दिनांक 11 मार्च, 2021


अंक 718

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महाशिवरात्रि पर की पूजा-अर्चना

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज महाशिवरात्रि पर पुराने भोपाल शहर में भवानी चौक सोमवारा के पास बड़वाले महादेव मंदिर पहुंचे। उन्होंने यहां शिवअभिषेक और पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री अनेक भक्तगण से भी मिले और उन्हें महाशिवरात्रि पर्व की बधाई दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंदिर परिसर में जनता से संवाद भी किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भगवान शिव के रथ को खींचा। वे शिव जी की बारात में भी शामिल हुए। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान साथ थीं। इस अवसर पर श्री आलोक शर्मा, अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लगाया बेल का पौधा

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट उद्यान में पौधारोपण किया। उन्होंने बेल का पौधा लगाया। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान उपस्थित थीं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आमजन से भी पौधे लगाने का आव्हान किया है ताकि पृथ्वी पर हरियाली बढ़े। हमारा भोपाल शहर काफी हरा-भरा है, लेकिन बाग-बगीचों को अच्छी प्रजातियों के वृक्षों से सज्जित करने का कार्य निरंतर चलना चाहिए।

बेल का महत्व

बेल को बिल्व का वृक्ष भी कहा जाता है। अनुसंधान में इसके विभिन्न गुणों के बारे में जानकारी मिली है, जिसके अनुसार बेल पत्र पानी में डालकर स्नान करने से सात्विकता बढ़ती है। बेल पत्र का रस लगाकार आधे घंटे बाद नहाने से शरीर की दुर्गंध दूर होती है। संधिवात में पत्ते गर्म करके बांधने से सूजन और दर्द में राहत मिलती है। पत्तों के रस में मिश्री मिलाकर पीने से अम्लपित्त में आराम मिलता है। बरसात के मौसम में होने वाली सर्दी-खांसी और बुखार के लिए बेल पत्र के रस में शहद मिलाकर सेवन करना लाभकारी माना गया है। मधुमेह में तोज बिल्व पत्र अथवा सूखे पत्तों का चूर्ण खाने से रोग नियंत्रित होता है। बेल पत्र का सेवन मन को एकाग्रता प्रदान करता है और ध्यान केन्द्रित करने में सहायता मिलती है। इसके पत्तों का काढ़ा पीने से हृदय भी मजबूत होता है। भगवान शिव को भी श्रद्धापूर्वक बेल पत्र चढ़ाया जाता है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान मिशन नगरोदय के तहत देंगे अनेक सौगातें

शिलान्यास, भूमि-पूजन के साथ हितलाभ का वितरण होगा
राजधानी सहित सभी नगरीय निकायों में होगा मिशन नगरोदय

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 12 मार्च को मिशन नगरोदय कार्यक्रम  में नगरीय निकायों के लिए  सौगातों की बौछार करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान लगभग 3300 करोड़ रुपये के विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं में हितलाभ वितरण और नगरीय निकायों में विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं शिलान्यास करेंगे।

मिशन नगरोदय का राज्य स्तरीय कार्यक्रम दोपहर 3 बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में शुरू होगा। कार्यक्रम को नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह और सांसद श्री वी.डी. शर्मा भी संबोधित करेंगे। नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया भी उपस्थित रहेंगे। प्रदेश की अन्य नगरीय निकायों में यह कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से शुरू होगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान मिशन नगरोदय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत  लगभग एक लाख 60 हज़ार से अधिक परिवारों को प्रथम एवं द्वितीय किस्त की राशि लगभग 1602 करोड़ रूपये के वितरण की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में  हितग्राहियों को लाभ वितरण करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत नगरीय निकायों के विकास कार्यों के लिए लगभग 810 करोड़ रूपये की राशि जारी करेंगे। मिशन के अंतर्गत मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना फेज-3 में अमृत योजना, स्मार्ट सिटी और निकाय मद के अधोसंरचनात्मक विकास कार्यक्रमों का भूमि-पूजन और शिलान्यास भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री अधोसंरचना फेज-3 के अंतर्गत लगभग 500 करोड़ रूपये के विभिन्न  कार्यों  का शिलान्यास होगा। नगरीय क्षेत्रों में सड़कों की मरम्मत  एवं निर्माण के लिए 100 करोड़ रूपये की अतिरिक्त राशि जारी की जाएगी।  मुख्यमंत्री श्री चौहान नगरीय निकायों के पंचवर्षीय विकास के रोडमैप का विमोचन भी करेंगे।

