गरीब एवं असहाय को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने चौपाल पर चलेगी सरकार - ऊर्जा मंत्री श्री तोमर
जन समस्याओं के निराकरण हेतु शिविर आयोजित
भोपाल : शनिवार, दिसम्बर 26, 2020, 20:45 IST

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन तब तक होता रहेगा जब तक सभी गरीबों को लाभ नहीं मिल जाता। पात्र हितग्राही के घर-घर जाकर एवं चौपाल लगाकर प्रदेश सरकार की जनहितैशी योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा। कोई भी गरीब बिना राशन के न रहे प्रदेश सरकार की यही मंशा है। शिविर के माध्यम से आम जनो की समस्याओ का निराकरण आसानी से हो सके, इसीलिए प्रत्येक क्षेत्र में शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
ग्वालियर में चम्बल कॉलोनी मोतीझील वार्ड-5 में लगाये गए जनसमस्या निवारण शिविर में ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि गरीबों एवं असहाय लोगों के लिए काम करना सबसे बडा पुण्य का काम है। उन्होने कहा कि आपका सेवक आपकी सेवा हमेशा करता रहेगा। इसी प्रकार के शिविर अन्य क्षेत्रों में भी निरंतर लगाये जायेगें। इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
शिविर में लगभग 4500 आवेदन आये। इन समस्याओं को मंत्री श्री तोमर ने गंभीरता से सुना और उनमें से कुछ समस्याओं का निदान तुरंत किया तथा कुछ सबंधित विभाग के अधिकारी को भेज कर जल्द ही आम जनों को लाभ दिलाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। शिविर में बिजली बिल से संबंधित सबसे ज्यादा समस्या आई, उन समस्याओं के निराकरण के लिए ऊर्जा मंत्री ने विद्युत विभाग के सभी अधिकारियों को बुलाकर मौके पर ही समस्याओं का निराकरण करवाकर हितग्राही को संतुष्ट कर घर भेजा।
दो घंटे में मिला कल्याणी पेंशन का प्रमाण पत्र, खुशी-खुशी घर लोटी मुन्नी बाई
शिवशक्ति नगर निवासी श्रीमती मुन्नी बाई प्रजापति ने बताया कि उनको पिछले 23 वर्ष से विधवा पेंशन नही मिल रही थी। शिविर के माध्यम से 2 घंटे में पेंशन मिलने पर मुन्नीबाई प्रजापति ने मंत्री श्री तोमर का धन्यवाद देते हुए कहा कि मैने विधवा पेंशन के लिए कई बार प्रयास किया परंतु कोई न कोई कमी बताकर मेरी पेंशन रूक जाती थी। परंतु इस शिविर में आने से मुझे पेंशन मिलने जा रही है। इसी प्रकार श्रीमती रफीकन बानो और शांति देवी को भी पिछले पांच वर्ष से पेंशन नही मिल रही थी। शिविर में आने से उनकी समस्या का भी निदान हो सका।
राजेश पाण्डेय/मधु सोलापुरकर