दिनांक 01 मई, 2021


अंक 769

थोड़े लक्षण दिखते ही इलाज लें

घर-घर सर्वे कर मरीजों की पहचान करें
टेस्ट करवाते समय ही मेडिकल किट दी जाए
एक अध्ययन के अनुसार मध्यप्रदेश कोरोना पीक से नीचे आ रहा है
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोर ग्रुप के सदस्यों की बैठक ली

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना की शुरूआत पर ही इलाज प्रारंभ कर दिए जाने से यह पूर्ण रूप से ठीक हो जाता है, परंतु विलंब घातक हो सकता है। अतः थोड़े भी लक्षण दिखने पर तुरंत जाँच की जाए तथा जाँच के समय ही व्यक्ति को मेडिकल किट भी दे, जिससे कि उपचार प्रारंभ हो सके। लापरवाही बिल्कुल न करें, थोड़े लक्षण दिखते ही इलाज लें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि घर-घर सर्वे कर मरीजों की पहचान की जाए तथा सर्दी, जुकाम बुखार आदि लक्षण होने पर मेडिकल किट देकर इलाज प्रारंभ कर दिया जाए। "अर्ली डिटेक्शन एंड क्योर" की रणनीति पर चलते हुए हम प्रत्येक कोरोना मरीज़ को स्वस्थ कर सकते हैं। एक अध्ययन के अनुसार मध्यप्रदेश कोरोना पीक से नीचे आ रहा है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना कोर ग्रुप के सदस्यों के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक में संबंधित मंत्रीगण तथा अधिकारी उपस्थित थे।

88,511 एक्टिव प्रकरण

प्रदेश में अब कोरोना के 88 हजार 511 एक्टिव प्रकरण हैं। पिछले 24 घंटे में एक्टिव प्रकरणों में 2285 की कमी आई है, 12 हजार 379 नए प्रकरण आए हैं, वहीं 14 हजार 562 मरीज़ ठीक हुए हैं। हमारी पॉजिटिविटी रेट 20.3% हो गई है तथा साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 22% है।

प्रदेश अब पीक से नीचे आ रहा है

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर डॉ. महेंद्र अग्रवाल द्वारा किए गए केस प्रेडिक्शन के अनुसार मध्यप्रदेश अपने कोरोना पीक पर पहुँच गया है। अब मामले कम हो रहे हैं।

 डॉक्टर दिन में एक बार फोन अवश्य करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि होम आइसोलेशन में उपचाररत मरीजों को दिन में कम से कम एक बार डॉक्टर आवश्यक रूप से फ़ोन करके सलाह दें। 

ऑक्सीजन की निरंतर आपूर्ति

प्रदेश में ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति निरंतर हो रही है। प्रदेश को 589 एमटी ऑक्सीजन का कोटा मिल रहा है। 30 अप्रैल को 465 एमटी, एक मई को 489 एमटी ऑक्सीजन सप्लाई रही तथा 2 मई के लिए 503 एमटी आपूर्ति का अनुमान है।

58 नए ऑक्सीजन प्लांट

प्रदेश के सभी जिलों में कुल 58 नए ऑक्सीजन प्लांट लगाये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्य को गति दिए जाने के निर्देश दिए।

New Oxygen Plants

S.N.

Funding

Company

No of Plants

Name of District

1.

G.O.I.

Air Ox & Absstem

8

Khandwa, Shivpuri, Seoni, Ujjain, Jabalpur/ Mandsour, Ratlan, Morena

2.

C.M. Relief Fund

C.S.I.R. Gaskon

5

Bhopal, Indore, Gwalioor, Rewa, Shahdol

3.

State Govt

Air Ox Tech

13

Sagar, Sehore, Vidisha, Guna, Satna, Raisen, Balaghat, Khargone, Katni, Badwani, Narsinghpur, Betul, Rajgarh, Katju (Bhopal)

4.

State Govt

Air Ox Tech.

9

Dewas, Dhar, Mandla, Hoshangabad, Panna, Damoh, Chatarpur, Sidhi, Bhind

5.

State Govt

Absstem Tech.

15

Umaria, Shajapur, Neemuch, Jhabua, Singroli., Tikamgarh, Ashoknagar, Burhanpur, Anuppur, Sheopur, Dindori, Alirajpur, Agar, Niwadi, Harda

6.

