अपने सुझाव एक सप्ताह के अंदर वन बल प्रमुख को उपलब्ध करायें।

समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव वन श्री अशोक वर्णवाल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री रमेश कुमार गुप्ता सहित मुख्यालय के वरिष्ठ वन अधिकारियों ने भी भाग लिया।

अशोकनगर में 24 मई तक रहेगा कोरोना कर्फ्यू

क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक संपन्न

क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी अशोकनगर की वर्चुअल बैठक में निर्णय लिया गया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत आगामी 24 मई तक कोरोना कर्फ्यू जारी रखा जाए।

राज्य मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं कोविड-19 के अशोकनगर जिला प्रभारी मंत्री श्री बृजेंद्र सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित वर्चुअल बैठक में सांसद डॉ. के. पी. यादव, विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी, कलेक्टर श्री अजय वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह भदौरिया सहित जन-प्रतिनिधि एवं कमेटी के सदस्य शामिल हुए।

जन-जागरुकता का सशक्त माध्यम बनी जन-अभियान परिषद - सुश्री उषा ठाकुर

संस्कृति, पर्यटन और आध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों, समुदायों और संगठनों के सदस्यों को कोरोना वॉलेंटियर के रूप में जोड़कर ग्राम एवं शहरों में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जन-जागरूकता का एक व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में जन-अभियान परिषद जन-जागरूकता का एक सशक्त माध्यम बनकर उभरी हैं। जन-अभियान परिषद के युवा वॉलेंटियर्स शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आमजनों को मास्क लगाने, सैनिटाइजेशन करने, वैक्सीन लगवाने, कोरोना कर्फ्यू के दौरान घरों में रहने जैसे रक्षात्मक उपायों के साथ-साथ शासकीय और निजी अस्पतालों में जरूरतमंदों को भोजन पैकेट का वितरण, मास्क-सेनिटाइजर का वितरण, मरीजों के लिए एम्बुलेंस और उपचार की निःस्वार्थ सेवा देने का कार्य भी कर रहे है।

झाबुआ में नवांकुर संस्था ने बनाया एक सामाजिक महासंघ

सुश्री ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के आव्हान और प्रेरणा से झाबुआ के कोरोना वॉलेंटियर और जन-अभियान परिषद की नवांकुर संस्था ने शहर के धार्मिक, सामाजिक और व्यवसायिक संगठनों को जोड़कर एक सामाजिक महासंघ की कार्य-योजना पर कार्य किया। इसमें आजाद साहित्य परिषद, व्यापारी संघ, शिवगंगा अभियान, रोटरी क्लब, शिवानी महिला मंडल, माहेश्वरी समाज, सोनी समाज, राजपूत समाज आदि के सक्रिय कार्यकर्ताओं को जोड़ा। झाबुआ के गांधी के नाम से विख्यात पद्मश्री श्री महेश शर्मा, श्री राजारामजी कटारा जैसे जन-प्रतिनिधियों ने स्थानीय भीली भाषा में आमजनों को जागरूक किया। 

सुश्री ठाकुर ने बताया कि सामाजिक महासंघ झाबुआ के श्री नीरज सिंह राठौर ने नवाचार करते हुए आयुर्वेदिक चिकित्सकों के परामर्श उपरांत कपूर, लौंग और अजवाइन को संयुक्त रूप से प्रयुक्त कर 'कोरोना रक्षा पोटली' बनाई है। कपूर ऑक्सीजन की कमी को दूर करता है, साथ ही यदि लौंग और अजवाइन को भी सूंघा जाए तो कई मौसम जनित बीमारियों से बचा जा सकता है। संपूर्ण जिले में निःशुल्क वितरण के लिए जन-सहयोग से 50 हजार कोरोना रक्षा पोटलियो का निर्माण किया गया है।

अलीराजपुर के पहाड़ी और दुर्गम क्षेत्रों में जगाई जागरूकता की अलख

सुश्री ठाकुर ने बताया कि अलीराजपुर के पहाड़ी और दुर्गम क्षेत्रों में आदिवासी समुदायों के बीच जन-अभियान परिषद के कोरोना वॉलेंटियर्स कोरोना संक्रमण के विरुद्ध जागरूकता की अलख जगा रहे हैं। आदिवासी समुदाय जैसे भील, भिलाला और पटेलिया समाज की विचारधारा ग्रामीण अँधविश्वासी स्वभाव को मास्क लगाने, सैनिटाइजर का उपयोग करने और वैक्सीनेशन की लिए प्रेरित करना एक दुष्कर कार्य था, जिसे कोरोना वॉलेंटियर्स ने अपनी इच्छाशक्ति और दृढ़ता से पूरा कर दिखाया है। श्री दीपक चौहान विकासखंड जोबट में एक सर्व सुविधा युक्त एम्बुलेंस वाहन दान कर एवं श्री फत्तु डावर और श्री दिलदार चौहान ने आमजनों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करने का महत्वपूर्ण कार्य किया है।

