मुख्यमंत्री श्री चौहान 11 जनवरी को महिला जागरूकता अभियान "सम्मान" का शुभारंभ करेंगे
"असली हीरो" होंगे सम्मानित 26 जनवरी तक चलेगा अभियान
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान महिला अपराध उन्मूलन में समाज की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सोमवार 11 जनवरी को दोपहर 1:30 बजे प्रदेश-स्तरीय महिला जागरूकता अभियान "सम्मान" का शुभारंभ करेंगे। समारोह में महिला अपराधों को रोकने अथवा घटित होने के उपरांत पीड़िता की सहायता करने वाले "असली हीरो" को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का दूरदर्शन भोपाल के माध्यम से सीधा प्रसारण होगा। इसके अलावा कार्यक्रम को वैबकास्टिंग के माध्यम से लिंक Webcast.gov.in/mp/cmevents पर, फेसबुक के माध्यम से लिंक @CMMadhyapradesh एवं @JansamparkMP पर, ट्विटर के माध्यम से लिंक CMMadhyapradesh एवं @JansamparkMP पर तथा यूट्यूब के माध्यम से लिंक Youtube.com/JansamparkMP पर लाइव देखा जा सकता है। अभियान के उद्देश्य गणतंत्र दिवस 26 जनवरी तक चलने वाले इस 15 दिवसीय "सम्मान"अभियान का मुख्य उद्देश्य महिला अपराध के उन्मूलन में समाज की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना तथा महिलाओं एवं बालिकाओं के लिये समाज में सम्मानजनक एवं अनुकूल वातावरण तैयार करना है। साथ ही जनमानस को जागरूक कर सशक्त बनाना है, ताकि स्वयं महिलाएं ही नहीं बल्कि हम सब महिला सुरक्षा के प्रति अपने कर्त्तव्यों का निवर्हन कर सकें। अभियान के दो मुख्य नारे हैं "कुछ कहो, कुछ करो समझदारी से" एवं "असली हीरो"। अभियान का शुभंकर "गुड्डी" अभियान का शुभंकर 'गुड्डी' होगा। जो न केवल अपनी सुरक्षा के लिये सजग है, अपितु दूसरों को भी सचेत करती है। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा शुभंकर का अनावरण किया जायेगा। साथ ही अभियान की पोस्टर पुस्तिका का विमोचन एवं महिला सुरक्षा गान का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा। अक्षय कुमार और निशानेबाज मनु का प्रजेंटेशन कार्यक्रम में भारतीय ओलंपियन क्वालिफाइड निशानेबाज मनु भाकर और अभिनेता अक्षय कुमार का वीडियो प्रजेंटेशन होगा। शौर्या दल की सदस्या, स्कूल-कॉलेज के प्राचार्य, मेधावी विद्यार्थी, एन.एस.एस., एन.सी.सी. के बच्चे एवं अशासकीय संगठनों के सदस्य उपस्थित रहेंगे। साइबर अपराध से महिला सुरक्षा अभियान में महिलाओं को साइबर अपराध से सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के कार्य भी किए जाएंगे। निबंध, चित्रकला, वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन होगा। वेबिनार, दूरदर्शन, एफ.एम. एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से भी सायबर अपराध से सुरक्षा के लिये जागरूक किया जायेगा। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को ग्राम सभा में महिला सुरक्षा गान होगा। अभियान में सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं एवं बालिकाओं के लिये सुरक्षित वातावरण निर्मित करने का कार्य भी किया जाएगा।
|
मंत्री श्री सिलावट ने किया कुण्डलिया डैम का निरीक्षण
जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने राजगढ़ सांसद श्री रोडमल नागर के साथ राजगढ़ स्थित मोहनपुरा एवं कुण्डलिया डैम का निरीक्षण किया। मंत्री श्री सिलावट ने डैम के निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं में सुधार हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। तत्पश्चात उन्होंने विभागीय अधिकारियों से डैम की सिंचाई व्यवस्था के बारे में जानकारी भी ली। उन्होंने जलप्रदाय योजना अन्तर्गत बाँध से पाइप लाइन के माध्यम से राजगढ़ जिले के ग्रामों में नल का पानी पहुंचाने हेतु किये जा रहे कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की। उल्लेखनीय है कि प्रदेश की पहली बड़ी सूक्ष्म सिंचाई परियोजना राजगढ़ व आगर मालवा जिले की सीमा पर 3 हजार 448 करोड़ की लागत से कालीसिंध नदी पर कुंडालिया वृहद सिंचाई परियोजना के अंतर्गत डैम का निर्माण किया गया है। कुण्डलिया सिंचाई परियोजना के माध्यम से राजगढ़ और आगर जिले में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
|
"सड़क सुरक्षा- अधिकार और कर्तव्य पर" छह दिवसीय ऑनलाइन कोर्स आयोजित होगा
11 से 16 जनवरी तक प्रतिदिन होंगे दो सत्र
पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान के अतिरिक्त महानिदेशक श्री डी. सी. सागर ने बताया है कि सोमवार से शुक्रवार तक सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी ऑन रोड सेफ्टी 'सड़क सुरक्षा के संबंध में आमजन के अधिकार और कर्तव्य' विषय पर छह दिवसीय ऑनलाइन कोर्स आयोजित करेगी। इसका शुभारंभ 11 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे कमेटी अध्यक्ष एवं सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश श्री अभय मनोहर सप्रे करेंगे। अपरान्ह 3 बजे पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जोहरी का की-नोट ऐड्रेस होगा। एडीजी श्री सागर ने बताया कि 'ए रोड मैप टू रोड सेफ्टी: राइट्स एंड ड्यूटीज' विषय पर आयोजित छह दिवसीय ऑनलाइन कोर्स में मध्य प्रदेश पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। साथ ही सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी भी इसमें शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक प्रथम सत्र होगा एवं 12:15 पर द्वितीय सत्र का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए और आम व्यक्ति की सुरक्षा के मद्देनजर यातायात को सुगम बनाने के लिए विभिन्न विषयों पर अपने विचार व्यक्त करेंगे।
|
मंत्री श्री डंग आज ओंकारेश्वर में करेंगे सोलर फ्लोटिंग पॉवर प्लांट स्थल का निरीक्षण
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, पर्यावरण मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग 11 जनवरी को ओंकारेश्वर स्थित इन्दिरा सागर जलाशय में 600 मेगावॉट क्षमता के सोलर फ्लोटिंग पॉवर प्लांट के लिये प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण करेंगे। श्री डंग निरीक्षण के बाद परियोजना के संबंध में विभागीय अधिकारियों, एनवीडीए, वन, मत्स्यपालन, पर्यावरण विभाग एनएचसीडीसी पॉवर ग्रिड कारपोरेशन, मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। विश्व का यह सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में नर्मदा नदी के ओंकारेश्वर बांध पर बनने जा रहा है। प्रोजेक्ट का अनुमानित निवेश 3 हजार करोड़ रूपये है। इंटरनेशनल फाइनेंस कार्पोरेशन, वर्ल्ड बैंक और पॉवर ग्रिड ने परियोजना विकास में सहयोग के लिये सैद्धांतिक सहमति दे दी है। परियोजना का प्राथमिक साध्यता अध्ययन विश्व बैंक के सहयोग से पूरा हो गया है। परियोजना से वर्ष 2022-23 तक विद्युत उत्पादन मिलने की संभावना है। इसी माह पॉवर ग्रिड द्वारा परियोजना क्षेत्र से खंडवा सब-स्टेशन तक ट्रांसमिशन लाईन रूट सर्वे का कार्य शुरू किया जायेगा। परियोजना क्षेत्र के पर्यावरण और सामाजिक प्रभाव संबंधी अध्ययन के लिये भी निविदा जारी की जा रही है। मध्यप्रदेश पॉवर मेनेजमेंट कंपनी द्वारा परियोजना से 400 मेगावॉट विद्युत क्रय किये जाने के लिये सहमति दी जा चुकी है।
|
