दिनांक 16 जनवरी, 2021


अंक 664

महिला सम्मान के लिये चलाए जा रहे अभियान में समाज सहभागी बने - मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ब्यौहारी क्षेत्र के विकास के लिए दी अनेक सौगात

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बेटियों और महिलाओं के सम्मान की रक्षा के लिए प्रदेश सरकार द्वारा महिला सम्मान अभियान का संचालन समाज के सहयोग से किया जा रहा है। इस अभियान में आम जनता सहयोगी बने। प्रदेश सरकार द्वारा बेटियो और महिलाओ की सुरक्षा के लिए धर्म स्वातंत्र विधेयक 2020 पारित किया गया है। प्रदेश की जनता हमारी भगवान है। उनके लिए मैं फूल सा कोमल तथा गुण्डों, बदमाशों के लिए वज्र सा कठोर हूँ। प्रदेश में माफिया को नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा। सरकार ने प्रदेश के किसानों एवं गरीबों को उनका हक दिलाने तथा शासकीय योजनाओ का लाभ दिलाने का निर्णय लिया है। ताकि प्रदेश तेजी से तरक्की कर सके। मुख्यमंत्री श्री चौहान शहडोल जिले के ब्यौहारी जनपद मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर उपस्थित जन समूह को मध्यप्रदेश के विकास में सहभागी बननें की शपथ दिलाते हुए नशामुक्ति एवं महिलाओं सम्मान दिलाने के लिये राज्य सरकार के साथ सहभागी बनने को कहा। श्री चौहान ने कहा कि कोरोना काल में प्रदेश सरकार गठित हुई थी, उस दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव की सभी व्यवस्थाएं की गईं। अब प्रदेश सरकार प्रदेश के हर गरीब को रोटी, कपड़ा, मकान, पढ़ाई, लिखाई तथा दवाई की व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए संकल्प के साथ कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों को वर्ष में 6 हजार रूपये की सम्मान निधि तथा राज्य सरकार द्वारा चार हजार रूपये की सम्मान निधि कुल 10 हजार रूपये की सम्मान निधि दी जा रही है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत हर व्यक्ति के इलाज की व्यवस्था, वर्ष 2024 तक हर गरीब को पक्का आवास, हर घर में नल-जल योजना से पानी उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ब्यौहारी में 48 करोड़ 29 लाख 28 हजार की लागत के 46 कार्यों का भूमि-पूजन किया। इसके साथ ही 24 करोड़ 45 लाख 58 हजार की लागत के 547 विभिन्न निर्माण कार्यों लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के 9,324 हितग्राहियों को 14 करोड 66 लाख रूपये के हितलाभ का वितरण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शहडोल जिले में 'आपदा को बदला अवसर में' पुस्तिका का विमोचन किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए अनेक सौगातों की घोषणा की। उन्होंने ब्यौहारी-कटनी मार्ग में विजय सोता के 37/10 किमी का सोन नदी में पुल निर्माण का लोकार्पण करते हुए दूसरा पुल भी स्वीकृत करने की बात कही। इस पुल की लागत 112 करोड रूपये है। पुल के बन जाने से ब्यौहारी से कटनी की दूरी 40 किमी कम हो जाएगी। उन्होंने ब्यौहारी को नगर पालिका का दर्जा देने, ब्यौहारी महाविद्यालय को स्नातकोत्तर महाविद्यालय का दर्जा देने, ब्यौहारी विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में नया महाविद्यालय खोलने, बाणसागर के विस्थापितों की समस्याओं का निराकरण करने, वन्य जीवों से आमजन की सुरक्षा के सभी प्रबंध करनें, सिंचाई के लिये सर्वे कराकर माइक्रो इरीगेशन की सुविधा उपलब्ध कराने, ब्यौहारी मे आईटीआई प्रारंभ करने, घरेलू एवं लघु उद्योगों की स्थापना तथा एक-एक कर सडकों का निर्माण करवाने की घोषणा की।

कार्यक्रम में जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह, सांसद श्रीमती रीती पाठक, विधायक श्री जय सिंह मरावी, श्री शरद कुमार कोल, सुश्री मनीषा सिंह, पूर्व विधायक श्री बली सिंह, श्री जयराम सिंह मार्को और श्री कमल प्रताप सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या-पूजन के साथ किया गया।

विधायक श्री कोल के घर पहुँचकर उनके बीमार पिता का हाल जाना

मुख्यमंत्री श्री चौहान शहडोल जिले में ब्यौहारी प्रवास के दौरान क्षेत्रीय विधायक श्री शरद कुमार कोल के निवास स्थल पर पहुँचकर उनके बीमार पिता श्री जुगलाल कोल से उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

सिंगरौली में 2024 तक हर गरीब को मिलेंगे पक्के आवास : मुख्यमंत्री श्री चौहान

सिंगरौली में माईनिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज की घोषणा
सिंगरौली में किये 276 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगरौली में विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सिंगरौली में 2024 तक हर गरीब को पक्का आवास उपलब्ध कराया जायेगा। सिंगरौली शहर और जिले के विकास की कार्य-योजना तैयार की गई है। जिसके तहत सिंगरौली का सर्वांगीण विकास किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने समारोह में 276 करोड़ 35 लाख रुपये की लागत के निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। उन्होंने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के 504 हितग्राहियों को नये आवास की चाबी भी प्रदान की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनसाधरण को संबोधित करते हुए कहा कि सिंगरौली जिले के लिये वरदान बनने वाली गौड़ सिंचाई परियोजना का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराया जायेगा। उन्होंने करतल ध्वनि के बीच सिंगरौली में माईनिंग कॉलेज खोलने तथा मेडिकल कॉलेज की स्थापना की घोषणा की।

श्री चौहान ने कहा कि सिंगरौली जिले में लग रहे उद्योगों में 75 प्रतिशत स्थान स्थानीय युवाओं के लिये होंगे। आईटीआई की सीटों में वृद्धि की जायेगी। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उद्योगों की स्थापना के साथ विस्थापितों का उचित पुनर्वास सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गुण्डे बदमाशों और माफियाओं की अकल ठिकाने लगा दी गई है। भू-माफियाओं से 7 हजार करोड़ रुपये की सरकारी जमीन मुक्त कराई गई है। ड्रग माफियाओं को जेल भेजने और उनकी फैक्ट्री नष्ट करने की कार्यवाही भी की गई है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जनता मेरी भगवान है। उसके कल्याण का कार्य मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अपने उद्बोधन में कोरोना के विरुद्ध अभियान संचालित करने का भी उल्लेख किया। श्री चौहान ने कहा कि आज का दिन सिंगरौली ही नहीं पूरे देश की जनता के लिये वैक्सीन के रूप में कोरोना से मुक्ति की संजीवनी बूटी लेकर आया है।

समारोह में सांसद श्रीमती रीति पाठक तथा विधायक श्री राम लल्लू वैश्य ने स्थानीय माँगों को स्वर दिया। इस दौरान विधायक श्री अमर सिंह, कुवर सिंह टेकाम, श्री सुभाष रामचरित वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अजय पाठक, पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र मेशराम, पूर्व महापौर श्रीमती प्रेमवती खेरवार भी उपस्थित थे।

स्वदेशी वैक्सीन का निर्माण गर्व का विषय : मुख्यमंत्री श्री चौहान

वार्ड बॉय संजय यादव को लगी प्रथम वैक्सीन
मध्यप्रदेश में कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान का शुभारंभ

