राज्यमंत्री श्री यादव ने शासकीय आवास में किया गृह-प्रवेश
भोपाल : बुधवार, फरवरी 10, 2021, 13:42 IST
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्यमंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने बुधवार को उन्हें 74 बंगला क्षेत्र में आवंटित शासकीय आवास बी-17, में गृह-प्रवेश किया।
श्री यादव ने सपत्नीक एवं परिवारजनों के साथ प्रात: विधिवत पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र से आये जन-प्रतिनिधि सहित अधिकारियों तथा इष्टमित्रों ने उन्हें गृह-प्रवेश पर बधाई दी।
समर चौहान