क्रमांक 3101/स्थापना/17 |
रतलाम : 06.12.2017 |
विज्ञप्ति (जिला लोक सेवा प्रबंधक रतलाम के पद पर संविदा आधार पर नियुक्ति) |
जिलों में लोक सेवा प्रबंधक के पदों की पूर्ति हेतु मध्यप्रदेश शासन लोक सेवा प्रबंधन विभाग मंत्रालय भोपाल के ज्ञापन क्रमांक/एफ 6-1/2017/लो.से.प्र./61 दिनांक 14.09.2017 के अनुक्रम में राज्य लोक सेवा अभिकरण भोपाल द्वारा विज्ञप्ति जारी कर एम.पी. ऑनलाइन के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई।
कार्यपालन संचालक राज्य लोक सेवा अभिकरण भोपाल के पत्र क्रमांक/रा.लो.से.अ./2017/915 दिनांक 16.11.2017 के संलग्न एम.पी. ऑनलाइन द्वारा दिनांक 15 नवम्बर 2017 को जारी 100 अभ्यर्थियों की वरीयता सूची प्राप्त हुई है, जिसमें से जिला लोक सेवा प्रबंधक रतलाम के 01 रिक्त पद पर नियुक्ति हेतु अभ्यर्थियों का साक्षात्कार उपरांत अंतिम रूप से चयन किया जाना है।
इस हेतु राज्य लोक सेवा अभिकरण भोपाल द्वारा जारी वरीयता सूची में दर्शित 100 अभ्यर्थियों का दिनांक 11 एवं 12.12.2017 को प्रातः 11.00 बजे से कार्य समाप्ति तक दस्तावेजों का सत्यापन एवं साक्षात्कार कलेक्टर कार्यालय जिला-रतलाम के सभाकक्ष में रखा गया है।
अतः राज्य लोक सेवा अभिकरण भोपाल द्वारा जारी वरीयता सूची में दर्शित सभी 100 अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे जिला रतलाम में लोक सेवा प्रबंधक के पद पर अपनी सेवाएं देने के इच्छुक हों तो नियत दिनांक एवं समय पर अपने आवेदन पत्र एवं हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा की अंकसूची, हायर सेकेण्ड्री परीक्षा (10+2) की अंकसूची, पद हेतु निर्धारित न्यूनतम योग्यता के समस्त प्रमाण-पत्र (जो अभ्यर्थी पर लागू हों), मध्यप्रदेश के मूल निवासी प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति का सेट तथा मूल दस्तावेजों सहित अपने पासपोर्ट साईज के दो फोटो एवं राज्य लोक सेवा अभिकरण भोपाल द्वारा आयोजित ऑनलाइन परीक्षा परिणाम की प्रति के साथ साक्षात्कार समिति के समक्ष उपस्थित होवें।
निर्धारित नियत दिनांक को समय पर उपस्थित नहीं होने की स्थिति में अनुपस्थित अभ्यर्थियों की किसी प्रकार की कोई आपत्ति/दावा स्वीकार नहीं किया जावेगा, चाहे वह वरीयता सूची में किसी भी क्रम/स्थान पर हो।
कलेक्टर, जिला-रतलाम |