धार के भोजशाला चौराहे पर बना कोरोना सेल्फी प्वाइंट

सुश्री ठाकुर ने बताया कि धार की भोज सांस्कृतिक उत्सव समिति ने भोजशाला चौराहे पर कोरोना सेल्फी प्वाइंट बनाया है। यहाँ पर आमजन मास्क पहनकर फोटो खिंचा कर अपने फेसबुक व्हाट्सएप पर पोस्ट कर सकते हैं और लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक कर सकते हैं। श्री ठाकुर ने ग्राम भरावडा के श्री अर्जुन हाडा, युवा संगठन के श्री गुजराती माली और विकासखंड गंधवानी की माँ नर्मदा देवी स्वास्थ्य समिति द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की।

सुश्री ठाकुर ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम और बचाव के जन-जागरूकता कार्य में लगे सभी वॉलेंटियर्स के प्रयासों की सराहना की। सुश्री ठाकुर ने कहा कि आप सभी के निःस्वार्थ और ऊर्जावान प्रयासों से प्रदेश के दुर्गम और दूरस्थ क्षेत्रों में भी आमजनों में कोरोना संक्रमण से बचाव और वैक्सीनेशन के प्रति सकारात्मक सोच विकसित हुई है। निश्चित ही प्रभु की कृपा और जनता के सहयोग से जल्द ही हम प्रदेश को कोरोना मुक्त करेंगे।

अभी तक 2 लाख 42 हजार 219 कोरोना मरीजों तक पहुँची मेडिकल किट

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार होम आइसोलेट कोरोना मरीजों को मेडिकल किटों का वितरण लगातार जारी है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि अभी तक 52जिलों में 2लाख  42  हजार 219मेडिकल किट वितरित की जा चुकी हैं।

मंत्री श्री सिंह  ने बताया  है कि  18 अप्रैल से 12मई के मध्य नगरीय क्षेत्रों में फ़ीवर क्लीनिक एवं होम डिलीवरी के माध्यम से 2 लाख  42हजार  219मेडिकल किट कोविड मरीज़ों को उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने  जानकारी दी है कि  18 अप्रैल को 12 हजार 583, 19 अप्रैल को 16 हजार 914, 20 अप्रैल को 11 हजार 465, 21 अप्रैल को 10 हजार 327, 22 अप्रैल को 11 हजार 76,  23 अप्रैल को 11 हजार 17,  24 अप्रैल को 10 हजार 658, 25 अप्रैल को 9 हजार 497, 26 अप्रैल को 9 हजार 360, 27 अप्रैल को 9 हजार 705, 28 अप्रैल को 11 हजार 141, 29 अप्रैल को 9 हजार 347, 30 अप्रैल को 8 हजार 958, एक मई को 10 हजार 253 , 2मई को 9 हजार 112, 3 मई को 8 हजार 439, 4 मई को 9 हजार 301 , 5 मई को 8 हजार 455, 6 मई को 8 हजार 866 , 7 मई को 7 हजार 983, 8 मई को 7 हजार 746 , 9 मई को 7 हजार 450, 10 मई को 7 हजार 248,11 मई को 7 हजार 387 और 12 मई को 7 हजार 931 कोविड मरीजों को मेडिकल किट वितरित की गई हैं। 

राज्य मंत्री श्री परमार ने कोरोना संक्रमण से रक्षा की दिलाई शपथ

कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने लिए अभी तक हमने डोर-टू-डोर सर्वे किया है और काफी हद तक संक्रमण को रोका भी है। लेकिन अभी आगे हमारी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है कि हम स्वयं को, हमारे आस-पास और अपने गाँव को संक्रमण से मुक्त कराए। यह बात स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने शुजालपुर में 'मैं भी कोरोना वॉलेंटियर' अभियान के अंतर्गत पंजीकृत वॉलेंटियर्स को कोरोना संक्रमण से अपने गाँव, मोहल्ले और नगर की रक्षा की शपथ दिलवाते समय कही। उन्होंने कहा कि जब हमारा गाँव मुक्त होगा तो हमारा जिला संक्रमण से मुक्त होगा, हमारा जिला मुक्त होगा तो प्रदेश संक्रमण से मुक्त होगा और जब प्रदेश संक्रमण से मुक्त होगा तो हमारा देश इस महामारी से मुक्त होगा। श्री परमार ने जन-अभियान परिषद के माध्यम से वॉलेंटियर किट का वितरण किया, किट में एक टोपी, टी-शर्ट ,गमछा और मास्क प्रदान किया गया।

'मैं भी कोरोना वॉलेंटियर' अभियान के अंतर्गत पंजीकृत वॉलेंटियर्स अपने-अपने क्षेत्र में मास्क वितरण के साथ मास्क लगाने, सेनिटाइजेशन करने, सोशल-डिस्टेंसिंग बनाए रखने आदि के लिए जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं। वैक्सीनेशन के लिए आमजनों को प्रोत्साहित कर स्वास्थ्य सुविधाओं को जन-जन तक पहुँचाने में सहयोग कर रहे हैं।