State Govt

D.R.D.O. Trident

8

Balaghat, Dhar, Damoh, Jabalpur, Badwani, Shahdol, Satna, Mandsor


स्पेशल फीवर स्क्रीनिंग के लिये गाँव-गाँव दी जा रही है दस्तक

9 मई तक जारी रहेगा किल-कोरोना अभियान-2: मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के सभी ग्रामीण ##### क्षेत्रों में गाँव-गाँव और घर-घर जाकर स्पेशल फीवर स्क्रीनिंग के लिये किल-कोरोना अभियान-2 चलाया जा रहा है। विशेष रूप से उन क्षेत्रों में जहाँ संक्रमण की दर अधिक है, वहाँ प्राथमिकता से सर्वे टीम पहुँच कर संभावित मरीजों की पहचान कर रही है। गत 24 अप्रैल से प्रारंभ हुए किल-कोरोना अभियान-2 के लिये 15 हजार 308 सर्वे टीमें गठित की गयी हैं। सर्वे टीमों द्वारा अभी तक 2 करोड़ 29 लाख 51 हजार 135 से अधिक जनसंख्या का सर्वे पूरा कर लिया गया है। सर्वे के दौरान 84 हजार 148 से अधिक संभावित मरीजों के सैम्पल लिए गये हैं। अभियान 9 मई तक चलेगा।

94.62 प्रतिशत ग्राम पंचायतो ने लिया कोरोना-कर्फ्यू का संकल्प

प्रदेश की 22 हजार 811 ग्राम पंचायतों में से 21 हजार 584 ग्राम पंचायतों ने जनता कोरोना कर्फ्यू लगाने का संकल्प लिया है, जो कुल पंचायतों की लगभग 94.62 प्रतिशत है। अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी और निजी कार्यालय 10 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित हो रहे है। सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक खेल, शैक्षणिक, सार्वजनिक कार्यक्रम और मनोरंजन की गतिविधियों आयोजित करने के लिए लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबन्ध रखा गया है।

80 लाख से अधिक का हुआ टीकाकरण

##### प्रदेश में टीकाकरण का कार्य भी जारी है। अब तक प्रदेश के हेल्थ वर्कर्स फ्रंट लाईन वर्कर्स, वरिष्ठ नागरिक एवं 45 वर्ष से अधिक के लगभग 80 लाख 69 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण हो चुका है। प्रदेश के 3 करोड़ 22 लाख से अधिक नागरिकों को टीका लगेगा। सरकार इस कार्य पर लगभग 2710 करोड़ रुपये खर्च करेगी। कोविशील्ड वैक्सीन के 45 लाख डोज का कार्यादेश जारी कर दिया गया है।

जोबट में वॉलेंटियर्स द्वारा एंबुलेंस वाहन भेंट

प्रदेश भर में कोरोना वॉलेंटीयर्स की संख्या अब 1 लाख 8 हजार 375 से भी अधिक हो गयी है। सभी वॉलेंटीयर्स सरकार के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर कोविड नियंत्रण में जन- जागरूकता के कार्यों में अहम योगदान दे रहे हैं। अलीराजपुर जिले में 1616 वॉलेंटियर्स का पंजीयन किया गया है। जिले के विकासखण्ड जोबट में वॉलेंटियर्स द्वारा नगरवासियों को सर्व-सुविधा युक्त एंबुलेंस वाहन भेंट किया गया है। एंबुलेंस से हाल ही में ऑक्सीजन के 7 सिलेंडर इंदौर से जोबट पहुँचाये जा सके।

जीवन अमृत योजना

जीवन अमृत योजना में 8 अप्रैल 2021 से अब तक प्रति परिवार 1 लाख 16 हजार 979 काढ़े के पैकेट वितरित कर 2 लाख 92 हजार 448 लोगों को लाभान्वित किया गया है।

योग से निरोग कार्यक्रम

कोरोना संकट काल में राज्य सरकार ने नवाचार कर योग से निरोग कार्यक्रम प्रारंभ किया है। प्रदेश अब तक 2,918 योग प्रशिक्षक पंजीकृत हो चुके हैं। इनमें से 2 हजार 531 योग प्रशिक्षकों की 25 हजार 233 होम आइसोलेटेड मरीजों के साथ मैपिंग की गयी।वर्तमान में कुल 2,390 योग प्रशिक्षक 15 हजार 146 होम आईसोलेटेड मरीजों को योगाभ्यास आदि ऑनलाइन करवा रहे हैं।

महत्वपूर्ण निर्णय

राज्य सरकार ने संकट की इस घड़ी में किसान भाइयों को खरीफ 2020 सीजन में वितरित अल्पकालीन फसल ऋण की देय तिथि को 30 अप्रैल से बढ़ाकर 31 मई किये जाने संबंधी आदेश जारी कर दिया है।कोविड महामारी से आम जनता को हो रही परेशानी को देखते हुए राज्य शासने ने दस्तावेजों के पंजीयन के लिए वर्ष 2021 की प्रभावी बाजार मूल्य गाईडलाईन की समयावधि को 30 जून 2021 तक बढ़ाये जाने के आदेश जारी किया गया हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रोपा नारियल का पौधा

