विभिन्न गाँवों में किसानों से रूबरू हुए पर्यावरण मंत्री श्री डंग
भोपाल : शनिवार, जनवरी 2, 2021, 18:16 IST

पर्यावरण, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग 3 जनवरी को मंदसौर जिले के ग्राम हानडी, सुरखेड़ा, साखतली, आक्या, रावटी, रावटा, कोचरियाखेड़ी, दम्माखेड़ी और सीतामऊ अरगढ़ा में ग्रामीणों से रूबरू होंगे।
श्री डंग इन दिनों मंदसौर जिले के विभिन्न गाँवों का दौरा कर कृषकों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कर रहे हैं। श्री डंग ने पिछले 2 दिनों में ग्राम बोरखेड़ी जागीर, लखुपिपलिया, खेड़ा, खेड़ी, अरनिया गोड, गुराड़िया गोड, कराड़िया, धाकड़ पिपलिया, निपानिया आदि गाँव का दौरा कर कृषकों से चर्चा की।
सुनीता दुबे