रावतपुरा धाम को तीर्थ पर्यटक सर्किट से जोड़ा जायेगा : मुख्यमंत्री श्री चौहान

ज्ञान, भक्ति एवं कर्म का संगम है रावतपुरा धाम

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि रावतपुरा धाम एक अदभुत पवित्र धार्मिक तीर्थ स्थल है। इसे तीर्थ पर्यटक सर्किट में जोड़ा जायेगा। यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं के लिये सामुदायिक भवन की व्यवस्था की जाकर धाम में पेयजल की समस्या को भी दूर किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान गुरूवार को भिण्ड जिले के रावतपुरा धाम में 3 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित 85 फीट ऊँची आदिदेव शिव प्रतिमा के अनावरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान, राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, खजुराहो सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री वी.डी. शर्मा, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, नगरीय विकास राज्य मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया, सांसद श्रीमती संध्या राय, सांसद श्री केपीएस यादव, सांसद श्री वीरेन्द्र खटीक, विधायक सर्वश्री वीरेन्द्र रघुवंशी, श्रीमती रक्षा सिरोनिया, श्री हरीशंकर खटीक,  मुकेश चौधरी, राधेलाल रावत, नरेन्द्र सिंह कुशवाह, श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के महाराज श्री रविशंकर जी सहित जन-प्रतिनिधि, नागरिक एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में शिवरात्रि पर्व की सभी को शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि आज के पवित्र दिन आदिदेव शिव की प्रतिमा के अनावरण के दौरान विशाल स्वरूप में भगवान शिव के दर्शन करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि मानव के जीवन का अंतिम लक्ष्य ईश्वर को प्राप्त करना है। इसके लिए तीन मार्ग हैं, जिनमें ज्ञान मार्ग के माध्यम से वेद, पुराण उपनिषेद एवं गीता के माध्यम से ज्ञान अर्जित करना है। जबकि दूसरा मार्ग ईश्वर की भक्ति का और तीसरा कर्म मार्ग का है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कर्म मार्ग के रूप में ईश्वर ने मनुष्य को जिस रूप में कार्य करने का अवसर दिया है, उसे पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ करें। उन्होंने कहा कि ज्ञान, भक्ति एवं कर्म के त्रिवेणी का संगम रावतपुरा धाम है।

राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि रावतपुरा धाम में आकर काफी सकुन मिला है। ऐसा लग रहा है कि यहाँ प्रभु के चरणों में उपस्थित हुए हैं। उन्होंने कहा कि रावतपुरा सरकार धार्मिक स्थलों का एक केन्द्र बन चुका है। भगवान शिव की 85 फीट ऊँची प्रतिमा के यहाँ आकर दर्शन करने का अवसर मिला है। श्री सिंधिया ने कहा कि इस भव्य एवं विशाल प्रतिमा को बनाने वाले कारीगरों एवं शिल्पियों का भी विशेष योगदान रहा है। श्री सिंधिया ने कहा कि रावतपुरा सरकार चिकित्सा, शिक्षा एवं समाज-सेवा के क्षेत्र में पूरे मध्यप्रदेश में महत्वपूर्ण उदाहारण प्रस्तुत कर रहा है।

खजुराहो सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री वी.डी. शर्मा ने कहा कि हम बड़े सौभाग्यशाली है कि रावतपुरा धाम में भगवान शिव की विशाल प्रतिमा के दर्शन करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि रावतपुरा सरकार मध्यप्रदेश ही नहीं, पूरे देश के अंदर विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर अनूठा उदाहारण प्रस्तुत कर रहा है। यहाँ आने से जो प्रेरणा मिलती है, वह अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि रावतपुरा धाम आकर चारों धामों के दर्शन करने जैसा अहसास होता है। रावतपुरा धाम धर्म, संस्कृति एवं संस्कार देने का एक बड़ा केन्द्र बन रहा है। 

रावतपुरा धाम के गुरूदेव श्री रविशंकर जी ने बताया कि रावतपुरा धाम में स्थापित शिव प्रतिमा के समान ही 11 अन्य स्थानों पर भी वर्ष 2030 तक प्रतिमा स्थापित की जायेगी। उन्होंने कहा कि वे वर्ष 1991 में यहाँ आये थे। आज रावतपुरा धाम लाखों लोगों की आस्था एवं श्रद्धा का केन्द्र बन चुका है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर एवं चंबल की तपोभूमि हमेशा संतों की भूमि रही है। रावतपुरा धाम द्वारा संचालित शिक्षण संस्थाओं के माध्यम से 30 हजार से अधिक छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।  

