उद्यानिकी विभाग ने बनाया किसानों की आय दो गुनी करने का रोड मैप - राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह
भोपाल : रविवार, जनवरी 17, 2021, 20:42 IST

उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) एवं नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि किसानों की आय को दो गुना करने का उद्यानिकी विभाग ने रोड मैप बनाया है । राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने रविवार को ग्वालियर जिले के बैहट गांव में किसानों को संबोधित करते हुए उक्त बात कही।
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने मुरार जनपद पंचायत के ग्राम बेहट, मढ़ा व दंगियापुरा सहित अन्य ग्रामों की चौपाल पर बैठकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा ग्रामीणों द्वारा बताईं गईं समस्याओं का समाधान समयबद्ध कार्यक्रम के तहत कराया जाएगा।
श्री कुशवाह ने इस अवसर पर किसानों को सलाह दी कि अपनी आय बढ़ाने के लिए उद्यानिकी फसलों के उत्पादन से भी जुड़ें। इसके साथ ही खाद्य प्रसंस्करण भी अपनाएं। राज्य सरकार उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण के लिए अनुदान देती है। श्री कुशवाह ने कहा कि पारंपरिक फसलों के साथ आधुनिक कृषि तकनीक और उद्यानिकी के क्षेत्र में किसानों को आगे आना होगा। उद्यानिकी फसलों जैसी नगदी फसलों को भी अपनाना होगा।
महेश दुबे