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज निवास परिसर में एक नारियल का पौधा रोपा। मुख्यमंत्री श्री चौहान एक वर्ष तक निरंतर पौधे लगाए जाने के संकल्प के अंतर्गत प्रतिदिन एक पौधा लगाते हैं।

श्री सिलावट के प्रयासों से सांवेर में 120 बिस्तरों वाले कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ

एमवाय हॉस्पिटल में जल्द प्रारंभ होगा सौ बिस्तरों का कोविड हॉस्पिटल

जल-संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने शनिवार को इंदौर के सांवेर ब्लॉक में 120 बिस्तरों की क्षमता वाले कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ किया।  इस कोविड केयर सेंटर में अलक्षणिक मरीज़ों का उपचार किया जाएगा।

मंत्री श्री सिलावट ने बताया है कि सांवेर के महाविद्यालय परिसर में प्रारंभ यह कोविड केयर सेंटर इंदौर में राधा स्वामी सत्संग में बने कोविड केयर सेंटर का लघु रूप होगा। यहाँ भोजन, पानी एवं नाश्ते की निःशुल्क व्यवस्था रहेगी। मरीज़ों को बेहतर वातावरण दिया जाएगा तथा उनका मनोबल बढ़ाने के लिए योगा भी कराया जाएगा। इसके अलावा धार्मिक विषयों पर आधारित चलचित्र और धारावाहिक भी दिखाये जायेंगे। उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम और पैरामेडिकल स्टॉफ उपलब्ध रहेगा। 

एमवाय हास्पिटल में जल्दी ही 100 बिस्तरों का कोविड हास्पिटल प्रारंभ होगा। शनिवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज में मंत्री श्री सिलावट की अध्यक्षता में जन-प्रतिनिधियों और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय हुआ। मंत्री श्री सिलावट ने बताया है कि इंदौर शहर में लगातार मरीजों की संख्या को देखते हुए महाराजा यशवंत राव होलकर अस्पताल में 100 बिस्तर का सर्व-सुविधायुक्त कोविड अस्पताल शुरू किया जायेगा। अगले चरणों में बिस्तरों की संख्या आवश्यकतानुसार बढ़ायी भी जाएगी।    

 इन 100 बिस्तर में 20 आईसीयू और 40 एचडीयू और 40 ऑक्सीजन बेड रहेंगे। बैठक में सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय, श्री महेन्द्र हर्डिया, पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता, श्री मधु वर्मा, श्री गौरव रणदिवे और सभी जन-प्रतिनिधियों ने सर्व सहमति से यह निर्णय लिया।

विधानसभा आम/उप चुनाव के परिणामों के प्रचार-प्रसार की व्यवस्था

भारत निर्वाचन आयोग के अंडर सेक्रेटरी श्री पवन दीवान ने बताया कि असम, तामिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल एवं पुडुचेरी के विधानसभा आम चुनाव-2021 और अन्य राज्यों के उप चुनाव-2021 के रुझान और परिणाम 2 मई को प्रात: 8 बजे से उपलब्ध होंगे। भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://results.eci.gov.in पर चुनाव परिणाम प्रदर्शित किये जायेंगे और हर कुछ मिनटों में इसे अद्यतन किया जायेगा, जिसमें प्रत्येक क्षेत्र के परिणाम राउण्डवार प्रदर्शित होंगे। इसी तरह गूगल प्ले स्टोर और एप्पल प्ले स्टोर पर उपलब्ध मोबाइल एप 'वोटर हेल्पलाइन'' पर भी रुझान और परिणाम देखे जा सकते हैं।

वेबसाइट/मोबाइल एप संबंधित मतगणना केन्द्र के रिटर्निंग अधिकारी द्वारा भरी हुई जानकारी प्रदर्शित करेगा। निर्वाचन आयोग संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा उनके मतगणना केन्द्र की सिस्टम पर भरी जानकारी को प्रदर्शित करेगा। प्रत्येक लोक सभा/विधानसभा क्षेत्र का अंतिम डाटा प्रपत्र-20 में ही जारी किया जायेगा।

Election Commission of India-Press Note...(Click here)

