योजनाओं के लक्ष्यों की समय-सीमा में पूर्ति करें-राज्य मंत्री श्री कुशवाह
भोपाल : बुधवार, दिसम्बर 2, 2020, 19:20 IST
उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण (स्वतंत्र प्रभार) एवं नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोडमेप के लिये विभाग को विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों में जो लक्ष्य प्राप्त हुए हैं, उनकी पूर्ति समय-सीमा में की जाये। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को टीम भावना के साथ कार्य करने के लिये कहा। राज्य मंत्री श्री कुशवाह आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अंतर्गत बुधवार को मंत्रालय में विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे।
राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि उद्यानिकी फसलों के उत्पादन से जुड़े किसानों के लिये संचालित योजनाओं का लाभ किसानों को समय पर मिलना सुनिश्चित हो। प्रमुख सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
महेश दुबे