स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी एक दिवसीय रायसेन प्रवास पर
भोपाल : बुधवार, दिसम्बर 2, 2020, 19:03 IST

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी 3 दिसम्बर को एक दिवसीय रायसेन प्रवास पर रहेंगे। मंत्री डॉ. चौधरी सुबह 10 बजे भोपाल से रवाना होंगे 11 बजे रायसेन पहुँचेंगे और रायसेन में शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में प्रतिष्ठा गजरथ महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ में शामिल होंगे। दोपहर 12.30 बजे मंत्री डॉ. चौधरी रायसेन कलेक्टर कार्यालय में व्ही.सी. के माध्यम से मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा हितग्राहियों के खातों में राशि अंतरण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। दोपहर बाद रायसेन में संस्कार मंदिर कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद खंडेरा वाली माता मंदिर जायेंगे और वहाँ दर्शन एवं पूजन करेंगे। इसी दिन शाम को मंत्री डॉ. चौधरी भोपाल वापस आयेंगे।
महेश दुबे