सहकारिता मंत्री का दौरा कार्यक्रम
भोपाल : मंगलवार, दिसम्बर 29, 2020, 19:34 IST

सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया 1 जनवरी से 5 जनवरी तक ग्वालियर व भिण्ड जिले के दौरे पर रहेंगे। मंत्री डॉ. भदौरिया एक जनवरी को सुबह 9 बजे भोपाल से ग्वालियर के लिये प्रस्थान करेंगे। दोपहर बाद 2 बजे ग्वालियर में सर्किट हाउस पहुँचेंगे। यहां से सायं 4 बजे भिण्ड के लिये प्रस्थान करेंगे और रात्रि विश्राम भिण्ड में करेंगे।
मंत्री डॉ. भदौरिया 2 जनवरी को सुबह 10 बजे भिण्ड जिले की ग्राम पंचायत खड़ेरी, दोपहर 12 बजे ग्राम खड़ीत, दोपहर बाद 1:30 बजे ग्राम शुक्लपुरा, दोपहर बाद 3 बजे ग्राम मोंधना तथा सायं 4 बजे ग्राम कनैरा में विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों के भूमि-पूजन, लोकार्पण व जनसम्पर्क कार्यक्रमों में भाग लेंगे। मंत्री डॉ. भदौरिया 3 जनवरी को सुबह 10 बजे ग्राम पंचायत रमा, दोपहर 12:30 बजे ग्राम चिलोंगा, दोपहर बाद 2 बजे ग्राम पंचायत बिजौरा और सायं 4 बजे ग्राम पंचायत कोषण में विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन, लोकार्पण व जनसम्पर्क कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
मंत्री डॉ. भदौरिया 4 जनवरी को सुबह 10 बजे ग्राम पंचायत भदाकुर, दोपहर 12 बजे ग्राम पंचायत नाहरा, दोपहर बाद 2 बजे ग्राम पंचायत भुवनपुरा तथा सायं 4 बजे ग्राम पंचायत विण्डवा में विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन, लोकार्पण तथा जनसम्पर्क कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसी तरह 5 जनवरी को सुबह 10 बजे ग्राम पंचायत पुर, दोपहर 12 बजे ग्राम पंचायत लावन, दोपहर बाद 2:30 बजे नायब तथा सायं 4 बजे ग्राम पंचायत रैपुरा में विभिन्न विकास कार्यों के भूमि पूजन, लोकार्पण एवं जनसम्पर्क कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके बाद मंत्री डॉ. भदौरिया सायं 5:30 बजे भिण्ड से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।
श्रवण कुमार सिंह