गाँव को कोरोना संक्रमण से बचानें ग्रामीणों ने लगाया जनता कर्फ्यू

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना ##### संक्रमण से गाँव को बचाने के लिये जनता कर्फ्यू लगाया जा रहा है। ग्रामीणजन अपने अपने गाँव की सीमा को सील करते हुए बकायदा गांव से बाहर एवं बाहर के अंदर आने वाले व्यक्तियों की रजिस्टर में एन्ट्री भी की जा रही है।

उमरिया जिले के ग्राम बंधवाटोला में ग्रामीणों द्वारा जनता कर्फ्यू लगाया गया। यहाँ ग्रामीण स्वयं को कोरोना संक्रमण से बचाते हुए दूसरों को भी इस महामारी से बचने के लिए लोगों को घरो में ही रहने, बार-बार हाथों को सेनेटाईज करने, बेवजह घर से नहीं निकलने, दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी का संदेश दे रहे है। ग्राम बंधवाटोला में लगातार पाँच दिनों से जनता कफर्यू लागू है। बंधवाटोला में सरपंच व सचिव सहित कोरोना वॉलेंटियर्स गाँव को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं।

कोविड केयर सेन्टर में सुविधाएँ उपलब्ध कराने समाज सेवी आगे आये

##### कोरोना संक्रमण से प्रभावित लोगों के लिए सरकार के साथ समाज भी आगे आ रहा है, जिसकी सर्वत्र सराहना हो रही है। जिला प्रशासन उमरिया द्वारा चंदिया में सीनियर बालक छात्रावास में कोविड केयर सेन्टर शुरू किया गया है। यहाँ 20 बेड की व्यवस्था, नि:शुल्क उपचार तथा दवाई की व्यवस्था की गई है। सेन्टर में भाप की मशीन तथा कैपरी की आवश्यकता महसूस की गई। तहसीलदार और थाना प्रभारी के प्रयासों से समाज सेवी श्री आशुतोष अग्रवाल ने मरीजों के लिये तुरंत ही 4 भाप की मशीन, 4 बिजली के बोर्ड एवं दो कैपरी कोविड केयर सेन्टर चंदिया को उपलब्ध करवाये गये। उनकी इस पहल की सर्वत्र सराहना हो रही है।

नवाचार : भोपाल में "ड्राइव इन वैक्सीनेशन शुरू

भोपाल में बने मध्यप्रदेश के पहले ड्राइव इन सिनेमा में राज्य ##### सरकार के प्रयासों से 'ड्राइव इन वैक्सीनेशन'' शुरू हुआ है। स्वास्थ्य विभाग और यूनिसेफ के सहयोग से राज्य पयर्टन निगम की श्यामला हिल्स स्थित होटल लेक व्यू के परिसर में इसका संचालन किया जा रहा है। 

चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग ने ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर पहुँचकर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन करवाने आए व्यक्तियों से उनका हालचाल जाना और अन्य लोगों को भी इस नये प्रयोग के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया। श्री सारंग ने कहा कि विशेषकर वृद्धजनों और महिलाओं के लिए यह टीकाकरण कार्यक्रम एक सुरक्षित और अनूठा प्रयोग है। इस तरह के नये प्रयोग मध्यप्रदेश के अन्य स्थानों में भी किए जायेंगे। इस अवसर पर मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री एस विश्वनाथन और कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया भी उपस्थित थे। 

 प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति श्री शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि भोपालवासियों को सुरक्षित और सुलभ वैक्सीनेशन की सुविधा के लिये यह नया प्रयोग शुरू किया गया है। ड्राइव इन वैक्सीनेशन के अंतर्गत प्रतिदिन शाम 5 बजे से 8 बजे तक 45 वर्ष से अधिक आयु के (प्री -रजिस्टर्ड) नागरिकों को टीका लगाया जायेगा। वैक्सीनेशन के लिए नागरिक अपनी सुविधानुसार डेट और टाइम स्लॉट लेने के लिये https://cowin.gov.in पोर्टल और आरोग्य सेतु एप (Arogya Setu App) के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। एप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन होने पर डेट एवं टाइम स्लॉट का स्क्रीन शॉट या प्रिंट आउट के साथ ही वह फ़ोटो पहचान-पत्र लाना होगा, जिससे रजिस्ट्रेशन किया गया है। इससे नागरिक निर्धारित तिथि और #####  समय पर पहुँचकर वैक्सीनेशन करा सकेंगे। ड्राइव इन वैक्सीनेशन कार्यक्रम में भारत सरकार के दिशा-निर्देशों और कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन किया जा रहा है।  

मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री एस. विश्वनाथन ने बताया कि वैक्सीनेशन के बाद आधा घंटा वैक्सीनेशन कराने वाले लोगो को इसी परिसर में ही रहना पड़ेगा, हालांकि इस दौरान परिसर में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव और रोकधाम के संबंध में बड़ी स्क्रीन पर रोचक जानकारी भी दी जाएगी। वैक्सीनेशन ड्राइव के दौरान स्वास्थ्य विभाग के स्टॉफ सहित पैरामेडिकल और नर्सिंग स्टॉफ भी मौजूद रहेगा, ताकि रोज़ाना समय पर वैक्सीनेशन ड्राइव की प्रक्रिया को पूरा किया जा सके। इसके साथ ही व्यक्तियों की सुविधा के लिए चिकित्सीय वैन भी उपलब्ध रहेंगी।

पिक एण्ड ड्रॉप की सुविधा भी

 श्री विश्वनाथन ने बताया कि सुरक्षित वैक्सीनेशन के लिए लोगों के लिये पिक एंड ड्रॉप की सुविधा भी शुरू की गई है। इच्छुक व्यक्ति पर्यटन निगम के परिवहन शाखा के नंबर 90397 61097 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्हें 10 किलोमीटर तक 400 रुपए, 20 किलोमीटर तक 600 रुपए और 35 किलोमीटर तक के लिए 900 रुपए का शुल्क देना होगा। ऐसे नागरिकों को निगम की परिवहन शाखा द्वारा उनके घर से पिक करके वैक्सीनेशन होने के बाद वापस घर तक ड्रॉप किया जाएगा।

नोवल कोरोना वायरस (COVID-19) मीडिया बुलेटिन

जन-जागरूकता की अलख जगा रहे दिव्यांग कोरोना वॉलेंटियर डेनी पालमधु

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर प्रदेश में 'मैं भी #####  कोरोना वॉलिंटियर' अभियान से एक लाख से अधिक युवा जुड़ चुके हैं। हर जिले में कोरोना वॉलेंटियर्स टीम भावना से कार्य कर कोरोना संक्रमण के प्रति जन-जागरूकता लाने, वैक्सीनेशन कार्य और कोरोना संक्रमित मरीजों को उपचार में भी मदद कर रहे हैं। इसी कड़ी में होशंगाबाद जिले के इटारसी शहर में दिव्यांग कोरोना वॉलंटियर डेनी पालमधु भी अपनी पूरी क्षमता के साथ कोरोना संक्रमण के प्रति आमजन को जागरूक करने की अलख जगाने में अहम भूमिका निभा रहें है।

दिव्यांग कोरोना वॉलंटियर डेनी पालमधु अपनी ट्राईसिकिल से शहरवासियों के बीच पहुँचकर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक कर रहे हैं। उनके द्वारा लोगों को समझाइश दी जाकर वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। डेनी पालमधु नागरिकों से चर्चा कर कहते है कि वैक्सीन लगवाने से हम अपने परिवार, समाज और जिले को कोरोना से बचा सकते हैं। यदि किसी व्यक्ति में खाँसी, जुकाम, बुखार जैसे लक्षण होते हैं, तो वह तुरंत स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर जाँच करवाये। दिव्यांग डेनी पल मधु की मार्मिक अपील लोगों को काफी प्रभावित कर रही है और लोग उसे अपनी दिनचर्या में शामिल भी कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि डेनी पालमधु मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की नावँकुर संस्था नव अभ्युदय संस्था से लगभग 5 वर्षों से जुड़े हुए है। रक्त दान शिविर आयोजित करना और जरूरतमंदो की मदद करना आदि जनहितैषी विभिन्न गतिविधियों में उनकी सक्रिय भागीदारी लंबे समय से बनी हुई है।

कोरोना वॉलेंटियर्स ने संभाली अस्पताल में ट्रैफिक की कमान

##### अस्पताल में आने वाले मरीजों को कठिनाईयों का सामना न करना पड़े, इसे ध्यान में रखते हुए श्योपुर जिले में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के कोरोना वॉलेंटियर्स ने अस्पताल की ट्रेफिक व्यवस्था को व्यवस्थित सुचारू बनाने की जिम्मेदारी भी उठाई है। जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती नेहा सिंह एवं ट्रैफिक प्रभारी अधिकारी श्री अखिलेश शर्मा के सयुंक्त नेतृत्व में कोरोना वॉलेंटियर्स बेहतर तरीके से जिला अस्पताल की ट्रैफिक कमान संभाल रहे हैं। वॉलेंटियर्स द्वारा दुपहिया वाहनों को पार्किंग क्षेत्र में व्यवस्थित लगाये जाने एवं चारपहिया वाहनों को अस्पताल परिसर के बाहर लगाने की व्यवस्था की है। इससे वाहनों का अस्पताल परिसर में अनावश्यक दबाव भी कम हुआ है और मरीजों के वाहनों को बिना परेशानी अस्पताल तक पहुँचने में मदद मिल रही है। कोरोना वॉलेंटियर्स अपनी पूरी क्षमता के साथ कोरोना से जंग में प्रशासन के संग मिल कर लड़ रहे हैं। प्रशासन द्वारा भी वॉलेंटियर्स की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं।

