लोकतंत्र का रक्षक होता है, मतदाता और मतदान
11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सिंह
भोपाल : सोमवार, जनवरी 25, 2021, 20:20 IST

राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने 11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कहा है कि भारत के लोकतंत्र की मजबूती में सबसे महत्वपूर्ण योगदान मतदाता और उसके मतदान प्रक्रिया में भाग लेना होता है। अगर नागरिकों का मतदाता परिचय-पत्र नहीं बना है तो वे लोकतंत्र में अपनी भूमिका नहीं निभा सकते हैं। मतदाता परिचय-पत्र बनवाना नागरिक का अधिकार है और मतदान की प्रकिया में भाग लेना देश के प्रति कृतज्ञता को दर्शाता है। 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का राज्य स्तरीय समारोह सोमवार को मिंटो हॉल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में स्टेट आईकॉन श्री राजीव वर्मा और सुश्री देशना जैन भी उपस्थित रही। श्री बी.पी. सिंह ने इस दौरान उपस्थितों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ भी दिलाई।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्रीमती वीरा राणा ने कहा कि कोरोना काल में प्रदेश में उपचुनावों में मतदाता ने जो उत्साह दिखाया है उससे देश का लोकतंत्र और सशक्त हुआ है। विधानसभा और लोकसभा की तुलना में विधानसभा उप चुनाव में कोरोना संक्रमण के बावजूद लगभग 4 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ। उपचुनावों में 80 साल या उससे अधिक उम्र के और दिव्यांग तथा कोरोना पॉजिटिव कुल 37 हजार मतदाताओं ने घर से ही मतदान प्रक्रिया में भाग लिया। श्रीमती राणा ने बताया कि इस वर्ष प्रदेश में मतदाता सूची में 1.6 प्रतिशत नए मतदाता जुड़े हैं।
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अरूण कुमार तोमर ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का वाचन किया। जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर भोपाल श्री अविनाश लवानिया ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने जिले में मतदाता परिचय-पत्र बनाए जाने संबंधी जानकारी दी।
मुख्य अतिथि श्री बी.पी. सिंह ने 10 नए युवा मतदाताओं को मतदाता परिचय-पत्र प्रदान किए। साथ ही निर्वाचन में विशिष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अरूण कुमार तोमर, संयुक्त निर्वाचन अधिकारी श्री धरणेन्द्र कुमार जैन, श्री मोहित बुंदस, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रमोद शुक्ला आदि को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से प्रशस्ति-पत्र भी दिए गए।
कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर की ओर से एसडीएम हुजूर श्री क्षितिज शर्मा, तहसीलदार श्री चंद्रशेखर, बीएलओ शिक्षक श्री सुनील विश्वकर्मा, श्री अजित सिंह और श्री विनोद मेहरा को भी विशेष कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
अरूण राठौर