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रावतपुरा धाम में किया पौध-रोपण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रावतपुरा धाम में जन-प्रतिनिधियों के साथ पौध-रोपण कार्यक्रम में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने आम का पौधा रोपा। इस अवसर पर उपस्थित जन-प्रतिनिधियों ने भी विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाये।

मूर्ति शिल्पकारों का किया सम्मान

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आदिदेव शिव की 85 फीट ऊँची प्रतिमा बनाने वाले शिल्पकार श्री चन्दु सिंह एवं श्री शीर्षराम को सम्मानित किया। इस मौके पर अतिथियों को ट्रस्ट की ओर से स्मृति-चिन्ह भेंट किये गये।

"अनुगूंज 2021" का आयोजन 12 और 13 मार्च को

मुख्यमंत्री श्री चौहान करेंगे शुभारंभ

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित नृत्य, संगीत एवं नाट्य समारोह 'अनुगूंज 2021' का शुभारंभ करेंगे। शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में 'कला से समृद्ध शिक्षा' 'अनुगूंज 2021' समारोह 12 मार्च को सायं 6:30 बजे होगा। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार समारोह की अध्यक्षता करेंगे। 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की अवधारणा पर अनुगूंज 2021 का आयोजन 12 एवं 13 मार्च को किया जा रहा है।

उप सचिव श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव ने बताया कि अनुगूंज समारोह स्कूल शिक्षा विभाग का एक रचनात्मक प्रयास है, जो विद्यार्थियों की शिक्षा के साथ-साथ उनके रचनात्मक और सर्वांगीण विकास पर केंद्रित है। कार्यक्रम के दौरान कोरोना गाइडलाइन और आवश्यक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

अनुगूंज 2021 का लाइव प्रसारण राज्य शिक्षा केंद्र, विमर्श और जनसंपर्क के यूट्यूब चैनल के साथ सीएम मध्यप्रदेश, जनसंपर्क और स्कूल शिक्षा विभाग के फेसबुक और ट्विटर पेज पर किया जाएगा। शासकीय शालाओं के 400 से अधिक छात्र-छात्राएँ दो दिवसीय कार्यक्रम में नृत्य, वादन, गायन और नाटकों की प्रस्तुति करेंगे। 

अनुगूंज के प्रथम दिवस 'धनक' में विद्यार्थियों द्वारा हारमोनी और ऋतु आहांद जैसे संगीतमय स्वर-गीतों के साथ भरतनाट्यम, ओडिसी और मयूरभंज छाऊ जैसे शास्त्रीय नृत्यों की ओजपूर्ण प्रस्तुति दी जाएगी। द्वितीय दिवस 'रंगकार' में जातक कथा आधारित निर्द्वंद और मणिपुरी नाटक मिजाओगी खोंगचट की सजीव प्रस्तुति दी जाएगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान करेंगे "आजादी का अमृत महोत्सव अभियान का शुभारंभ

जिला मुख्यालय सहित आजादी के आंदोलन से जुड़े स्थलों पर भी होगा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारत की आजादी के 75वें वर्ष को पूरे प्रदेश में समारोहपूर्वक मनाने के लिये 'आजादी का अमृत महोत्सव'' अभियान चलेगा। अभियान की शुरूआत 12 मार्च से होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि प्रदेश में जिला मुख्यालयों सहित उन स्थानों पर जहाँ स्वतंत्रता आंदोलन संघर्ष की अमर-गाथाएँ विद्यमान हैं, वहाँ पर भी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

राजधानी मुख्यालय में मुख्यमंत्री श्री चौहान 12 मार्च को प्रात: 10 बजे शौर्य स्मारक भोपाल में आजादी के अमृत महोत्सव अभियान का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान शौर्य स्मारक में भारत माता प्रतिमा स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर शौर्य स्तंभ पर शहीदों के सम्मान में पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे। कार्यक्रम में पुलिस बैंण्ड के साथ देशभक्ति गीत-भजनों की प्रस्तुति होगी।

प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन श्री शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव प्रदेश के सभी 52 जिला मुख्यालयों सहित आजादी के संघर्ष से जुड़े जन-नायकों एवं आंदोलन से संबद्ध स्थलों पर भी आयोजित किया जायेगा। श्री शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में मुख्य रूप से चिन्हित स्थलों में भाभरा जिला अलीराजपुर (चंद्रशेखर आजाद), ओरछा जिला निवाड़ी (तात्या टोपे), तामिया जिला छिंदवाड़ा (खाजा नायक), बारा जिला जबलपुर (रानी दुर्गावती), देवरी जिला सागर (संग्राम शाह), मदनपुर जिला शिवपुरी (ढिल्लन शाह), टुरिया जिला सिवनी (महिलाओं को फांसी दी गई), विजयराघौगढ़ जिला कटनी (राजा सरयू प्रताप), बालपुर जिला डिण्डोरी (रानी अवन्तीबाई), डगडौआ जिला उमरिया (बिरसा मुण्डा), मुंगावली जिला अशोकनगर (गणेश शंकर विद्यार्थी) और अमझेरा जिला धार (राणा बख्तावर सिंह) शामिल हैं।