जनता कर्फ्यू ने आईआईटी कानपुर के पूर्वानुमान को झुठलाया: डॉ. मिश्रा

पॉजिटिव केस में निरंतर आ रही है कमी

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने  बताया है कि मध्यप्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में  स्वयं जनता द्वारा लगाए गए  'जनता कर्फ्यू'  और शहरी क्षेत्रों में  'कोरोना कर्फ्यू' के कारण  विगत 8 दिनों से  पॉजिटिव केस में निरंतर कमी दर्ज की जा रही है। जनता के सहयोग से विगत दिनों आईआईटी कानपुर द्वारा दिया गया पूर्वानुमान कि एक मई को कोरोना पीक पर रहेगा, इसे जनता एवं सरकार के द्वारा किए जा रहे प्रयासों ने झुठला दिया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही हम देश के लिए मॉडल स्टेट बनकर दिखायेंगे।

 डॉ. मिश्रा ने कहा कि कोरोना के संबंध में आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पुनः समीक्षा की है। नए पॉज़िटिव केस 12 हजार 389  दर्ज किए गए हैं, जबकि 14 हजार 562 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए है। प्रदेश के एक्टिव केसों मे 2285 केस की कमी आई है। मध्यप्रदेश देश मे 14वें स्थान पर आ चुका है। प्रदेश में आज 88 हजार एक्टिव केस है। कोरोना की जाँच के लिए आज सर्वाधिक 60 हजार टेस्ट भी हुए हैं। अब प्रदेश में ऑक्सीजन संबंधित कोई दिक्कत नहीं है। कल भी 503 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति प्रदेश को होगी।

डॉ. मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में एक्टिव प्रकरणों में विगत आठ दिन में लगभग 10 हजार की कमी आई है। यह कमी सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के साथ ही जनता की जागरूकता के कारण संभव हो पाई है, क्योंकि लोगों ने खुद जनता कर्फ्यू  लगाया है। हम हर हाल मे कोरोना की चेन को तोड़ने मे सफल होंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों और मार्गदर्शन में हम यह सम्भव करके दिखायेंगे।

एक लाख 42 हजार 48 कोरोना मरीजों तक पहुँची मेडिकल किट 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार होम आइसोलेट कोरोना मरीजों को मेडिकल किटों का वितरण लगातार जारी है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि अभी तक 52 जिलों में एक लाख 42 हजार 48 मेडिकल किट वितरित की जा चुकी हैं।।

मंत्री श्री सिंह  ने बताया  है कि  18 अप्रैल से 30 अप्रैल के मध्य नगरीय क्षेत्रों में फ़ीवर क्लीनिक व होम डिलीवरी के माध्यम से एक लाख 42  हजार 48 मेडिकल किट कोविड मरीज़ों को उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने  जानकारी दी है कि  18 अप्रैल को 12 हजार 583, 19 अप्रैल को 16 हजार 914, 20 अप्रैल को 11 हजार 465, 21 अप्रैल को 10 हजार 327, 22 अप्रैल को 11 हजार 76,  23 अप्रैल को 11 हजार 17,  24 अप्रैल को 10 हजार 658, 25 अप्रैल को 9 हजार 497, 26 अप्रैल को 9 हजार 360, 27 अप्रैल को 9 हजार 705 , 28 अप्रैल को 11 हजार 141,29 अप्रैल को 9 हजार 347 और 30 अप्रैल को 8 हजार 958 कोविड मरीजों को मेडिकल किट वितरित की गई हैं।             

मंत्री श्री सखलेचा ने जावद अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया

शीघ्र शुरू होगा कोरोना संक्रमितों का उपचार

विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने शनिवार को नीमच जिले के जावद सिविल हॉस्पिटल में कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए 75 बिस्तर की नई व्यवस्था का जायज़ा लिया। उन्होंने बताया कि एक-दो दिन में इस सेंटर पर मरीजो को भर्ती किया जाने लगेगा।