इस अवसर पर मध्यप्रदेश जन-अभियान परिषद शुजालपुर की विकासखंड समन्वयक श्रीमती सीमा जाटवा, कालापीपल विकासखंड समन्वयक श्री नीरज द्विवेदी सहित मध्यप्रदेश जन-अभियान परिषद के वॉलेंटियर्स, नवांकुर, प्रस्फुटन संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।

अपनो के लिए अमेरिका से आई मदद

अपनी बचत पूँजी में से रिटायर्ड दंपत्ति ने की एक हजार डॉलर की मदद

'अपि स्वर्णमयी लङ्का न मे लक्ष्मण रोचते।

जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी ॥'

(अनुवाद : ' लक्ष्मण! यद्यपि यह लंका सोने की बनी है, फिर भी इसमें मेरी कोई रुचि नहीं है। (क्योंकि) जननी और जन्मभूमि स्वर्ग से भी महान हैं।)

मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम द्वारा लक्ष्मण को कहे गए ये वचन अमेरिका में रह रहे शाजापुर निवासी सक्सेना दंपत्ति ने वर्तमान में प्रासंगिक सिद्ध कर दिए। नि:स्वार्थ समर्पण का भाव लिए श्री आर.सी. सक्सेना (दद्दा) और श्रीमती इंदु सक्सेना ने कोरोना संकट के दौरान अमेरिका से एक हज़ार डॉलर (लगभग 73 हजार रुपए) की मदद शुजालपुर में 'अपनों के लिए-अपना कोविड केयर सेंटर' को देकर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। सक्सेना दंपत्ति ने यह राशि शुजालपुर के वरिष्ठ शिक्षक श्री दिनेश भारद्वाज के माध्यम से स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार को भेंट की।

शुजालपुर निवासी श्री सक्सेना सेवानिवृत्त प्रोफेसर एवं श्रीमती सक्सेना सेवानिवृत्त प्राचार्य हैं, जो कि वर्तमान में अपने बेटों के साथ अमेरिका में रहते है। सक्सेना दंपत्ति ने शुजालपुर के कई लोगों को मार्गदर्शन दिया है और शिक्षा का पाठ पढ़ाया है। विदेश में रहने के बाद भी अपनी मिट्टी अपने वतन से उनका आत्मीय स्नेह है।

श्री परमार से ऑनलाइन वीडियो कॉल पर चर्चा कें दौरान सक्सेना दंपत्ति ने मंत्री श्री परमार को बताया कि शुजालपुर में कोरोना वायरस के प्रकोप से वह चिंतित रहते थे। सोशल मीडिया के माध्यम से जब उन्हें समाज के सहयोग से संचालित 'अपनो के लिए-अपना कोविड केयर सेंटर' की जानकारी मिली तो उन्होंने इसे काफी सराहा और अपनी बचत पूंजी में से यथा-शक्ति मदद करने का निर्णय लिया। सक्सेना दंपत्ति ने अपने समय के शुजालपुर की याद को ताजा करते हुए राज्यमंत्री श्री परमार की पहल की प्रशंसा की एवं उन्हें आशीर्वाद भी दिया।

श्री परमार ने सक्सेना दंपत्ति के इस अनुकरणीय योगदान के लिए आभार और धन्यवाद व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा जो मार्गदर्शन शुजालपुर में रहते हुए हम लोगो को मिला है, यह सब उसी का परिणाम है। आपने हमे शिक्षा के साथ आज जो मानवता का पाठ पढ़ाया है वो भविष्य में हमारा मार्गदर्शन करता रहेगा।

कोविड वैक्सीनेशन-दिव्यांगजनों के लिए हो मोबाइल टीकाकरण केन्द्र

आयुक्त नि:शक्तजन कल्याण श्री संदीप रजक ने प्रदेश के दिव्यांगजनों के कोविड वैक्सीनेशन के लिए मोबाइल टीकाकरण केन्द्र और ऑनलाइन वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन के बजाए केन्द्र पर ही तुरंत पंजीयन की सुविधा की माँग की है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आयुक्त को भेजे पत्र में श्री रजक ने भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों की सुरक्षा के सिलसिले में जारी नीति के पक्ष में उडीसा उच्च न्यायालय द्वारा दिव्यांगजनों को टीकाकरण में प्राथमिकता और विशेष व्यवस्था संबंधी निर्णय से भी अवगत कराया है।

श्री रजक ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में दिव्यांगजन विभिन्न कारणों से ऑन लाइन पंजीकरण सुविधा का लाभ उठाने मे सक्षम नहीं है। दिव्यांगों के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पर ही विशेष ऑफ लाइन सुविधा उपलब्ध कराई जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में दिव्यांगों का वैक्सीनेशन मोबाइल टीकाकरण केन्द्र से हो। श्री रजक ने कहा कि कई वैक्सीनेशन सेंटर पर दिव्यांग भी लंबी कतारों में खड़े हो रहें है। यह उनके स्वास्थ्य की दृष्टि से उचित नहीं है। विशेषकर दृष्टिबाधित दिव्यांगों के कई जगह स्पर्श का सहारा लेने से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। अत: उन्हें केन्द्र पर एक दिव्यांग सहायक भी उपलब्ध कराया जाए।