11 राज्यों में हितग्राहियों को मिल रहा है खाद्यान्न पोर्टेबिलिटी का लाभ- खाद्य मंत्री श्री सिंह
उपभोक्ता दूसरी पीडीएस दुकान से भी ले सकेंगे राशन
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने बताया कि देश के 11 राज्यों में प्रदेश के ऐसे नागरिक जो उन राज्यों में निवासरत/कार्यरत हैं, अपना खाद्यान्न शासकीय उचित मूल्य की दुकान से बायोमेट्रिक सत्यापन से पात्रता अनुसार राशन प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वन नेशन - वन राशन कार्ड योजना मध्यप्रदेश सहित 12 राज्यों आंध्र प्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, झारखण्ड, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना और त्रिपुरा में लागू है। खाद्य मंत्री श्री सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश में कार्यरत/निवासरत उपरोक्त 11 राज्यों के माईग्रेंट लेबर जो अपने मूल राज्य की उचित मूल्य की दुकान से राशन प्राप्त करते रहे हैं वे भी जहां निवासरत/कार्यरत हैं वहीं पर पोर्टेबिलिटी के माध्यम से नजदीक की उचित मूल्य की दुकान से बायोमेट्रिक सत्यापन से पात्रता अनुसार खाद्यान्न प्राप्त कर रहे हैं। उपभोक्ता अन्य दुकान से भी ले सकेंगे राशन संचालक खाद्य श्री तरूण पिथोड़े ने बताया कि प्रदेश में भी उपभोक्ता अब अपनी राशन की दुकान के अलावा अन्य दुकान से भी राशन ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक जिस दुकान का राशन कार्ड होता था उसी दुकान से उपभोक्ता राशन ले पाते थे। कई बार उस दुकान पर राशन समाप्त होने की स्थिति में उपभोक्ता को राशन से वंचित रहना पड़ता था। संबंधित दुकान पर राशन समाप्त होने अथवा दुकानदार का व्यवहार ठीक नहीं लगने पर उपभोक्ता दूसरी पीडीएस दुकान से राशन ले सकता है। वन नेशन वन राशन कार्ड-कोविड में ज्यादा उपयोगी खाद्य मंत्री ने बताया कि वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के अंतर्गत कोविड संक्रमण काल में अन्य राज्यों में रहने वाले प्रदेश के निवासियों को खाद्यान्न के लिए परेशान नहीं होना पड़ा। उचित मूल्य की दुकान से इन्हें गेंहू, चावल, शक्कर, केरासीन एवं नमक का वितरण किया गया।
|
समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य करें: मंत्री डॉ. मिश्रा
दतिया में 78 लाख की सीसी रोड का किया भूमिपूजन
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को दतिया में सीमेंट कांक्रीट रोड़ का भूमि-पूजन करते हुए निर्माण एजेंसियों को निर्देशित किया कि वे सीसी रोड़ का कार्य समय-सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। साथ डॉ. मिश्रा ने हिदायत दी कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। उन्होंने गल्ला मंडी के अंदर से राजीव नगर होते हुए 78.76 लाख लागत की भाण्ड़ेर-सेवढ़ा बाईपास रोड़ तक पेवर ब्लॉक, सड़क, नाली एवं पुलिया निर्माण का भूमिपूजन किया। डॉ. मिश्रा ने वार्डवासियों एवं जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे भी निर्माण-कार्य की गुणवत्ता पर निगरानी रखें।
|
माँ में एकरूप है ब्रह्मा, विष्णु और महेश: मंत्री डॉ. मिश्रा
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में हितग्राहियों को किया लाभान्वित
