पर्यावरण मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग का दौरा कार्यक्रम
भोपाल : शुक्रवार, जनवरी 15, 2021, 18:32 IST

पर्यावरण, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग 16 जनवरी को मोरैना में ग्राम आगर, खेरखेड़ी, बोरखेड़ी, रूपारेल, हतुनिया, मोलाखेड़ी, मोरड़ी, बोरखेड़ी घाटा, परासली घाटा, बकाना बड़ा और बकाना छोटा में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। श्री डंग इस दौरान कुछ योजनाओं के भूमि-पूजन कार्यक्रम में भाग लेने के साथ ग्रामीणों और किसानों से रू-ब-रू भी होंगे।
सुनीता दुबे