उल्लेखनीय है कि जावद सिविल अस्पताल का विगत दिनों भ्रमण कर श्री सखलेचा ने 10 ऑक्सीजन बेड, 65 जनरल बेड सहित स्टाफ एवं उपचार की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने आज अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं और संसाधनों का अवलोकन किया तथा सेंटर पर कार्य करने वाले पैरामेडिकल स्टाफ और डॉक्टर्स से संवाद किया। उन्होंने स्टाफ का हौसला भी बढ़ाया और कहा कि अस्पताल में संसाधनो, दवाइयों आदि की पर्याप्त उपलब्धता रहेगी।

मंत्री श्री सखलेचा ने नीमच जिले के ही सिगोली शासकीय चिकित्सालय में पहुँचकर चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने 10 ऑक्सीजन युक्त बेड तथा कोरोना संक्रमितो के उचित इलाज के लिये 20 बेड उपलब्ध कराने के निर्देश कलेक्टर को दिए है।

मंत्री सुश्री ठाकुर ने किया डायलिसिस सेंटर का शुभारंभ

पर्यटन, संस्कृति और आध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने महू रेडक्रॉस हॉस्पिटल में डॉयलिसिस सेंटर का शुभारंभ किया। यहाँ आयुष्मान कार्ड धारक मरीज को 250 रुपए में और अन्य मरीजों को 750 रुपए में डॉयलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। इस सेंटर का संचालन डॉ. अशोक नवल एवं पार्थ इंडिया के डायरेक्टर श्री नितिन अग्रवाल द्वारा किया जायेगा। सेंटर में एक साथ 4 बेड पर डॉयलिसिस करने की क्षमता है। इस अवसर पर महू विधानसभा के जन-प्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे। 

मंत्री सुश्री ठाकुर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम और उपचार की सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार सतत कार्यरत है। इस संकट की घड़ी को हम सब मिलकर दूर कर सकते हैं, इसमें आप सभी के सहयोग की आवश्यकता है। सुश्री ठाकुर ने बताया कि महू में प्लाज्मा बैंक बनाया जायेगा, जिससे कम दरों पर प्लाज्मा से उपचार की सुविधा मरीजों को उपलब्ध होंगी।

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा शासन के अधिकृत प्रवक्ता नामांकित

राज्य शासन द्वारा गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को राज्य शासन का अधिकृत प्रवक्ता नामांकित किया गया हैं। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा उक्ताशय का अधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया है।

कोरोना संक्रमण के विरुद्ध वैक्सीनेशन हमारी सुरक्षा ढाल - राज्य मंत्री श्री परमार

कोरोना संक्रमण के विरुद्ध वैक्सीनेशन हमारी सुरक्षा ढाल है। यह बात स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने शाजापुर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शुजालपुर वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के दौरान कही। मंत्री श्री परमार ने वैक्सीन लगाने वाली एएनएम कार्यकर्ता श्रीमती किरण और रुकैया बी की फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर के रूप में कार्य की सराहना की। उन्होंने स्वास्थ्य अमले का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि आपके समर्पण और नि:स्वार्थ भाव से की जा रही मानव जाति की सेवा हमारे लिए प्रेरणा है। कोरोना संकटकाल में मानव सेवा का इससे अच्छा उदाहरण नहीं हो सकता। इसे हमेशा याद रखा जाएगा। 

मंत्री श्री परमार ने सभी प्रदेशवासियों से अपील की है कि कोविड 19 संक्रमण से अपनी और अपनों की सुरक्षा के लिए वैक्सीन अवश्य लगवायें। इसी तरह हम सब मिलकर भारत को कोविड 19 मुक्त बनाएंगे। श्री परमार ने कोरोना से बचाव के लिए स्वदेशी वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिकों और विश्व के सबसे बड़े एवं सफल वैक्सीनेशन अभियान के लिये स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को बधाई एवं धन्यवाद दिया।

राज्य मंत्री श्री परमार की अनुकरणीय पहल के आने लगे सुखद परिणाम

'अपनों के लिए-अपना कोविड सेंटर' से स्वस्थ हुए अब तक 208 संक्रमित व्यक्ति

स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार की अनुकरणीय पहल, शाजापुर जिले में 'अपनों के लिए-अपना कोविड सेंटर' के सुखद परिणाम आने लगे हैं। श्री परमार के बेहतर प्रबंध और समाज के निःस्वार्थ सहयोग से संचालित इस सेंटर में भर्ती 327 मरीजों में से अब तक 208 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। स्वस्थ हुए सभी व्यक्तियों ने बताया कि उन्हें समय पर चाय-नाश्ता, भोजन और दवाइयाँ दी गईं। किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने सेंटर की व्यवस्थाओं और सुविधाओं के लिए प्रशासन और समाज को धन्यवाद दिया है। 