प्रत्येक प्राणी की जिंदगी में माँ, महात्मा और परमात्मा का विशिष्ट स्थान है। इनमें माँ का स्थान अद्वितीय है। माँ में ब्रह्मा, विष्णु, महेश तीनों ही समाहित हैं। उन्होंने कहा कि जिस संस्कृति में नारी का सम्मान होता है उसी संस्कृति का उत्थान होता है। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा रविवार को दतिया में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत् पीसी एवं पीएनडीटी संवेदीकरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का शुभारंभ गृह मंत्री ने कन्या-पूजन एवं सरस्वती पूजन से किया। मंत्री डॉ. मिश्रा ने हितग्राहियों को किया लाभान्वित मंत्री डॉ. मिश्रा ने शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत् बालिकाओं एवं महिलाओं को लाभान्वित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के 10, लाड़ली लक्ष्मी योजना के 10 तथा मेधावी छात्रा पुरस्कार योजना के तहत् 11 बालिकाओं को लाभान्वित किया। मंत्री डॉ.मिश्रा ने जागरूकता रथ को किया रवाना गृह मंत्री डॉ.मिश्रा ने बेटियों के सशक्तिकरण के लिए तैयार किए गए जागरूकता रथ को स्वयं चला कर रवाना किया। रथ द्वारा 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के अभियान के साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं के अधिकारों और कन्या-भ्रूण हत्या रोकने के लिए आमजन को जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर श्री सुरेन्द्र बुधौलिया, श्री विपिन गोस्वामी, श्री प्रशांत ढेंगुला, श्रीमती रजनी पुष्पेन्द्र रावत, श्रीमती कुमकुम रावत, नेहा रजक, श्रीमती सुलक्षणा गांगोटिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्यजन उपस्थित रहे।
|
अनुराग के इलाज में की जाएगी हरसंभव मदद - स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने आज हमीदिया अस्पताल पहुंच कर श्री अनुराग श्रीवास्तव के स्वास्थ्य की जानकारी ली। श्री अनुराग सिर में गंभीर चोट के कारण कोमा में पहुंच गए थे। निजी अस्पतालों में उपचार के बाद उन्हें हमीदिया अस्पताल में शिफ्ट किया गया। डॉक्टर्स ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी को बताया कि अनुराग की हालत में अब सुधार हो रहा है। पत्रकार श्री प्रवीण श्रीवास्तव के भाई अनुराग के गंभीर रूप से बीमार होने की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी उन्हें देखने रविवार सुबह हमीदिया अस्पताल पहुंचे। उन्होंने इलाज कर रहे डॉक्टर से मिलकर अनुराग की सेहत की जानकारी ली और उनके परिजनों को ढाढस बंधाते हुए कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। अनुराग के उपचार में हरसंभव मदद की जाएगी।
|
समाज के वंचित वर्गों के कल्याण में अजाक्स की महत्वपूर्ण भूमिका
रायसेन में अजाक्स के जिला अधिवेशन में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी
अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के अधिकारियों, कर्मचारियों के हितों और उनके अधिकारों के संरक्षण के साथ ही समाज के वंचित, शोषित वर्ग के लोगों के कल्याण में अजाक्स महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। यह बात लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने म.प्र. अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ (अजाक्स) की जिला इकाई द्वारा आज रायसेन में आयोजित कार्यक्रम में कही। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने पूरे समाज के कल्याण और बेहतरी के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया। हमें उनके बताए रास्ते पर चलकर समाज के सबसे निचले तबके के लोगों को शिक्षित और जागरूक बनाकर उन्हें समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अजाक्स अधिकारियों, कर्मचारियों के हितों के लिए निरंतर काम कर रहा है। उन्होंने अजाक्स द्वारा अधिकारियों, कर्मचारियों से जुड़े अनेक मुद्दों की ओर ध्यान आकृष्ट करने पर कहा कि इनके निराकरण के लिए वे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अजाक्स में छोटे से लेकर