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना से बचाव के लिए स्वदेशी वैक्सीन का निर्माण और उसका प्रयोग गर्व का विषय है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व का ही यह परिणाम है कि आज से देशवासियों को इस 'मेड इन इंडिया वैक्सीन' का लाभ मिलना प्रारंभ हो गया है। सच ही कहा गया है कि 'मोदी है तो मुमकिन है।' मुख्यमंत्री श्री चौहान आज हमीदिया अस्पताल के कोविड ब्लाक एक में कोविड वैक्सीन टीकाकरण अभियान का शुभारंभ कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान की उपस्थिति में हमीदिया अस्पताल में कार्यरत वार्ड बॉय श्री संजय यादव को प्रथम वैक्सीन लगाया गया। प्रथम चरण में प्रदेश में आज 2 लाख 25 हजार टीके लगाए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रथम वैक्सीन लगवाने वाले वार्ड बॉय श्री संजय यादव को बधाई दी। श्री संजय यादव ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को अभिवादन कर धन्यवाद दिया।

वैक्सीन अभियान प्रारंभ होने के अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, अपर मुख्य सचिव श्री मोहम्मद सुलेमान, कमिश्नर भोपाल श्री कवीन्‍द्र कियावत, संचालक जनसंपर्क श्री आशुतोष प्रताप सिंह उपस्थित थे।

वैज्ञानिकों को किया प्रणाम

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन प्रोग्राम की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी 'मैन ऑफ आइडियाज' हैं। उन्होंने समय रहते संकट को पहचान लिया था। कोरोना के नियंत्रण के लिए देश में उनके द्वारा किए गए प्रयास ऐतिहासिक हैं। कोरोना से बचाव के लिए स्वदेशी वैक्सीन के निर्माण और आज से अभियान के रूप में देशव्यापी स्तर पर वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू हुआ है। इसके लिए निश्चित ही हमारे वैज्ञानिक विशेष धन्यवाद के पात्र हैं जिन्होंने दिन-रात एक कर वैक्सीन के निर्माण का कार्य किया। मैं वैज्ञानिक समुदाय को प्रणाम करता हूँ।

बलिदानियों का स्मरण

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उन बलिदानियों का स्मरण स्वाभाविक है जिन्होंने कोरोना से प्रभावित लोगों का तब इलाज किया जब संक्रमित व्यक्ति के नाम से ही सभी घबराते थे। अनेक चिकित्सक उपचार सेवाएं देते-देते अपना जीवन त्याग कर दुनिया से चले गये। उन सभी को नमन करते हुए वैक्सिनेशन प्रारंभ किया जा रहा है।

प्राथमिकता क्रम तय है

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि टीकाकरण के लिए प्राथमिकता क्रम निर्धारित किया गया है। प्रथम चरण में कोरोना वॉरियर्स को टीका लगाया जाएगा जिसमें मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ भी शामिल हैं। इसमें सरकारी और निजी अस्पतालों के सेवाभावी चिकित्सक भी टीका लगवाएंगे। अगले क्रम में अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को टीका लगेगा जिनमें राजस्वकर्मी, पुलिसकर्मी, नगरीय निकायों के कर्मचारी आदि शामिल हैं। पचास वर्ष की आयु से अधिक के नागरिकों तथा ऐसे नागरिकों जो पचास वर्ष से कम आयु के हैं, परंतु एकाधिक स्वास्थ्य समस्या से ग्रस्त हैं, उनका टीकाकरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि टीका लगाने के बाद छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्या उत्पन्न हो सकती है जिसका प्रबंध किया गया है। यह टीका सुरक्षित है। पहला टीका लगने के 28 दिन बाद दोबारा टीका लगेगा। इसके पश्चात 14 दिन में एंटीबॉडी विकसित होगी। टीका लगने के 30 मिनट पश्चात तक आब्जर्वेशन किया जाएगा कि टीका लगवाने वाले व्यक्ति को कोई ए ई एफ आई लक्षण तो नहीं है। ऐसा होने पर प्रबंधन की व्यवस्था की गई है।

राष्ट्रीय महत्व का कार्य है, आलोचना से बाज आएं

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कुछ लोगों का यह कहना कि मुख्यमंत्री बाद में टीका लगवाएंगे, उचित नहीं है। उन्हें सोचना चाहिए कि प्रत्येक विषय पर आलोचना ठीक नहीं है। यह राष्ट्रीय महत्व का कार्य है। सभी को एक होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रोटोकॉल के तहत अपना नंबर आने पर ही वे टीका लगवाएँगे। वे प्रोटोकॉल के तहत तृतीय चरण में वैक्सीन लगवाएंगे क्योंकि जिन्होंने जनता की जिंदगी बचाने का कार्य किया उन्हें प्राथमिकता से टीका लगना चाहिए। यही न्यायसंगत भी है। प्राथमिकता जो देश ने तय की है उसका पालन होना चाहिए। कुछ लोग इस संबंध में भ्रम फैला रहे हैं, इससे अहित होगा।

चाक-चौबंद हैं इंतजाम

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में 150 स्थानों पर वैक्सिनेशन शुरू किया गया है। प्रथम चरण में कोरोना वारियर्स को इसका लाभ मिलेगा। मध्यप्रदेश में भी प्राथमिकता क्रम में निर्धारित श्रेणियों के अनुसार वैक्सीन लगाई जाएंगी। पहली वैक्‍सीन लगवाने के पश्चात दूसरी निर्धारित अवधि 28 दिन के बाद लगेगी। इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है। यह पूरी तरह प्रामाणिक है। नागरिकों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए यह प्रभावी सिद्ध होगी। वैक्सीन के लिए आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर हमीदिया अस्पताल स्टाफ के चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ को बधाई भी दी।

मुख्यमंत्री ने दिया संजय यादव को धन्यवाद

मुख्यमंत्री श्री चौहान की उपस्थिति में प्रथम वैक्सीन वार्ड बॉय श्री संजय यादव ने लगवाई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संजय को धन्यवाद देते हुए हालचाल पूछा। संजय ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का अभिवादन किया। इस अवसर पर डॉ. ए.के. उपाध्याय, स्टाफ नर्स सुश्री उषा किरण, एएनएम सुश्री शकुन कर्णवाल, साफ्टवेयर इंजीनियर सुश्री अंजलि राठौर ड्यूटी पर थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने चिकित्सकों और अन्य स्टाफ को उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद भी दिया। हमीदिया के कोविड ब्लाक के अन्य कक्ष में डॉ. एस.के. त्रिवेदी के साथ स्टाफ नर्स सुश्री प्रीति पगारे और ए.एन.एम. सुश्री प्रतिभा सिंह ड्यूटी पर थीं। यहां डॉ. अजय गोयनका ने टीका लगवाया।

प्रधानमंत्री का संबोधन सुना

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने टीकाकरण अभियान प्रारंभ होने के पहले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन सुना। हमीदिया अस्पताल, गांधी मेडिकल कॉलेज परिसर में चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने भी इस प्रसारण को सुना। इस मौके पर कलेक्टर भोपाल श्री अविनाश लवानिया तथा डीआईजी श्री इरशाद वली उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री की अपील - मास्क न छोड़ें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने टीकाकरण प्रारंभ होने के पश्चात आमजन से अपील की है कि जब भी टीका लगवाने का क्रम आए, वे टीका लगवाएं और दूसरा डोज भी अवश्य लगवाएं। इसका ध्यान रखना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी को समाप्त करने का यह अभियान है। फेस मास्क का उपयोग नहीं छोड़ना है। आवश्यक सावधानियां बरतना है। हमने कठिन परिस्थितियां देखी हैं। इस अभियान में जनसहयोग प्राप्त होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने याद दिलाया कि जब मार्च, 2020 में मध्यप्रदेश में कोरोना ने जबलपुर से प्रवेश किया था, तब राज्य में एक टेस्टिंग लैब ही थी। आज हम लगभग 30 हजार टेस्ट प्रतिदिन कर सकते हैं। औषधियों की भी आवश्यक व्यवस्था की गई। हम विजय की ओर बढ़े हैं। इस अवसर पर सभी कोरोना वारियर्स के प्रति मुख्यमंत्री ने कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सभी अशासकीय संगठन, जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप, प्रशासनिक अधिकारी और अमला मुस्तैद रहा। मुझे पूर्ण विश्वास है कि हम कोरोना का पूरी तरह समाप्त कर देंगे।

