केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री श्री जावड़ेकर से श्रम मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह ने की सौजन्य भेंट
हीरा खदान को पुन: चालू करने का रखा प्रस्ताव
भोपाल : शुक्रवार, फरवरी 5, 2021, 20:18 IST
केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर से आज नई दिल्ली में श्रम एवं खनिज संसाधन मंत्री श्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह एवं खजुराहो सांसद श्री व्ही.डी. शर्मा ने सौजन्य भेंट की। भेंट में श्री सिंह और श्री शर्मा ने पन्ना विधानसभा एवं खजुराहो लोकसभा क्षेत्र स्थित एशिया की एकमात्र हीरा खदान को पुन: चालू कराने के लिये आग्रह किया। लीज अवधि समाप्त होने के कारण वर्तमान में यह खदान बंद है।
भेंट के दौरान राष्ट्रीय वन प्राणी बोर्ड से अनुशंसा एवं अनुमोदन कराकर पन्ना टाईगर रिजर्व के अंतर्गत गंगऊ अभयारण्य में राष्ट्रीय खनिज विकास निगम की हीरा खदान की लीज अवधि 20 वर्ष के लिये बढ़ायी जाने का आग्रह किया। गंगऊ अभयारण्य के अंतर्गत स्थानीय लोगों की बहु-प्रतीक्षित मांग अनुरूप एन.एच.75 हरसा मोड़ से सलैया मोड़ तक मार्ग के निर्माण एवं उसका उपयोग करने देने के लिये वन्य-प्राणी अनुमति प्रदान करने का भी अनुरोध किया गया।
केन्द्रीय मंत्री श्री जावड़ेकर ने हीरा खदान की अवधि बढ़ाये जाने एवं हरसा मोड़ से सलैया मोड़ तक मार्ग निर्माण की अनुमति प्रदान करने का आश्वासन दिया।
के.के. जोशी