सभी बड़े अधिकारी, कर्मचारी सदस्य हैं। वे भी यह सुनिश्चित करें कि इस वर्ग के लिए जो योजनाएं चलाई जा रही हैं उनका लाभ समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा शहरी पथ विक्रेताओं के लिए प्रारंभ की गई पीएम स्ट्रीट वेण्डर योजना को आगे बढ़ाते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के पथ विक्रेताओं के लिए भी स्ट्रीट वेण्डर योजना प्रारंभ की गई। उन्होंने कहा कि अनुसूचित वर्ग के लोग जब पढ़-लिखकर आगे आएंगे तो केवल इस समुदाय का ही नहीं बल्कि पूरे समाज का विकास होगा। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर बनाने की मुख्यमंत्री जी की जो सोच है उसमें अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के लोगों का पूरा योगदान रहेगा। अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के लोगों को रोजगार के नवीन अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष अपर मुख्य सचिव श्री जेएन कंसोटिया, आयुक्त निःशक्तजन श्री संदीप रजक, प्रांतीय महासचिव इंजीनियर श्री एसएल सूर्यवंशी, संभागीय अध्यक्ष श्री बंशीलाल धनवाल तथा जिला अध्यक्ष श्री जीएल बरगले ने भी संबोधित किया।
|
फीड-इन-टेरिफ निर्धारण पर ऑनलाइन जन सुनवाई 19 जनवरी को
प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत विकेन्द्रीकृत सौर ऊर्जा संयंत्रों से बिजली के विक्रय संबंधी फीड-इन-टेरिफ के निर्धारण के लिये मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग में दायर याचिका पर ऑनलाइन जन सुनवाई 19 जनवरी 2021 को प्रात: 11 बजे से होगी। ऊर्जा निगम ने इसके लिये 3.18 रुपये प्रति यूनिट की दर से निवेदन किया है। समय-सीमा में अपने लिखित विचार, टीप, आपत्तियाँ और सुझाव देने के इच्छुक व्यक्ति अपना मोबाइल नम्बर और ई-मेल आईडी आयोग को भेजकर अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं।
|
सौर ऊर्जा से पर्यावरण और रोजगार के क्षेत्र में होंगी नई संभावनाएँ : मंत्री श्री डंग
एनर्जी स्वराज यात्रा के श्री चेतन सोलंकी ने आईटीआई छात्रों को बताये सौर ऊर्जा के लाभ
मध्यप्रदेश के सोलर एनर्जी ब्राण्ड एम्बेसडर और सोलर एनर्जी उपयोग को जन-आन्दोलन बनाने वाले श्री चेतन सिंह सोलंकी ने गतदिवस मंदसौर जिले के शासकीय आईटीआई सीतामऊ में एनर्जी स्वराज मिशन के तहत कार्यशाला का आयोजन किया। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने एनर्जी स्वराज यात्रा का स्वागत करते हुए कहा कि ऊर्जा का यह नवीन प्रयोग और परम्परागत उर्जा की बचत देश में नये युग का सूत्रपात कर रहा है। प्रो. सोलंकी ने छात्र-छात्राओं को सौर ऊर्जा के फायदे एवं जीवाष्म ईधन से होने वाले पर्यावरण पर दुष्प्रभाव की जानकारी दी। उन्होंने युवाओं को भविष्य में सौर ऊर्जा से होने वाले रोजगारों की जानकारी देते हुए इसे एक आन्दोलन के रूप में लेने का आव्हान किया। मंत्री श्री डंग ने एनर्जी स्वराज यात्रा बस में किया रात्रि विश्राम कार्यशाला के बाद मंत्री श्री डंग ने एनर्जी बस में प्रो. सोलंकी और टीम से यात्रा के दौरान उनके अनुभवों और सौर ऊर्जा क्षेत्र में की जा सकेने वाली संभावनाओं पर चर्चा की।श्री डंग ने टीम के साथ एनर्जी बस में ही रात्रि विश्राम किया। मूलत: खरगौन जिले के श्री सोलंकी आई.आई.