सीवरेज परियोजनाओं का कार्य तीव्र गति से किया जाए

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रीवा, सतना, कटनी एवं सिंगरौली परियोजनाओं की समीक्षा की

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा, सतना, कटनी और सिंगरौली नगर निगम क्षेत्रों में निर्माणाधीन सीवरेज प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन की गति को बढ़ाने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज इन चारों नगर निगम क्षेत्रों में सीवरेज परियोजना में प्रगति की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कर रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव श्री मनीष रस्तोगी और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने चारों जिलों की इस परियोजना में वर्षों में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर नाराजगी प्रकट करते हुए इनमें गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परियोजना के ‍क्रियान्वयन में नगर निगम प्रशासन और ठेका कम्पनी की भूमिका की जांच कर रिपोर्ट शासन को प्रस्तुत की जाये। अगले माह की प्रगति रिपोर्ट पुन: प्राप्त की जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि सीवरेज परियोजनायें शीघ्र पूर्ण करने के लिये सभी कार्यवाहियां त्वरित गति से पूर्ण कर ली जायें।

रीवा, सतना, कटनी एवं सिंगरौली के सीवरेज प्रोजेक्ट्स की प्रगति

रीवा, सतना, कटनी एवं सिंगरौली नगरीय निकायों के सीवरेज प्रोजेक्ट्स का कार्य वर्ष 2016 (रीवा, सतना) तथा 2017 (कटनी, सिंगरौली) में प्रारंभ हुआ, इनमें अभी तक वांछित प्रगति नहीं आयी है। इन चारों का कार्य के.के. स्पन इंडिया लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। नगरीय निकाय रीवा सीवरेज प्रोजेक्ट की लागत 199.37 करोड़ रूपये तथा सतना परियोजना की लागत 191.56 करोड़ रूपये है। इसी प्रकार कटनी सीवरेज प्रोजेक्ट की लागत 96.50 करोड़ रूपये तथा सिंगरौली की 110.46 करोड़ रूपये है। सभी परियोजनाओं का अभी तक लगभग एक चौथाई कार्य पूर्ण हुआ है। परियोजना के अंतर्गत पाइप लाइन, रोड रेस्टोरेशन, मेन होल्स, हाऊस सर्विस चैम्बर, हाऊस सर्विस कनेक्शन आदि का कार्य होना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी योजनाओं में तीव्र गति से कार्य किए जाने के निर्देश दिए।

प्रदेश में रेत के अवैध खनन एवं परिवहन को पूरी तरह रोका जाए

वैध रेत ठेकेदारों को सरकार पूरा संरक्षण देगी
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रेत ठेकेदारों एवं खनिज अधिकारियों से वी.सी. द्वारा चर्चा की

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन को पूरी तरह से रोका जायेगा। वैध उत्खनन और परिवहन करने वाले ठेकेदारों को राज्य शासन संरक्षण देगा। उन्हें पूरी मदद दी जायेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज निवास से रेत ठेकेदारों और जिला खनिज अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा कर रहे थे। बैठक में खनिज साधन मंत्री श्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री मनीष रस्तोगी और खनिज विभाग के अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि खनिज, पुलिस, राजस्व विभागों और जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है कि रेत का वैध उत्खनन और परिवहन करने वाले ठेकेदारों को कोई परेशानी नहीं हो। उन्हें अवैध रेत खनन और परिवहन करने वाले और वैध रेत उत्खनन में बाधा डालने वाले व्यक्तियों से संरक्षण प्रदान किया जाए। अवैध कार्य करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ऐसी व्यवस्था तथा माहौल बने कि यदि रेत खनन की अनुमति है तो बिना किसी बाधा के ठेका संचालित किया जा सके। वैध रेत खनन और परिवहन कर शासन के राजस्व को बढ़ाने वाले रेत ठेकेदार सम्मानीय हैं। उनकी मदद करना शासन का दायित्व है। ये शासन को राजस्व देकर प्रदेश के विकास में सहभागी हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वैध रेत उत्खनन और परिवहन को सुनिश्चित करने के लिये भोपाल और भिण्ड जिलों में अच्छे प्रयोग हुये है। इन जिलों के मॉडल को पूरे प्रदेश में लागू किए जायें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नरसिंहपुर, भोपाल, भिण्ड, कटनी, उमरिया, शहडोल, छतरपुर जिलों के रेत ठेकेदारों से वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा चर्चा की। उनकी समस्यायें सुनी और सुझाव प्राप्त किये। रेत ठेकेदारों ने कहा कि राज्य शासन के प्रयासों से अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगा है। वैध रेत उत्खनन तथा परिवहन करने वाले ठेकेदारों के सम्मान में वृद्धि हुयी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रेत ठेकेदारों से प्राप्त सुझाव पर संबंधित विभागों द्वारा विचार कर उचित निर्णय लेने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि रेत ठेकेदारों और खनिज विभाग के अधिकारियों और शासन के मध्य निरंतर संवाद आगे भी जारी रहे। इन ठेकेदारों की समस्याओं का उचित समाधान सुनिश्चित किया जाता रहे।

खनिज सचिव ने बताया कि प्रदेश में 43 रेत खनन वाले जिले हैं। वर्तमान में 39 जिलों में रेत उत्खनन हो रहा है। भोपाल में एंट्री प्वाईन्टस पर जांच चौकियों की स्थापना की गयी हैं। इन चौकियों पर खनिज, राजस्व, वन, कृषि उपज मण्डी, ग्राम पंचायत सचिव, पंचायत समन्वय अधिकारी और पुलिस विभागों का अमला तीन शिफ्टों में कार्यरत है। भिण्ड जिले में रेत वाहनों की जांच के लिये आर.एफ.आई.डी. प्रणाली आधारित व्यवस्था है। 400 से अधिक वाहनों में आर.एफ.आई.डी. स्थापित की गयी है। यहां आर.एफ.आई.डी रीडर युक्त नाका संचालित है।

सिंगरौली को आदर्श जिला बनाएंगे - मुख्यमंत्री श्री चौहान

अटल सामुदायिक भवन में सम्पन्न कार्यक्रम में मुख्यमंत्री

सिंगरौली के अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सिंगरौली को आदर्श जिला बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिले का सुनियोजित विकास करके इसे आदर्श शहर और जिला बनाये जाने की दिशा में कदम उठाये जायेंगे। नगर के विकास की पाँच वर्षीय कार्ययोजना का पूरा रोडमैप तैयार करके इसे जमीन पर उतारा जायेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्वच्छता के लिये जनप्रतिनिधियों और आम जनता के साथ मिलकर नगर निगम क्षेत्र में व्यापक अभियान चलाया जाये ताकि सिंगरौली नगर निगम अपनी श्रेणी के टॉप पाँच शहरों में शामिल हो सके। उन्होंने कहा कि शहर के पार्कों और तालाबों का सौन्दर्यीकरण कराया जाये। शहर के किसी एक पार्क को आदर्श पार्क के रूप में विकसित किया जाए। साथ ही सीवर लाइन के निर्माण का कार्य भी नियत समय में पूरा कराया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर और स्वच्छ और सुदंर बनाने के साथ हर गरीब के लिये सिर पर पक्की छत और रोजगार का बंदोबस्त किया जाना चाहिए।

