अपर मुख्य सचिव ने किया जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया
भोपाल : शनिवार, फरवरी 20, 2021, 20:43 IST

अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री मलय श्रीवास्तव और प्रबंधक संचालक जल निगम मर्यादित श्री तेजस्वी नायक ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत निवाड़ी जिले में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निवाड़ी जिले में निवाड़ी-पृथ्वीपुर समूह योजना अंतर्गत का ग्राम नंदनवारा और रामपुरा में बन रहे इन्टेक वेल एवं वाटर ट्रीटमेन्ट प्लांट का निरीक्षण किया और जल निगम के अधिकारीयो तथा योजना के ठेकेदार को शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।
अपर मुख्य सचिव एवं प्रबंध संचालक द्वारा योजना में कार्य कर रही कम्पनी एल.एन.टी के कर्मचारियों एवं जल निगम अधिकारियों से चर्चा की और सभी कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। आधिकारियों ने ग्राम भीतरी और ग्राम बीजोर में भी योजना अन्तर्गत निर्मित हो रहें इन्टेक वेल एवं च्वाटर ट्रीटमेन्ट प्लाट का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम बीजोर में ग्रामवासियों से हो रहे जल प्रदाय के संबंध में चर्चा की एवं ठेकेदार को सूचारू रूप से प्रत्येक दिन जल प्रदाय करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मध्यप्रदेश जल निगम के अधिकारी एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
समर चौहान