राज्यपाल श्रीमती पटेल द्वारा प्रो. नीरजा गुप्ता साँची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन् विश्वविद्यालय की कुलपति नियुक्त
भोपाल : सोमवार, फरवरी 22, 2021, 19:45 IST

राज्यपाल एवं कुलाध्यक्ष श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने प्रो. नीरजा ए. गुप्ता को साँची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय, साँची का कुलपति नियुक्त किया है। प्रो. नीरजा गुप्ता वर्तमान में भारतीय विद्या भवन, शेठ आर.ए. कॉलेज आफ आर्टस एवं कॉमर्स, खानपुर, अहमदाबाद में प्रोफेसर एवं प्राचार्य है। कुलपति के रूप में प्रो. नीरजा ए. गुप्ता का कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से 4 वर्ष अथवा 70 वर्ष की आयु, जो भी पहले हो, के लिए होगा।
करूणा राजुरकर