इस दौरान जन प्रतिनिधिगण और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान में सम्मिलित हुए मंत्री श्री सखलेचा

टीका पूर्ण सुरक्षित-अपनी बारी आने पर जरूर लगवाएँ-श्री सखलेचा

सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा शनिवार को नीमच में दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान में शामिल हुए और अपनी मौजूदगी में कोरोना से जंग के योद्धा सफाईकर्मी श्री पंकज कुमावत को पहला टीका लगवाया।

मंत्री श्री सखलेचा ने टीकाकरण प्रारंभ होने पर स्वास्थ्य अमले को बधाई देते हुए कहा कि जिन्होंने आपदा की घड़ी में अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों की स्वास्थ्य-सुरक्षा में अपना योगदान दिया है उन्हें प्राथमिकता क्रम में सबसे पहले टीका लगाया जा रहा है। प्रधानमंत्री जी ने आपदा को अवसर में बदल दिया है। भारत में दो- दो कोरोना वैक्सीन बनकर तैयार हो गई हैं। यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। कार्यक्रम को विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार श्री अनिरुद्ध मारू, श्री पवन पाटीदार तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अवंतिका जाट ने भी संबोधित किया। नीमच में कोविड टीकाकरण का शुभारम्भ महिला वसति-गृह नीमच में हुआ। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र को दिये गए उद्बोधन का लाइव प्रसारण सभी ने देखा और सुना। जिले के कोविड टीकाकरण सेंटर महिला वसति गृह में मंत्री श्री सखलेचा, नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, मनासा विधायक श्री माधव मारू, जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती अवन्तिका मेहरसिंह जाट एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में टीकाकरण कार्य का शुभारम्भ हुआ। जिला चिकित्सालय के वार्डबॉय के पद पर कार्यरत पंकज कुमावत को कोविड वेक्सीन का पहला डोज वेक्सिनेशन ऑफिसर तारा आर्य द्वारा सुरक्षित तरीके से दिया गया। केंद्र पर 100 व्यक्तियों को सुरक्षित तरीके से टीकाकरण किया गया। मंत्री श्री सखलेचा ने टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थाओं की सराहना की।

मंत्री श्री सखलेचा ने सभी से अपील की है कि टीका सुरक्षित है। सभी हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर बिना झिझक के यह सुरक्षित टीका लगवाएं।

कोरोना नियंत्रण में स्व-सहायता समूहों, आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण

मंत्री श्री सखलेचा ने किया आशा-आंगनवाडी और स्वसहायता समूह कार्यकर्ताओं को सम्बोधित

सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा है कि आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा कोरोना काल मे समाज को नई दिशा दिखाई है, हम उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना करते है। मंत्री श्री सखलेचा मंदसौर के जावद विधानसभा क्षेत्र के सिंगोली में शनिवार को आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, स्व-सहायता समूह कार्यकर्ताओं और आशा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे।

आंगनबाड़ी केंद्र रुचिकर बने : विधायक निधि से मदद होगी

मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्रों को बच्चों के लिए रुचिकर बनाना है ताकि बच्चे प्रतिदिन आंगनवाड़ी केंद्रों में आए। आंगनवाड़ी केंद्रों में खेल सामग्री, खिलौने एवं अन्य संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों में खेल सामग्री एवं खिलौने आदि उपलब्ध कराने के लिए वे अपनी विधायक निधि से राशि प्रदान करेंगे। 

मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि जिला कार्यक्रम अधिकारी अपने क्षेत्र में यह देख ले कि सभी आंगनवाड़ी केंद्र शासकीय भवनों में संचालित हो। यदि कहीं कोई विभागीय भवन उपलब्ध नहीं है, तो वहां स्कूल या पंचायत के अन्य रिक्त भवन में भी  आंगनवाड़ी केंद्र संचालित किया जा सकता है। इसकी वैकल्पिक व्यवस्था कर ले।

आत्मनिर्भर बने स्वसहायता समूह

मंत्री श्री सखलेचा ने स्व सहायता समूह की महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि समूह की महिलाएं स्वरोजगार परक कार्य करें। ग्रामीण महिलाओं को समूह से जोड़कर स्वरोजगार की पहल करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा  स्व-सहायता समूहों को सशक्त बनाने के लिए स्कूल के बच्चों की यूनिफॉर्म बनाने का कार्य सौंपने पर विचार किया जा रहा है। इससे महिलाओं को समूह के माध्यम से स्व-रोजगार तो मिलेगा ही उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा। मंत्री श्री सखलेचा ने स्व सहायता समूह की महिलाओं का आह्वान किया कि वे स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर ले और गणवेश सिलाई का कार्य अच्छी गुणवत्ता के साथ करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत के समूह को लगभग एक करोड़ की राशि का गणवेश सिलाई का कार्य मिलने वाला है। महिला स्व-सहायता समूह के माध्यम से आर्थिक गतिविधियां संचालित कर आत्मनिर्भर बन सकती है। 

मैदानी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं का वाहक बने

आशा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि  मैदानी स्तर पर स्वास्थ्य कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन का महत्वपूर्ण दायित्व आशा कार्यकर्ता  निभा रही है। उन्होंने कहा कि वह अपने दायित्व का निर्वहन समर्पण भाव के साथ करें। मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि कोरोना काल में आशा कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना से लड़ाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ताए  ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में कोरोना वैक्सीन के प्रति जन जागरूकता के प्रयास करें और लोगों को कोरोना वैक्सीन लगावाने के लिये प्रेरित करें। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्याओं का पूजन कर किया गया।

राज्य के सभी 150 केन्द्रों पर कोविड-19 वैक्सीनेशन का सफल संचालन

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को दी जानकारी

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने राज्य में कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिये बनाये सभी 150 केन्द्रों (सेशन साइट्स) पर आज अभियान के पहले दिन सफलतापूर्वक संचालित होने की जानकारी केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को दी। कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान के पहले दिन की शाम को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से वीडियो क्रांफेंसिंग के माध्यम से वैक्सीनेशन अभियान के संचालन पर वर्चुअल बैठक में चर्चा कर रहे थे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग, एसीएस स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान, स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. संजय गोयल भी मौजूद थे।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने विश्व के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान के संचालन पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को बधाई दी। उन्होंने बताया कि राज्य में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन के बाद गांधी मेडिकल कॉलेज में बनाये गये केन्द्र पर पहले व्यक्ति का वैक्सीनेशन किया गया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में राज्य के सभी केन्द्रों पर कोविड-19 वैक्सीनेशन सभी प्रोटोकॉल को सुनिश्चित किया जा रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने बताया कि भोपाल में जे.पी. अस्पताल, रायसेन जिला चिकित्सालय और विदिशा जिला चिकित्सालय में वैक्सीनेशन साइट पर उन्होंने स्वयं जाकर वैक्सीनेशन की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि शाम तक वैक्सीनेशन जारी था और शाम 5 बजे तक 150 केन्द्रों में 9 हजार 500 लाभार्थियों का वैक्सीनेशन किया जा चुका था। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन शाम 5 बजे के बाद भी जारी रहा।

