मुख्यमंत्री श्री चौहान 20 दिसंबर को नसरुल्लागंज के ग्राम भिलाई में वनाधिकार पट्टों का वितरण करेंगे
भोपाल : शनिवार, दिसम्बर 19, 2020, 21:28 IST

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिले के नसरुल्लागंज के ग्राम भिलाई में 20 दिसंबर को वनाधिकार पट्टों का वितरण करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री चौहान दोपहर 12:30 बजे ग्राम भिलाई पहुंचेंगे तथा कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में 1216 जनजाति भाई बहनों को वनाधिकार पट्टों का वितरण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान इस अवसर पर नवनिर्मित कॉलेज भवन का कार्यक्रम स्थल से ही लोकार्पण करेंगे तथा जनसभा को संबोधित भी करेंगे।
पंकज मित्तल