पर्यावरण मंत्री श्री डंग शासकीय आवास में रहने पहुँचे
भोपाल : शनिवार, जनवरी 2, 2021, 14:33 IST

पर्यावरण, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग शासकीय आवास बी-8 सिविल लाइन्स भोपाल में रहने पहुँच गये हैं। उनके निवास के दूरभाष क्रमांक 0755-2660650, 0755-2660554 हैं। श्री डंग के मंत्रालय वी.बी. II स्थित कक्ष क्रमांक बी-216 का टेलीफोन नं. 0755-2708044 है।
सुनीता दुबे