वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने श्री नन्दकुमार सिंह चौहान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया
भोपाल : मंगलवार, मार्च 2, 2021, 15:58 IST

वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने सांसद श्री नन्दकुमार सिंह चौहान के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। श्री देवड़ा ने विधानसभा में बजट प्रस्तुत करने के बाद सर्वप्रथम श्री चौहान को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि श्री चौहान लोकप्रिय सांसद थे और मुझे उनके साथ कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ, बड़े सहज एवं सरल नेता थे। उन्होंने ईश्वर से श्री चौहान की आत्मा की शांति और परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
श्री देवड़ा ने कहा कि वे सांसद और विधायक के रूप में काफी लोकप्रिय रहे और उन्होंने जनता के लिये सर्वोत्तम कार्य किये हैं। मैं उनको हृदय से श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ।
संतोष मिश्रा