पीटीआरआई में अनुसचिवीय बल की आंतरिक परीक्षा 24 नवम्बर को
भोपाल : सोमवार, नवम्बर 23, 2020, 20:36 IST

पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान (पीटीआरआई) में चतुर्थ सूबेदार-अ, सहायक उप निरीक्षक-अ बुनियादी प्रशिक्षण वर्ष 2020 बैच की आंतरिक परीक्षा का आयोजन 24 नवम्बर को किया गया है। अतिरिक्त महानिदेशक पीटीआरआई श्री डी.सी. सागर ने बताया है कि परीक्षा का आयोजन कोविड-19 संबंधी समस्त गाइडलाइन का पालन करते हुए किया जा रहा है।
एडीजी श्री सागर ने बताया है कि अनुसचिवीय संवर्ग के 56 अभ्यर्थियों की परीक्षा प्रात: 10 बजे से आयोजित की गई है। परीक्षा दो पारियों में आयोजित होगी। प्रथम पारी में 10 से 12 बजे एवं द्वितीय पारी में दोपहर 2 से 4 बजे परीक्षा होगी। परीक्षा केन्द्र पीटीआरआई, पुलिस मुख्यालय, भोपाल रहेगा। परीक्षा केन्द्र में कोविड-19 से बचाव के समस्त निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराया जायेगा। श्री सागर ने बताया कि परीक्षा हॉल में परीक्षार्थियों के लिये बैठक के लिये शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उ.मा.वि., बरखेड़ा, भेल द्वारा फर्नीचर की व्यवस्था कराई जाकर उत्कृष्ट कार्य किया गया है।
अलूने