प्रदेश के ऐसे ऐतिहासिक स्थल जहाँ आजादी के आंदोलन की गाथाएँ जुड़ी हैं उनमें घोड़ाडोंगरी जिला बैतूल, बाबई जिला होशंगाबाद, करेली जिला नरसिंहपुर, गढ़ाकोटा जिला सागर, सांवेर जिला इंदौर, महिदपुर जिला उज्जैन, देपालपुर जिला इंदौर, उदयपुरा जिला रायसेन, नैनपुर जिला मण्डला, नागौद जिला सतना और अम्बाह जिला मुरैना में भी समारोहपूर्वक आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जायेगा। प्रमुख सचिव ने बताया कि 12 मार्च की तारीख भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की ऐतिहासिक घटना दांडी मार्च से जुड़ी हुई है। यह सन् 1930 में महात्मा गांधी के द्वारा अंग्रेज सरकार के नमक के ऊपर कर लगाने के कानून के विरुद्ध किया गया सविनय कानून भंग कार्यक्रम था। महात्मा गांधी के नेतृत्व में 78 लोगों द्वारा साबरमती आश्रम से समुद्रतटीय गाँव दांडी तक पैदल यात्रा (390 किलोमीटर) करके 6 अप्रैल 1930 को नमक हाथ में लेकर नमक विरोधी कानून का भंग किया गया था।

भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय-स्तर पर भारत की आजादी के 75वें वर्ष को समारोहपूर्वक मनाने के लिये 'आजादी का अमृत महोत्सव'' अभियान की देश-व्यापी शुरूआत 75 सप्ताह पूर्व 12 मार्च, 2021 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा साबरमती आश्रम, अहमदाबाद से की जा रही है। उसी के अनुसरण में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शौर्य स्मारक, भोपाल से प्रदेशव्यापी अभियान का शुभारंभ किया जायेगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रावतपुराधाम में भगवान शिव की पूजा-अर्चना की

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भिंड जिले के रावतपुरा धाम में सांसद श्री वीडी शर्मा के साथ भगवान शिव का अभिषेक एवं पूजा-अर्चना कर प्रदेश की जनता के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह भी उपस्थित थीं।

पुलिस मुख्यालय एवं सुशासन संस्थान के मध्य हुआ एमओयू

बालिकाओं के अपहरण एवं व्यपहरण के प्रकरणों का अध्ययन कर दी जायेगी रिपोर्ट

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में प्रदेश में बालिकाओं के अपहरण एवं व्यपहरण के प्रकरणों की रोकथाम के अध्ययन एवं सुझाव के लिये पुलिस मुख्यालय की महिला अपराध शाखा और स्कूल ऑफ अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के मध्य बुधवार को एमओयू हस्ताक्षरित हुआ। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (महिला अपराध), पुलिस मुख्यालय श्रीमती प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव और निदेशक अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान श्री गिरीश शर्मा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किये। मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव गृह श्री राजेश राजौरा तथा पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी उपस्थित रहे।

एमओयू के अनुसार अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान द्वारा महिलाओं एवं बच्चियों के गुम, अपहरण एवं व्यपहरण के कारणों तथा बालिकाओं के सामाजिक एवं आर्थिक परिवेश का अध्ययन किया जायेगा। इस अध्ययन के आधार पर इन अपराधों की रोकथाम के लिये सुझाव, मौजूदा कानून व्यवस्था में संशोधन, संबंधित विभागों की सहभागिता से जुड़े पहलुओं और पुलिस प्रक्रिया में सकारात्मक सुझाव प्रस्तावित किये जायेंगे। संस्थान द्वारा अपनी प्रथम रिपोर्ट 4 माह में प्रस्तुत की जायेगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस में गुम तथा अपह्रत बालिकाओं के प्रकरणों में चिंता व्यक्त करते हुए इन प्रकरणों में बच्चियों के गुम होने के कारणों, पुलिस की कार्यवाही एवं बच्चियों के पुनर्वास के लिये विस्तृत अध्ययन कर इनकी रोकथाम के लिये सुझाव और नीतिगत अनुशंसाएँ प्रस्तावित करने के निर्देश दिये गये थे। इन्हीं निर्देशों के पालन में गृह विभाग द्वारा इस अध्ययन के लिये अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान को चिन्हित किया गया है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि गुम बालिकाओं की पतारसी एवं दस्तयाबी राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। प्रदेश में माह जनवरी में ऑपरेशन मुस्कान के तहत 2,444 बालिकाएँ एवं माह फरवरी में 885 बालिकाएँ प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर से दस्तयाब की गईं। इन अपहरण एवं व्यपहरण के लंबित प्रकरणों में बालिकाओं के अभिभावकों को अधिकार-पत्र भी दिये जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रावतपुरा श्रीधाम में 85 फ़ीट ऊँची आदिदेव शिव प्रतिमा का अनावरण किया