होशंगाबाद जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

6 करोड़ 40 लाख मूल्य की शासकीय भूमि माफियाओं के कब्जे से कराई गई मुक्त

जिला प्रशासन होशंगाबाद  द्वारा जिले में भू माफिया, अवैध शराब माफिया, आद्तन अपराधियों, चिटफंड कंपनियों व चिन्हित अपराधों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में आज शनिवार को जिले के इटारसी शहर में राजस्व , पुलिस एवं नगरपालिका द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए 12 हजार 080 वर्ग फुट शासकीय भूमि पर अवैध  कब्जा कर बनाए गए भवनों को जेसीबी से जमींदोज किया गया। माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई इस भूमि की क़ीमत लगभग 6 करोड़ 4 लाख आंकी गयी है।

एसडीएम इटारसी श्री मदन रघुवंशी ने बताया कि अवैध कब्जा धारियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई में इटारसी पथरोटा मार्ग में स्थित सिंचाई विभाग की 4 हजार 680 वर्ग फुट जमीन पर छत्रपाल सिंह द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर बनाएं गए ढाबे को जेसीबी से जमींदोज किया  गया । इसी तरह इटारसी ब्रिज के पास रमेश बामने द्वारा 4 हजार वर्ग फुट जमीन पर बनाए गए कार पार्किंग सेट, कृषि उपज मंडी के सामने नेहरू आत्मज इमरत लाल द्वारा 1 हजार 500 वर्ग फुट ,राजेश आत्मज रामौतार द्वारा 1 हजार 500 वर्गफुट द्वारा ढाबा का अवैध टीन शेड ,सुनील आत्मज रामविलास द्वारा कच्चा शेड बनाकर 200 वर्गफुट ,रामभरोसे द्वारा 100 वर्गफुट और पुरानी इटारसी में धनपाल आत्मज किशन द्वारा टप कार्नर 100 वर्गफुट बनाकर अतिक्रमण किया गया था, जिसे प्रशासन की टीम द्वारा हटाया गया।इसके अतिरिक्त 11 अन्य अवैध रूप से किये गए अतिक्रमण हटाये गए। 

एकत्रित रीडिंग की शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही होगी

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री विशेष गढ़पाले ने कहा कि प्रत्येक उपभोक्ता के मीटर वाचन पर निगरानी रखी जाए। किसी भी उपभोक्ता को मीटर वाचक की गलती के कारण एकत्रित रीडिंग के बिल की शिकायत नहीं मिलना चाहिए। यदि ऐसी शिकायतें मिलती हैं तो संबंधित मीटर वाचक के साथ-साथ मैदानी अधिकारियों के विरूद्ध भी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने स्थाई रूप से विच्छेदित कनेक्शन चेक करने के निर्देश दिए ताकि स्थाई रूप से विच्छेदित कनेक्शन पर बकाया राशि नहीं रहे और यदि राशि बकाया है तो तत्काल भू-राजस्व संहिता के अंतर्गत ड्यूज रिकव्हरी एक्ट के तहत कुर्की की कार्यवाही की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी श्रेणी के खराब तथा जले मीटर तत्काल बदले जाएं ताकि आंकलित खपत जैसी शिकायतें हों ही नहीं। श्री गढ़पाले शनिवार को भोपाल रीजन के अंतर्गत आठ वृत्तों के मैदानी कामकाज एवं विद्युत वितरण व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। 

प्रबंध संचालक श्री विशेष गढ़पाले ने कहा कि आने वाले समय में कृषि क्षेत्र में सब्सिडी डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम) के आधार पर दिया जाना है। इसलिए अभी पॉयलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत जिला विदिशा में आधार सीडिंग का कार्य शत-प्रतिशत संपन्न हुआ है। इसी प्रकार का कार्य सभी वृत्तों में पूर्ण करना है इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दें। आधार सीडिंग के अंतर्गत प्रत्येक कृषि उपभोक्ता के आधार नंबर के साथ ही मोबाइल नंबर भी कम्प्यूटर बिलिंग प्रणाली में फीड किया जाना है। उन्होंने बैठक के दौरान एएमआर रीडिंग की समीक्षा की और उच्चदाब उपभोक्ताओं के मीटर प्राणाली खराब होने की स्थिति में तत्काल बदले जाने के निर्देश दिए। 

प्रबंध संचालक श्री विशेष गढ़पाले ने बिजनेस इंटेलीजेंस सेल को और तेजी से कार्य करने पर बल दिया और स्पष्ट निर्देश दिए कि मैदानी स्तर पर उच्चदाब उपभोक्ताओं की मीटर टेस्टिंग और अन्य स्तरों पर मीटर टेस्टिंग तकनीकी तौर पर नियमित अन्तराल में की जाए ताकि उपभोक्ताओं के साथ-साथ कंपनी को फायदा हो। इस दौरान विजिलेंस रिकव्हरी की समीक्षा, विजिलेंस प्रकरणों में बिजली की चोरी की रोकथाम पर कार्यवाही के निर्देश दिए जाए। उन्होंने कहा कि विजिलेंस प्रकरणों में पूरक बिलों की वसूली शत-प्रतिशत प्रभावी ढंग से की जाए तथा जिन प्रकरणों में वसूली होने में दिक्कत है वहॉं ड्यूज रिकव्हीरी एक्ट के तहत कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर कार्य और योजना विभाग की समीक्षा की गई। 11 के.व्ही., 33 के.व्ही और 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेन्द्रों के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई और अगले वर्ष की एनुअल प्रोक्यूरमेंट प्लान के संबंध में मैदानी अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस दौरान कलेक्शन दक्षता में वृद्धि हेतु विशेष कार्ययोजना के तहत फील्ड स्तर पर बिलिंग एवं राजस्व संग्रहण हेतु शिविरों का आयोजन, कनेक्शन विच्छेदन हेतु विशेष क्षेत्रों का चयन, बकाया वसूली अधिनियम के तहत डिफाल्टर उपभोक्ताओं पर कार्यवाही, सतर्कता बिलिंग राशि की वसूली, स्थाई रूप से विच्छेदित कनेक्शनों पर निगरानी के साथ अवैध कनेक्शनों पर कार्यवाही, विभागीय अधिकारी/कर्मचारी एवं शासकीय विभागों पर बकाया राशि की वसूली, घर-घर से कलेक्शन एवं प्रभावी कनेक्शन विच्छेदन योजना लागू करने अवैध कॉलोनियों एवं अनियोजित क्षेत्रों का विद्युतीकरण कर कनेक्शन देने, वितरण नेटवर्क का मानकीकरण, स्मार्ट एवं प्रीपेड मीटरों की स्थापना, वृत्त एवं एवं संभागों के कार्मिकों के लिए ‘‘प्रोत्साहन योजना‘‘ लागू करने के प्रस्ताव पर चर्चा की गई।

सड़क सुरक्षा की रणनीति जन-केन्द्रीत होनी चाहिए – श्रीमती अनुराधा शंकर

गोल्डन-ऑवर घायल के लिये संजीवनी – एडीजी श्री सागर
रोडसेफ्टी ऑडिट जरूरी – प्रो. तिवारी

मध्यप्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये सड़क सुरक्षा की रणनीति आमजन को केन्द्रीत करके तैयार करना चाहिए। यह बात एडीजी प्रशिक्षण श्रीमती अनुराधा शंकर ने ऑनलाइन वर्कशॉप को संबोधित करते हुए कही। मेनिट के प्रोफेसर राहुल तिवारी ने सड़क सुरक्षा के लिये रोड सेफ्टी ऑडिट को जरूरी बताया। ए रोडमैप टू रोड सेफ्टी : राईट्स एण्ड ड्यूटीज विषय पर आधारित छ: दिवसीय ऑनलाइन वर्कशॉप के समापन सत्र को संबोधित करते हुए एडीजी (पीटीआरआई) श्री डी.सी. सागर ने सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के लिये गोल्डन-ऑवर को संजीवनी बताया।