टी. मुंबई में प्रोफेसर हैं। उन्होंने पिछले 20 साल से सौर ऊर्जा पर नवाचार और शोध कार्य किये हैं। उन्हें आईईईई ने 10 हजार डालर का अवार्ड दिया है। उनके द्वारा जन-जागृति के लिये 11 वर्ष की एनर्जी स्वराज यात्रा शुरू की गई है जो दिसम्बर 2030 तक चलेगी। यात्रा का उद्देश्य ऊर्जा स्वराज आन्दोलन जलवायु परिवर्तन की दिशा में लोगों को सचेत करते हुए सौर ऊर्जा को एक समाधान के रूप में अपनाने के लिये प्रेरित करना है। राज्य सरकार इन्हें मध्यप्रदेश में सोलर एनर्जी के क्षेत्र में ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया है। उन्होंने कहा कि एयर क्वालिटी इंडेक्स 50 से भी कम होना चाहिए। देश में 40 फीसदी वन क्षेत्र कम हो गया है। उन्होंने कहा कि सोलर एनर्जी को बढ़ावा देना होगा ताकि पर्यावरण को सुधारा जा सके। प्रो. सोलंकी ने बताया कि खरगौन में सोलर काम्प्लेक्स बनाया गया है। यहां प्रकाश से लेकर सभी कार्य सौर ऊर्जा से हो रहे हैं। उन्होंने ऊर्जा दक्ष उपकरणों एवं 5 स्टार रेटिंग उपकरणों के उपयोग की सलाह दी।
|
मृत पक्षियों का सेम्पल भोपाल लैब पहुँचाने पिता-पुत्र ने 350 किमी किया बाईक से सफर
श्री तिवारी का जज्बा देश-प्रदेश के लिए अनुकरणीय मिसाल : पशुपालन मंत्री श्री पटेल
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और पशुपालन मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर से मृत पक्षियों के सेम्पल पुत्र के साथ मोटरसाइकल पर भोपाल स्थित राज्य पशुरोग अन्वेषण प्रयोगशाला पहुँचाने वाले सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्राधिकारी श्री आर.पी. तिवारी की प्रशंसा की है। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि बिना किसी सुविधा का इंतजार किये जिस तरह श्री तिवारी ने बर्ड फ्लू महामारी के नियंत्रण के लिये अविलम्ब भोपाल लैब को सेम्पल पहुँचाये हैं, यह प्रदेश ही नहीं देश के लिए भी अनुकरणीय मिसाल बन गई है। बस छूटी, ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिला उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार को निवाड़ी जिले के सोरका गाँव में दो दर्जन से ज्यादा चिड़ियाँ मृत पाईं गई थीं। पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुँच कर सेम्पल एकत्र किये। कार्यवाही पूरी होने के बाद सेम्पल जाँच के लिय भोपाल भेजने की जिम्मेदारी पृथ्वीपुर के सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्राधिकारी श्री आर.पी. तिवारी को दी गई। श्री तिवारी ने बस का टिकिट बुक कराया परंतु जब तक वे बस स्टेण्ड पहुँचे बस निकल चुकी थी। उन्होंने इसके बाद झाँसी से रेल टिकिट रिजर्वेशन का प्रयास किया लेकिन टिकिट नहीं मिला। उन्होंने शनिवार की सुबह बेटे से बाइक चलाकर भोपाल चलने को कहा। कड़ाके की ठंड और बारिश के कारण पिता-पुत्र को कई स्थानों पर रूकना पडा। श्री तिवारी आज ने सुबह ही भोपाल में सेम्पल जमा करा दिया। अब तक 18 जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि प्रदेश में अब तक 18 जिलों इंदौर, मंदसौर, आगर, नीमच, देवास, उज्जैन, खंडवा, खरगौन, गुना, शिवपुरी, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा, भोपाल, होशंगाबाद, अशोकनगर, दतिया और बड़वानी में कौवों और जंगली पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। प्रदेश के विभिन्न जिलों से 328 सेम्पल राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा रोग अनुसंधान प्रयोगशाला (एनआईएचएसएडी) जाँच हेतु भेजे जा चुके हैं। अलीराजपुर जिले से भेजे गये नमूनों में बर्ड फ्लू वायरस नहीं पाया गया है। सभी जिलों में रोग नियंत्रण की कार्यवाही राज्य और केन्द्र शासन द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार की जा रही है।
|
संत रविदास के मार्ग पर चलकर समाज को शैक्षणिक और आर्थिक रूप से सक्षम बनाये
पिछड़ा वर्ग राज्यमंत्री श्री पटेल सतना में सामाजिक समरसता कार्यक्रम में हुए शामिल
पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री राम खेलावन पटेल ने कहा है कि अहिरवार समाज संत रविदास के बताये मार्ग पर चलकर अपने को शैक्षणिक और आर्थिक रूप से और सक्षम बनाये। उन्होंने कहा कि संत रविदास ने कहा था कि समाज को आगे बढ़ाने में प्रत्येक व्यक्ति को अपनी कमाई का कुछ अंश समाज की भलाई के लिये खर्च करना चाहिये। राज्यमंत्री श्री पटेल ने समाज के लोगों को बच्चों को खूब पढ़ाने का आग्रह किया। राज्य मंत्री श्री पटेल आज सतना के टाउन हॉल में अहिरवार समाज के सामाजिक समरसता कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर जिला संयोजक श्री आर.एन. साकेत ने समाज, वर्ग और जिले के विकास संबंधी समस्याओं का मांग-पत्र राज्यमंत्री श्री पटेल को सौंपा। राज्यमंत्री श्री पटेल ने कार्यक्रम के प्रारंभ में गौतम बुद्ध, संत रविदास और भीमराव अम्बेडकर के चित्र के समक्ष दीप-प्रज्जवलित किया। गरीब की सेवा ईश्वर की सेवा के समान पिछड़ा वर्ग राज्यमंत्री श्री राम खेलावन पटेल आज सतना में अग्रवाल महासभा के समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज कुरीतियों को दूर करने, गरीबों की मदद करने में हमेशा से आगे रहा है। उन्होंने अग्रवाल समाज को लक्ष्मी पुत्र बताते हुए कहा कि यह समाज देश, प्रदेश और जिले में आगे बढ़कर जरूरतमंदों की मदद कर रहा है। इस मौके पर राज्यमंत्री श्री पटेल ने मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा के नव-नियुक्त पदाधिकारी को शपथ दिलाई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को भेंट की एम्बुलेस पिछड़ा वर्ग राज्यमंत्री श्री राम खेलावन पटेल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरपाटन को एम्बुलेस भेंट की। राज्यमंत्री श्री पटेल ने एम्बुलेस व्यवस्था के लिये विधायक निधि से 8 लाख रुपये की राशि मंजूर की है। राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि एम्बुलेस व्यवस्था से दूर-दराज के बीमार व्यक्तियों को इलाज में सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि अमरपाटन के अन्तर्गत आने वाले मुकुन्दपुर हॉस्पिटल में भी शीघ्र ही डॉक्टर की नियुक्ति की जायेगी।
|
स्मार्ट सिटी के रूप में दतिया का किया जाएगा विकास: मंत्री डॉ. मिश्रा
लगभग 4 करोड़ के विद्युत उपकेंद्र का किया लोकार्पण
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने गत दिवस शनिवार को दतिया मण्ड़ी प्रांगण में 3 करोड़ 91 लाख की लागत के विद्युत उपकेन्द्र का लोकार्पण करते हुए कहा कि उप-केन्द्र बन जाने के बाद आसपास के निवासियों को सतत् विद्युत प्रदाय किया जा सकेगा और उन्हें विद्युत कटौती जैसी असुविधाओं से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि दतिया को स्मार्ट सिटी के रूप में इस प्रकार विकसित किया जाएगा कि इसकी अलग-ही झलक लोगों को देखने को मिलेगी। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि है कि हम प्रदेश में दतिया को नम्बर एक शहर बनाना चाहते हैं। शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के साथ सभी क्षेत्रों में दतिया की अलग पहचान होगी। विद्युत विभाग के मध्य क्षेत्र प्रबंधक श्री सुधीर शर्मा ने शहर में हो रहे विद्युत संबंधी कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि विभाग हरसंभव कोशिश कर रहा है कि दतिया शहर एवं आस-पास के लोगों को बेहतर ढंग निरंतर से बिजली उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर श्री सुरेन्द्र बुधौलिया, श्री बल्ले रावत, श्री जीतू कमरिया, डॉ. रामजी खरे, श्रीमती किरण गुप्ता, श्रीमती कुमकुम रावत सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
|