सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया वैचारिक संगोष्ठी में शामिल होंगे
भोपाल : गुरूवार, नवम्बर 19, 2020, 20:59 IST

अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के समापन के अवसर पर मध्यप्रदेश राज्य सहकारी बैंक द्वारा 20 नवम्बर, 2020 को अपरान्ह एक बजे समन्वय भवन, भोपाल में 'सहकारिता के माध्यम से वित्तीय समावेशन, डिजिटलीकरण एवं सोशल मीडिया'' विषय पर वैचारिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया, प्रमुख सचिव, सहकारिता श्री उमाकांत उमराव तथा आयुक्त, सहकारिता एवं पंजीयक, सहकारी संस्थाएँ श्री महेश अग्रवाल संगोष्ठी में विशेष रूप से शामिल होंगे।
कार्यक्रम में प्रदेश के सहकारिता विभाग एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों के अधिकारियों को वेबलिंक के माध्यम से सम्मिलित किया जायेगा। संगोष्ठी में भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारी एवं नाबार्ड क्षेत्रीय कार्यालय के महाप्रबंधक को भी आमंत्रित किया गया है, ताकि प्राप्त विचारों के आधार पर भविष्य में बेहतर व्यवसाय के लिये कार्यवाही/रूपरेखा तैयार की जा सके।
श्रवण कुमार सिंह