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने महाशिवरात्रि पर रावतपुरा श्रीधाम में 3 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित 85 फ़ीट ऊँची आदिदेव शिव प्रतिमा का अनावरण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह, खजुराहो सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री वीडी शर्मा, राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया, भिण्ड-दतिया सांसद श्रीमती संध्या राय, गुना-शिवपुरी सांसद श्री के.पी.एस. यादव सहित विधायकगण उपस्थित थे। अनावरण के पूर्व रावतपुरा धाम के महंतो ने वैदिक मंत्रोच्चार किया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री श्री सिंह ने रिमोट कंट्रोल दबाकर शिव प्रतिमा का अनावरण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महाशिवरात्रि की पुण्य वेला में पवित्र रावतपुरा धाम प्रांगण में सपत्नीक विधिवत पूजा-अर्चना भी की।

आदिदेव शिव प्रतिमा

भगवान शिव की विशाल प्रतिमा लगभग 85 फ़ीट ऊँची और 150 टन बजनी है। भगवान भोले की यह विशाल प्रतिमा 15 शिल्पकारों ने मिलकर लगभग ढाई साल में तैयार की है। राजस्थान के झुंझनू जिले के ग्राम चिड़ावा निवासी जाने-माने शिल्पकार श्री चंदलाल शीशराम इस प्रतिमा के प्रमुख शिल्पी हैं। प्रतिमा ध्यान मुद्रा में बनी है, जिसमें भगवान शिव प्रसन्नचित होकर डमरू लिए हुए ध्यानमग्न हैं। प्रतिमा के पीछे शिव का त्रिशूल स्थापित भी है और सामने नंदी जी बैठे हुए हैं। शिल्पकार श्री चंदलाल ने बताया कि प्रतिमा पूर्णतः भूकंपरोधी है। बेसमेट व आधार सहित कुल 85 फ़ीट ऊँचाई में यह प्रतिमा बनी है। प्रतिमा के निर्माण में सीमेंट-कंक्रीट व सरियों का उपयोग हुआ है। जिंक पॉलिस के जरिये प्रतिमा को सुंदरता प्रदान की गई है। शिल्पकार चंदलाल के अनुसार प्रतिमा पर बरसात, गर्मी एवं सर्दी का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

कृषि मंत्री श्री पटेल ने प्रदेशवासियों को दी महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएँ

विभिन्न आयोजनों में हुए सम्मिलित

किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री  कमल पटेल ने प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शुभकामनाएँ और बधाई दी। मंत्री श्री पटेल गुरुवार को भोपाल एवं हरदा के विभिन्न धार्मिक आयोजनों में सम्मिलित हुए। विभिन्न स्थलों पर उन्होंने पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।

मंत्री श्री पटेल गुरुवार सुबह बागसेवनिया के निकट अमरनाथ धर्मार्थ सेवा समिति द्वारा आयोजित साईं पालकी यात्रा में सम्मिलित हुए। इसके बाद कृषि मंत्री हरदा के लिए रवाना हुए और रेहटी- नसरुल्लागंज के बीच रामगढ़  स्थित शिव मंदिर में रुके। मंदिर में उन्होंने भगवान का रुद्राभिषेक किया। इसके पश्चात श्री पटेल हरदा के सिद्धेश्वर भगवान की पालकी यात्रा में सम्मिलित हुए। उन्होंने हरदा की ड्रीमलैंड कॉलोनी में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर पौध-रोपण कर  लोगों से पर्यावरण की रक्षा के लिए ज्यादा-से-ज्यादा पौधे लगाने और  पर्व-त्योहारों पर पौध-रोपण की परंपरा विकसित करने का आह्वान किया।

नोवल कोरोना वायरस (COVID-19) मीडिया बुलेटिन