प्रथम सत्र को संबोधित करते हुए एडीजी श्रीमती अनुराधा शंकर ने कहा कि मनुष्य चिंतनशील होता है, सोच सकता है, इसीलिए उसने प्रगति कर सभ्य समाज की स्थापना की है। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये जरूरी है कि उसकी रचनात्मकता, बुद्धिमत्ता और संवेदनशीलता सड़क सुरक्षा के प्रति कर्तव्यों में भी परिलक्षित हो। इससे यातायात के नियमों का पालन स्वत: होगा और दुर्घटना में नि:संदेह कमी आयेगी। द्वितीय सत्र को संबोधित करते हुए मेनिट के प्रो. तिवारी ने रोड-सेफ्टी ऑडिट के मूलभूत सिद्धांतो पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि उचित प्रकार से रोड-सेफ्टी ऑडिट किये जाने से सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में सकरात्मक परिणाम आएंगे।

वर्कशॉप के छठे और अंतिम दिन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए एडीजी श्री सागर ने कहा कि दुर्घटना में घायलों को एक घण्टें में यदि समुचित उपचार मिल जायें तो अधिकतम घायलों के प्राणों की रक्षा की जा सकती है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के बाद का पहला घण्टा गोल्डन ऑवर कहा जाता है और यह समय घायल के लिये संजीवनी के समान है। गोल्डन-ऑवर में उपचार मिल जाने से 90 प्रतिशत से अधिक घायलों की जान बचायी जा सकती है। मोटर व्हीकल एक्ट 2019 में किये गये प्रावधानों के अनुसार मददगारों से किसी प्रकार की पूछताछ नहीं की जा सकती है। मददगारों (नेक व्यक्ति) को कानूनी संरक्षण दिया गया है। श्री सागर ने प्रत्येक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार (फर्स्ट-एड) का प्रशिक्षण दिये जाने की जरूरत बतायी। उन्होंने कहा कि पीटीआरआई और स्वास्थ्य विभाग मिलकर फर्स्ट-एड प्रशिक्षण के लिये अभियान शुरू करेंगे।

एडीजी श्री सागर ने ऑनलाइन वर्कशॉप के समापन पर सभी विशेषज्ञों का संस्थान की ओर से आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी नोडल एजेन्सियों से अपेक्षा व्यक्त की कि सभी समन्वय पूर्वक मध्यप्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये बेहतर कार्य करेंगे।

श्री सारंग ने वैक्सीन लगवाने वाले लोगों की हौसला अफजाई की

चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने आज सुल्तानिया और जयप्रकाश अस्पताल के वैक्सीनेशन सेन्टर में पहुँचकर वैक्सीन लगवाने वाले लोगों की हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि भारत देश ने स्वदेशी वैक्सीन का निर्माण किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में हम जल्द ही कोरोना से जंग जीतेंगे। कोरोना वैक्सीन पूर्णत: सुरक्षित है। प्रथम चरण में आज प्रदेश में 2 लाख 25 हजार वैक्सीन लगाई जायेंगी।

इस दौरान श्री सारंग ने अस्पतालों में मौजूद डॉक्टर्स से चर्चा भी की। अस्पताल स्टाफ ने मंत्री को अपने बीच पाकर उनके साथ सेल्फी ली।

इसके पहले मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के साथ श्री सारंग हमीदिया अस्पताल में वैक्सीनेशन के शुभारंभ कार्यक्रम में भी शामिल हुए।

मंत्री श्री डंग ने पुलिस भर्ती की निःशुल्क ट्रेनिंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया

बाछड़ा समुदाय के छात्र छात्राओं को दी जाएगी एक माह की ट्रेनिंग

नवीन एवं नवकरणीय, पर्यावरण मंत्री श्री हरदीपसिंह डंग ने आज मंदसौर में पुलिस भर्ती की निःशुल्क ट्रेनिंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसमें बाछड़ा समुदाय के छात्र-छात्राओं को एक माह की ट्रेनिंग दी जाएगीं। उन्होंने कहा कि जीवन में कोई सा भी काम मुश्किल नहीं होता है। उसको करने के लिए प्रबल इच्छा शक्ति होना चाहिए। एक समय था जब मेरा भी उद्देश्य, इंडियन आर्मी जॉइन करने का था। लेकिन आज हम राजनीति के माध्यम से देश सेवा कर रहे हैं। देश सेवा के अनेक अवसर मिलते हैं। हमें भी भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, लाला लाजपत राय, महाराणा प्रताप, वीर शिवाजी की तरह कार्य करने चाहिए। यह लोग ऐसे साहसी एवं वीर हुवे हैं। उन्होंने शत्रु के लक्ष्य को चकनाचूर कर दिया। दुश्मन कितना भी मजबूत था, उसे चैन की नींद नहीं सोने दी।

मंत्री श्री डंग की उपस्थिति में मंदसौर में हुआ वैक्सीनेशन

नवीन, नवकरणीय ऊर्जा एवं पर्यावरण मंत्री श्री हरदीपसिंह डंग की उपस्थिति में मंदसौर में आज कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हुआ। स्वच्छ्ता प्रहरी श्री भेरूलाल कल्याणे को मन्दसौर जिले का पहला टीका लगा। श्री डंग ने कहा कि हम सभी कोरोना के इस युद्ध को जीतने के अहम पड़ाव पर हैं।

मंत्री डॉ. मिश्रा ने कोरोना वैक्सीनेशन कराने वालों से की चर्चा

दतिया जिला चिकित्सालय में आयोजित वैक्सीनेशन कार्यक्रम में हुए शामिल

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को जिला चिकित्सालय दतिया में कोरोना वैक्सीनेशन कराने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कोरोना के विरुद्ध प्रारंभ हुए दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को हमे सफल बनाना है। डॉ. मिश्रा ने जिला चिकित्सालय में कोरोना का टीका लगवाने वाले कोरोना योद्धा डॉटा एन्ट्री आपरेटर श्री शिव कुमार दुबे से चर्चा भी की। उन्होंने जिला चिकित्सालय में सफाई कर्मी से लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों के कोरोना का वैक्सीनेशन कराने पर प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व विधायक श्री प्रदीप अग्रवाल, श्री सुरेन्द्र बुधौलिया एवं अन्य जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।

रोजगारोन्मुखी योजनाओं से जोड़कर दिव्यांगजन को आत्मनिर्भर बनाएं

एडवोकेसी बैठक में केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री के निर्देश

दिव्यांगजन को दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में आयोजित एडवोकेसी बैठक को संबोधित करते हुए केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि दिव्यांगजन की सेवा ही मानवता की सच्ची सेवा है। शासन की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रत्येक दिव्यांगजन को लाभान्वित करते हुए उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जाए। मंडला में आज हुई बैठक में राज्यसभा सांसद श्रीमती संपतिया उईके और आयुक्त निःशक्तजन श्री संदीप रजक भी मौजूद थे।

    केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री कुलस्ते ने कहा कि प्रत्येक दिव्यांगजन को पात्रतानुसार शासन की योजनाओं से लाभान्वित करना सुनिश्चित किया जाए। सर्वे में जो लोग छूट गए हैं उन्हें चिन्हित करें तथा प्रमाणीकरण की कार्यवाही पूर्ण करते हुए उन्हें भी शासन की योजनाओं से लाभान्वित करें। श्री कुलस्ते ने कहा कि दिव्यांगजन को प्राथमिकता के आधार पर रोजगारोन्मुखी योजनाओं से जोड़ते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जाए। उन्होंने बैंक अधिकारियों से दिव्यांगजन के मामलों में सकारात्मक रूख अपनाने की बात कही। आयुक्त निःशक्तजन श्री रजक ने निर्देशित किया कि संबंधित विभाग आपस में समन्वय कर दिव्यांगजन को लाभान्वित करने में सहभागी बनें। उन्होंने दस्तावेजीकरण में सावधानी बरतने की भी बात कही।

शत-प्रतिशत दिव्यांगजन का प्रमाण-पत्र जारी करें

     बैठक में आयुक्त श्री रजक ने कहा कि जिले के शत-प्रतिशत दिव्यांगजन को पात्रतानुसार प्रमाण-पत्र जारी करना सुनिश्चित करें। कोई भी व्यक्ति छूटे नहीं। आवश्यकतानुसार आऊटसोर्सिंग से भी प्रमाणीकरण का कार्य कराएं। 40 प्रतिशत से कम दिव्यांगता वाले व्यक्तियों की भी जानकारी संधारित की जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि जिनके यूडीआईडी रिजेक्ट हुए हैं उनकी पुनः जांच कर समुचित कार्यवाही करें।

विकासखंड स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना सराहनीय पहल

    मंडला जिले में विकासखंड स्तर पर स्थापित किए गए कंट्रोल रूम एवं संसाधन कक्षों की सराहना करते हुए आयुक्त श्री रजक ने कहा कि जिला-स्तर पर किया गया यह नवाचार अन्य जिलों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेगा। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम एवं संसाधन कक्षों की जिला स्तर से भी मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए।

यात्री वाहनों में दिव्यांगों की सुविधाओं का रखें ध्यान

     आयुक्त श्री रजक ने यात्री वाहनों में दिव्यांगजन के लिए दी जा रही सुविधाओं की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि प्रत्येक यात्री वाहन में नियमानुसार दिव्यांगजन को यात्री किराए में 50 प्रतिशत की छूट दिलाई जाए। इसी प्रकार दिव्यांग यात्रियों के लिए सीटों के आरक्षण के प्रावधान का सख्ती से पालन कराया जाए। उन्होंने इस संबंध में जिला परिवहन अधिकारी को बस संचालकों की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए।

छतरपुर के साथ 28 जिलों के कौओं में बर्डफ्लू की पुष्टि

छतरपुर जिले के हरपालपुर में भी मृत पाए गए कौवे में आज एच 5 एन 8 वायरस की पुष्टि होने के साथ प्रदेश में बर्ड फ्लू से प्रभावित जिलों की संख्या 28 हो गयी है। प्रदेश में अभी तक इंदौर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, खण्डवा, खरगौन, देवास, गुना, उज्जैन, शिवपुरी, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा, दतिया, अशोकनगर, बड़वानी, होशंगाबाद, भोपाल, झाबुआ, हरदा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, डिण्डोरी, मण्डला, सागर, धार और सतना में पक्षियों में एच5एन8 वायरस की पुष्टि हो चुकी है।

भारत शासन द्वारा जारी एडवाइजरी अनुसार सभी प्रभावित जिलों में एवियन इनफ्लूएंजा से बचाव, रोकथाम और नियंत्रण के उपाय करने के निर्देश दिये गये हैं। पशु चिकित्सा अधिकारियों से पोल्ट्री एवं पोल्ट्री उत्पाद बाजार, फार्म, जलाशयों एवं प्रवासी पक्षियों पर विशेष निगरानी रखने के साथ मुर्गियों का नियमित सर्विलांस करने के निर्देश दिये गये हैं। सभी जिलों में कंट्रोल रूम की स्थापना की जाकर रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन कर दिया गया है। नियंत्रण एवं शमन कार्य में संलग्न अमले द्वारा पीपीई किट पहनकर एंटी वायरल ड्रग के बाद कार्यवाही की जा रही है। पोल्ट्री एवं पोल्ट्री उत्पाद बाजार में बायो सिक्युरिटी मापदण्डों का पालन किया जा रहा है। पशु चिकित्सा अधिकारी प्रतिदिन के कार्यों की रिर्पोटिंग संचालनालय पशुपालन चिकित्सा अधिकारी को ईमेल के द्वारा कर रहे हैं, जिनके आधार पर त्वरित कार्यवाही की जाकर रोकथाम के अविलंब उपाय किये जा रहे हैं।

जिगनिया पत्थर खदान की जांच होगी - राज्य मंत्री श्री कुशवाह

उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह ने  ग्रामीणों की शिकायत पर कहा हैं कि ग्वालियर की मुरार की ग्राम पंचायत आरोरा के ग्राम जिगनिया के समीप स्थित पत्थर की खदान की विस्तृत जाँच रिपोर्ट  को जांच अधिकारी सात दिन में प्रस्तुत करें।  खदान की वजह से जिगनिया गाँव के निवासियों को परेशानी  हो रही हो तो इसे बंद करने की कार्रवाई की जाए। श्री कुशवाह ने यह निर्देश मुरार ग्रामीण के एसडीएम को दिए। वे शनिवार को ग्राम जिगनिया में आयोजित हुए जन समस्या निवारण शिविर सह विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन समारोह में शामिल होने पहुँचे थे। 

कार्यक्रम में राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने लगभग एक करोड़ 61 लाख रूपए लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया। जिसमें ग्राम आरोरा में लगभग 62 लाख रूपए और जिगनिया में लगभग 71 लाख रूपए की लागत से बनने जा रहीं नल-जल योजनाओं का भूमिपूजन शामिल हैं। उन्होंने इसके अलावा ग्राम विजयपुर में बने चैकडेम, ग्राम मढैया में सार्वजनिक चौपाल, विजयपुर स्कूल की बाउण्ड्रीवॉल, जिगनिया में तीन सीसी रोड़ एवं ग्राम आरोरा में विधायक निधि से बने चबूतरे का लोकार्पण किया। 

राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने जिगनिया गाँव के युवाओं की माँग को पूरा करते हुए गाँव में खेल मैदान का निर्माण कराने की घोषणा भी इस अवसर पर की। साथ ही कहा कि जिगनिया एवं आरोरा गाँव में अब पेयजल की समस्या का स्थायी समाधान हो जायेगा। गाँव की महिलाओं को पानी के लिये हैण्डपम्प पर लाईन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जल्द ही उन्हें नल के जरिए पानी मिलेगा। श्री कुशवाह ने मौजूद किसानों का आह्वान किया कि वे अपनी आय दोगुनी करने के लिये उद्यानिकी फसलें अपनायें। साथ ही खाद्य प्रसंस्करण से भी जुड़ें। उन्होंने कहा कि व्यापारी किसानों से उपज खरीदकर उसकी फूड प्रोसेसिंग करते हैं और तीन गुना तक मुनाफा कमा लेते हैं। यह काम किसान भी कर सकते हैं। प्रदेश सरकार इसके लिये किसानों को अनुदान देगी। 

