मुख्यमंत्री श्री चौहान, गृह मंत्री के निवास पर मकर संक्रांति कार्यक्रम में शामिल हुए
भोपाल : सोमवार, जनवरी 18, 2021, 13:59 IST
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि और विधायी कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र के निवास पर मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने डॉ. मिश्र को शुभकामनाएँ दीं। इसके पहले गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का स्वागत किया। इस अवसर पर मंत्रि-परिषद के अनेक सदस्य उपस्थित थे।
अशोक मनवानी