समाज के सहयोग से शासन द्वारा संचालित 150 बिस्तरों वाले 'अपनों के लिए-अपना कोविड सेंटर' में मरीजों के लिए सभी आवश्यक और बुनियादी आवश्यकताएँ जैसे बेड, कूलर, टीवी आदि के साथ ही नाश्ता, चाय, दोनों समय के भोजन की पूरी सुविधा है। गाँव के युवा कोरोना वॉरियर बन मरीजों की देखभाल में लगे है। 'अपनों के लिए-अपना कोविड सेंटर' को संचालित करने के लिए समाज के सभी वर्गों ने अपनी क्षमता और सेवाभाव अनुसार वस्तुएँ दान की हैं। पिछले दिनों ही शुजालपुर निवासी श्री अंकित चौधरी ने कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भेंट की। अंकित चौधरी वर्तमान में अपने परिवार सहित मुम्बई में रहते हैं। श्री परमार शुजालपुर में निवासरत उनके पिता श्री सतीश जी चौधरी से मिले और श्री अंकित से वीडियो कॉल पर योगदान के लिए सराहना कर धन्यवाद दिया। 

शाजापुर और आगर मालवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री परमार कोरोना संक्रमण के रोकथाम और प्रबंधन के लिए सतत और निरंतर कार्यरत हैं। फिर चाहे वो प्रशासन के साथ मिलकर कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज की बेहतर व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करानी हों या फिर समाज को एकजुट करके कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जन-जागरूकता अभियान संचालित करना हो। श्री परमार ने अपनी विधायक निधि से 50 लाख रुपए कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार, व्यवस्थाओं और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हाई प्रेशर मशीन के क्रय के लिए प्रशासन को उपलब्ध कराये हैं। इसके साथ ही वे स्वयं मध्यप्रदेश जन-अभियान परिषद और युवाओं के साथ मिलकर सभी आमजनों को मास्क लगाने, सैनिटाइजेशन करने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने और कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित करते हैं। प्रशासनिक अधिकारियों, जन-प्रतिनिधियों और समाज को कोरोना संक्रमण के खिलाफ एक मंच पर लाने का कार्य श्री परमार ने किया है। सभी के एकजुट प्रयासों के फलस्वरूप अब मध्यप्रदेश कोरोना संक्रमण मुक्त राज्य बनने की ओर अग्रसर हैं।

डॉ. मिश्रा ने जिला चिकित्सालय के कोविड वार्ड के मरीजों से हालचाल जाना 

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को दतिया के जिला चिकित्सालय का भ्रमण  किया। उन्होंने पीपीई किट पहनकर जिला चिकित्सालय के कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों से मिलकर उनका हालचाल जाना। डॉ. मिश्रा ने मरीजों से चर्चा करते हुए आश्वस्त किया कि सभी शीघ्र ही स्वस्थ होकर घर वापस चले जायेंगे। उन्होंने कहा कि चिकित्सक एवं नर्सेस द्वारा पूरी मेहनत एवं लगन से मरीजों का उपचार किया जा रहा है। डॉ. मिश्रा ने चिकित्सकों को मरीजों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर  भी साथ रहे।

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने दतिया नगर पालिका को सौंपे तीन टैंकर 

बीपीएल परिवारों को किया खाद्यान्न वितरित

 गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को दतिया की राजघाट कालोनी में नगर पालिका को पेयजल हेतु तीन पानी के टैंकर सौंपे। उन्होंने वार्ड क्रमांक-1 एवं 3 के गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले 30 हितग्राहियों 35 किलो खाद्य सामग्री के पैकेट भी वितरित किए।

 डॉ. मिश्रा ने कहा कि सरकार जनता के साथ खड़ी है। किसी को भी इन विषम परिस्थितियों में परेशान नहीं होने दिया जाएगा। गर्मी में पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए एक ओर जहाँ पानी के टैंकर नगरपालिका को सौंपे गए हैं, वहीं दूसरी ओर कोरोना की विपरीत परिस्थिति में गरीबों को राहत देने के लिए नि:शुल्क खाद्यान्न प्रदाय करने की व्यवस्था की गई है। सरकार हर कदम पर आप सबके साथ खड़ी है। सभी कोविड गाइड-लाइन का पालन सख्ती से करें। सावधानी बरतें और बहुत आवश्यक होने पर ही घर से निकले।

इस मौके पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री अनिल दुबे सहित जन-प्रतिनिधि उपस्थित रहे।