मुरार ग्रामीण क्षेत्र के प्रवास के दौरान राज्य मंत्री श्री कुशवाह ग्राम चक गुंधारा में आयोजित हुए जन समस्या निवारण शिविर में भी शामिल हुए। उन्होंने लगभग एक करोड़ 40 लाख रूपए लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इन कार्यों में ग्राम गुंधारा में स्थापित होने जा रही 70 लाख 26 हजार रूपए लागत की नल-जल योजना का भूमिपूजन भी शामिल है। उन्होंने इसके अलावा ग्राम चकगुंधारा में सीसी रोड़, शांतिधाम निर्माण व ग्राम मठ का पुरा के शासकीय स्कूल की बाउण्ड्रीवॉल का लोकार्पण तथा ग्राम चकगुंधारा व गुंधारा में अलग-अलग सीसी रोड़ का भूमिपूजन भी किया। 

निर्वाचन आयोग ने फोटोयुक्त मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन किया

पुनरीक्षण में 8 लाख 43 हजार मतदाताओं की बढ़ोत्तरी हुई

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 को एक जनवरी 2021 की अर्हता तिथि के मान से फोटोयुक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2021 को कर दिया गया है। प्रारूप प्रकाशन 25 नवम्बर 2020 के समय प्रदेश की समस्त 230 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 5 करोड़ 22 लाख 20 हजार 675 मतदाताओं के नाम दर्ज थे। पुनरीक्षण के दौरान 11 लाख 67 हजार नये मतदाता जोड़े गये जबकि तीन लाख 24 हजार मतदाताओं के नाम मृत्यु/स्थान परिवर्तन/ दोहरे पंजीकरण आदि के कारण हटायें गये है। इस प्रकार कुल 8 लाख 43 हजार मतदाताओं की बढ़ोत्तरी हुई है। जो प्रारूप प्रकाशित मतदाताओं में 1.63 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

उक्त जानकारी देते हुए संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि प्रदेश में अंतिम प्रकाशन के समय कुल 5 करोड़ 30 लाख 64 हजार 142 मतदाता है। इनमें दो करोड़ 75 लाख 41 हजार 281 पुरूष, दो करोड़ 55 लाख 21 हजार 381 महिला तथा 1480 तृतीय लिंग मतदाता हैं। प्रदेश की जनसंख्या का लिंगानुपात 931 की तुलना में मतदाताओं का लिंगानुपात 927 हैं। इसी प्रकार कुल सर्विस मतदाता 75136 है। प्रदेश के मतदाताओं का जनसंख्या पर अनुपात 63.21 प्रतिशत है। आज की स्थिति में 64 हजार 592 मतदान केन्द्र स्थापित है। 15 जनवरी 2021 को अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची का नि:शुल्क वितरण समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी/जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा किया गया। साथ ही प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बूथ लेवल अधिकारियों को भी सूची उपलब्ध कराई गई।

अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची की फोटो रहित सूचियां वेबसाइट https://ceomadhyapradesh.nic.in/पर भी उपलब्ध है। कोई भी व्यक्ति इन सूचियों में अथवा सर्च इंजन के माध्यम से अपना नाम देख सकता है। इच्छुक व्यक्ति इन मतदाताओं सूचियों की फोटो रहित पीडीएफ 100/- रूपये प्रति विधानसभा की दर से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय से भी प्राप्त कर सकते है।

गाँव-गाँव निकल रही है रैलियाँ और रथ यात्राएँ

पुलिस महिला जन-जागरूकता अभियान "सम्मान" के बारे में कर रही है जागरूक

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार पुलिस के साथ मिलकर सभी विभाग समन्वयपूर्वक प्रदेश स्तरीय महिला जन-जागरूकता अभियान 'सम्मान' को उत्साहपूर्वक संचालित कर रहे हैं। अभियान के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिये विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। इसके अन्तर्गत गाँव-गाँव रैलिया और रथ यात्राएँ निकाली जा रही है। हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। महिला अपराध रोकने हेतु शपथ दिलाई जा रही है। महिला सुरक्षा गान चौराहो पर बजाया जा रहा है। ख्यातनाम लोगों के संदेश सुनाये जा रहे हैं। अभियान की शुभंकर 'गुड्डी' आमजन में लोकप्रिय हो रही है।

महिला जन-जागरूकता अभियान के शुभारंभ के साथ ही प्रदेश में 5 हजार 290 ईकाइयों और एक हजार 76 थानों के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार सभी विभागों से समन्वय कर किया जा रहा है।

भोपाल के भोजपुर संक्रांति मेले में अभियान की शुभंकर 'गुड्डी' के साथ लोगों ने सेल्फी ली एवं पुलिस द्वारा महिला अपराधों के प्रति सजग एवं जागरूक होने का संदेश दिया। जबलपुर की गुड्डी के साथ पतंग उड़ाई एवं अन्य जगह 'गुड्डी' के ग्रीटिंग कार्ड भेजे गये, 'गुड्डी' के WhatsApp स्टीकर बने, बेतूल में गुड्डी की रंगोली बनाई गई और शहरों में गुड्डी के सेल्फी पांइन्ट के साथ लोगों ने फोटो खिचवायें। दिल्ली स्थित कार्टूनिस्ट जयंतो द्वारा सृजित 'गुड्डी' शीघ्र ही अपने आप को बालिकाओं के प्रतीक रूप में स्थापित कर रहा हैं। अभियान का एक मुख्य उद्देश्य है कि बालिकाएँ निर्भीक होकर सही निर्णय लें, इसमें शुभंकर 'गुड्डी' ठीक उतरती है। सिनेमा घरों एवं सभी इन्टर स्टेट बसों में प्रमुख हस्तियों के संदेश भी सुनाये जा रहे हैं।

पन्ना के गाँव में आँगनवाड़ी कार्यकत्ताओं ने दिवालों पर अभियान संबंधी नारे लिखे, उज्जैन एवं रायसेन में रथ यात्राएँ निकाली गई, शहरों एवं पंचायतों में और बस स्टॉप पर अभियान के पोस्टर्स लगाये गये। कई नुक्कड़ नाटक चौपालों में हुए और सिवनी की एनजीओ द्वारा छेडछाड़ की घटनाओं को लेकर छोटी मूवी बनाई गई। जिला एवं पुलिस प्रशासन जागरूकता का संदेश जन-जन तक पहुँचा रहा है। चाहे वह छिन्दवाड़ा की बस्तियाँ हों, खरगौन की ग्राम पंचायत हों या इंदौर का रेलवे स्टेशन।

नकुल देशमुख एवं सार्थक शर्मा द्वारा सृजित किया गया महिला सुरक्षा गान जनपद, चौराहों एवं एफएम पर बजाया जा रहा है।

योगेश्वर दत्त भारतीय कुश्ती पहलवान के संदेश प्रसारित हो रहे हैं, क्रिकेटर हरभजन सिंह, मेघा परमार, पर्वतारोही एवं हेण्डबाल राष्ट्रीय खिलाड़ी मुस्कान शेख द्वारा मैं हूँ 'असली हीरो' पोस्टर के साथ आमजनता के लिये सोशल मीडिया पर संदेश प्रसारित किया।

महिला एवं बालिकाओं के लिये समाज में सम्मानजनक अनुकूल वातावरण तैयार करने के लिये जन मानस को कानून के विधिक प्रावधानों की जानकारी, प्रदेश के समस्त पुलिस बल द्वारा झुग्गी-झोपड़ी, ग्रामीण ईलाकों, बस स्टेण्ड एवं रेलवे स्टेशन पर दी जा रही है। इसके अतिरिक्त नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के निवारण के लिये विधिक सलाह देते हुए साईबर अपराध के प्रति जागरूक किया गया एवं हेल्पलाइन नम्बर डायल-100,1090,1098 तथा मध्यप्रदेश पुलिस के मोबाइल एप के बारे में जानकारी दी जा रही है।